/financial-express-hindi/media/post_banners/wlO8nL0eBGJXSzf6FyiS.jpg)
Donald Trump Stormy Daniels case: मंगलवार को डोनाल्ड ट्रंप ने एक मामले से जुड़े संबंधित अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और एक आपराधिक प्रतिवादी के रूप में कोर्ट में पेश हुए
Donald Trump Stormy Daniels case: डोनाल्ड ट्रंप को लेकर खड़े हुए एक और विवाद ने अमेरिका के राजनीतिक परिदृश्य को झकझोर कर रख दिया है. अमेरिका में इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पर कोर्ट में आरोप-प्रत्यारोप चल रहा है. मंगलवार को डोनाल्ड ट्रंप ने एक मामले से जुड़े संबंधित अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और एक आपराधिक प्रतिवादी के रूप में कोर्ट में पेश हुए. यह मामला साल 2016 का है जब वह एक अमेरिकी पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को पैसे देने से जुड़ा हुआ है. इसको लेकर अमेरिका के न्यूयॉर्क ग्रैंड जूरी द्वारा उनपर अभियोग लगाया गया था. अमेरिकी पोर्न स्टार ने दावा किया था कि ट्रंप ने उनके साथ यौन संबंध थे और चुनाव के दौरान चुप होने के लिए उन्हें पैसे दिए गए थे. आइये जानते हैं अमेरिका ने कोर्ट में चल रही सुनवाई की पांच बड़ी बातें.
हश-मनी केश
हश-मनी पेमेंट का मामला 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ा है. ट्रंप पर 34 आरोप लगाए गए हैं, जिसमें गुंडागर्दी भी शामिल है. प्रोसिक्यूटर्स के अनुसार, ट्रंप ने 2016 में ऐसी सूचनाओं को दबाकर राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की, जो चुनावी अभियान के दौरान उनकी छवि को खराब कर सकती थीं.
कोर्ट रूम में ट्रंप
ट्रंप को थोड़ी देर के लिए डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के कार्यालय के बाहर देखा गया था, जहां उन्होंने अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. अदालत के अंदर ट्रंप अपने वकीलों के साथ बचाव पक्ष की मेज पर बैठे थे. पूरी कोर्ट की कार्यवाही के दौरान वह शांत दिखे. अदालत में बोलते हुए उन्होंने न्यायाधीश से कहा कि वह दोषी नहीं है. ट्रंप के वकील टॉड ब्लैंच ने कहा, "ट्रंप काफी परेशान हैं और उनका मानना है कि कोर्ट रूम में अन्याय हो रहा है."
कोर्ट की चेतावनी
न्यायाधीश ने गैग आर्डर नहीं दिया, हालांकि ट्रंप को ऐसी कोई भी भड़काऊ टिप्पणी करने से बचने की चेतावनी दी गई, जिससे देश में अशांति पैदा हो सकती है. अमेरिकी कानून के अनुसार, ट्रम्प को 34 आपराधिक आरोपों में से किसी एक के लिए दोषी ठहराए जाने पर अधिकतम चार साल की जेल हो सकती है.
ट्रंप ने अपने ऊपर लगे आरोपों की निंदा की
ट्रंप ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले एक पोर्न स्टार को चुपके से पैसे देने के मामले में अपने खिलाफ लगे आपराधिक आरोपों की निंदा करते हुए कहा कि अमेरिका अब एक 'विफल राष्ट्र' बन गया है, जहां 'कट्टरपंथी वामपंथी' कानून का इस्तेमाल कर चुनावों में हस्तक्षेप करना चाहते हैं. रिपब्लिकन राष्ट्रपति के रूप में उन्होंने जनवरी 2021 तक चार साल तक देश पर शासन किया. अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए, ट्रंप ने कहा कि मैंने जो एकमात्र अपराध किया है, वह हमारे देश को उन लोगों से निडरता से बचाना है जो इसे नष्ट करना चाहते हैं.
ट्रंप के आरोप पर अमेरिकी सांसद दो धड़ों में बंटा
रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स एक दूसरे पर कीचड़ उछालना शुरू कर दिए हैं. डोनाल्ड ट्रंप के इस अपमान ने राजनीतिक विभाजन को चौड़ा कर दिया है. एक ओर, रिपब्लिकन सांसदों ने ट्रंप के पीछे लामबंद होकर आरोप लगाया कि यह मात्र "राजनीतिक अभियोजन" नहीं हैं, दूसरी ओर डेमोक्रेट्स ने स्पष्ट रूप से कहा कि उन पर मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं.