/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/07/uae-golden-visa-ai-image-2025-07-07-16-40-48.jpg)
UAE Golden Visa इन श्रेणियों को मिलेगा, क्रिप्टो निवेशकों को नहीं, अफवाहों पर सरकारी एजेंसियों ने फैलाई लगाई रोक. (AI Image)
UAE Dubai Golden Visa : डिजिटल करेंसी में निवेश करने वाले लोग संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की गोल्डन वीजा के लिए एलिजिबल नहीं हैं. यानी ऐसे लोगों को दुबई के लिए गोल्डन वीजा (Dubai Golden Visa) नहीं मिलेगा. अमीरात समाचार एजेंसी - WAM की रिपोर्ट के अनुसार यूएई की तीन अहम सरकारी संस्थाओं - आईसीपी (Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs and Port Security), एससीए (Securities and Commodities Authority), और वारा (Virtual Assets Regulatory Authority) - ने एक साझा बयान जारी करके उन खबरों को खारिज किया है जो कुछ डिजिटल प्लेटफार्म, सोशल मीडिया और अन्य पर फैल रही थीं कि डिजिटल करेंसी में निवेश करने से यूएई का गोल्डन वीजा मिल सकता है.
यूएई की सरकारी संस्था आईसीपी (ICP) ने साफ किया है कि गोल्डन वीजा सिर्फ तय और आधिकारिक नियमों के आधार पर ही दिया जाता है, जिसमें डिजिटल करेंसी निवेशक शामिल नहीं हैं. गोल्डन वीजा के लिए एलिजिबल लोगों में रियल एस्टेट निवेशक, उद्यमी (entrepreneurs), विशेष प्रतिभा वाले लोग, वैज्ञानिक और विशेषज्ञ, होनहार छात्र और ग्रेजुएट्स, जरूरतमंदों की मदद करने, इंसानियत के लिए काम करने वाले लोग, और फ्रंटलाइन वर्कर (जैसे डॉक्टर, नर्स आदि) शामिल हैं. एससीए (SCA) ने कहा कि वह यूएई के फाइनेंशियल सेक्टर और सिक्योरिटी सर्विसे को अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार ही नियंत्रित करने के लिए प्रतिबद्ध है.
यूएई की इन सरकारी संस्थाओं ने आगे कहा कि उसके सारे नियम और प्रक्रियाएं पारदर्शिता, भरोसे और निवेशकों के विश्वास को बढ़ाने के लिए बनाए गए हैं ताकि देश और विदेश दोनों जगह से अच्छा निवेश आ सके और यूएई में एक मजबूत और स्थायी निवेश माहौल बन सके. इसके अलावा इन अथॉरिटीज ने यह भी साफ किया कि डिजिटल करेंसी में निवेश पर कुछ अलग तरह की पाबंदियां लागू हैं, जिनका गोल्डन वीजा से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने लोगों को सलाह दी कि सही और भरोसेमंद सरकारी स्रोतों से ही जानकारी लें, ताकि गलतफहमी और धोखाधड़ी से बचा जा सके. इसी तरह, दुबई की वर्चुअल एसेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (VARA) ने भी साफ कर दिया है कि वर्चुअल एसेट यानी क्रिप्टो जैसे डिजिटल निवेश करने वालों को गोल्डन वीजा देने की कोई बात सही नहीं है.
VARA ने निवेशकों और आम लोगों को सख्त सलाह दी है कि वर्चुअल एसेट्स से जुड़ी सेवाओं और निवेश के लिए केवल उन्हीं कंपनियों या संस्थाओं से संपर्क करें जो अधिकृत और लाइसेंसशुदा हों.
VARA ने भरोसा दिलाया कि वह निवेशकों की सुरक्षा के लिए हायर सिक्योरिटी स्टैंडर्ड का पालन करती है और UAE की दूसरी सरकारी एजेंसियों और कानून प्रवर्तन संस्थाओं (जैसे पुलिस, वित्तीय नियामक आदि) के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करती है कि डिजिटल निवेश का माहौल सुरक्षित और पारदर्शी रहे.
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो कंपनियां VARA से लाइसेंस प्राप्त हैं, उन्हें दुबई सरकार और संबंधित फेडरल एजेंसियों द्वारा तय किए गए वीजा नियमों का सख्ती से पालन करना होगा. अंत में यह बताया गया कि “TON” नाम की कंपनी VARA द्वारा न तो लाइसेंस प्राप्त है और न ही उसके कंट्रोल में है.
तीनों संस्थाओं ने लोगों और निवेशकों से सावधानी बरतने और सही जानकारी के लिए केवल आधिकारिक सरकारी वेबसाइट्स और मान्य संचार माध्यमों पर भरोसा करने की अपील की है, और बिना कन्फर्म किए गए ऑनलाइन विज्ञापनों या ऑफर्स से दूर रहने की सलाह दी है.
(Article : Sunil Dhawan)