scorecardresearch

Elon Musk ने फिर दिया Twitter को खरीदने का ऑफर, 54.20 डॉलर प्रति शेयर पर डील करने को तैयार

Elon Musk Twitter Deal News: एलन मस्‍क ने ट्विटर के अधिग्रहण के लिए एक बार फिर पुराने ऑफर यानी 44 अरब डॉलर का प्रस्‍ताव रखा है.

Elon Musk Twitter Deal News: एलन मस्‍क ने ट्विटर के अधिग्रहण के लिए एक बार फिर पुराने ऑफर यानी 44 अरब डॉलर का प्रस्‍ताव रखा है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Elon Musk ने फिर दिया Twitter को खरीदने का ऑफर, 54.20 डॉलर प्रति शेयर पर डील करने को तैयार

Elon Musk News: सबसे अमीर कारोबारी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने एक बार फिर ट्विटर को खरीदना चाहते हैं.

Elon Musk Twitter Deal: दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने एक बार फिर ट्विटर को खरीदना चाहते हैं. उन्‍होंने ट्विटर (Twitter Deal) के अधिग्रहण के लिए एक बार फिर पुराने ऑफर यानी 44 अरब डॉलर का प्रस्‍ताव रखा है. वहीं उन्‍होंने ट्विटर खरीद को लेकर कानूनी लड़ाई खत्‍म करने की भी बात कही है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि मस्‍क ने 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से ट्विटर को खरीदने का ऑफर दिया है. इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली.

ट्विटर के शेयरों में 23 फीसदी उछाल

मस्क के ताजा प्रस्ताव को बाद टेक कंपनी ट्विटर के शेयर के दाम न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में 23 फीसदी की जोरदार तेजी के बाद 52 डॉलर पर पहुंच गए. बता दें कि इसके पहले मस्क महीनों से ट्विटर को खरीदने के सौदे से पीछे हटने की कोशिश कर रहे थे. मस्क ने ट्विटर पर जानकारी छुपाने का आरोप लगाया था. मस्क ने कहा था कि ट्विटर ने उनसे यूजर बेस और फर्जी खातों से जुड़े आंकड़े छुपाए.

Advertisment

हाल ही में टेस्ला के सीईओ मस्क ने कहा था कि ट्विटर का व्हिसल ब्लोअर डील को तोड़ने का बड़ा कारण है. मस्क ने कहा कि ट्विटर का एक पूर्व कर्मचारी जो व्हिसल ब्लोअर बन गया था, उसे लाखों डॉलर का भुगतान किया था. यह एक बड़ा कारण था, जिसके चलते मस्क ने ट्विटर को खरीदने की 44 अरब डॉलर की डील को रद्द कर दिया.

मस्क ने रखी मुकदमा रोकने की शर्त

मस्क द्वारा अमेरिकी शेयर बाजार नियामक को दी गई जानकारी के बाद ट्विटर ने पुष्टि की कि उसे एलन मस्क का लेटर मिला है. इसमें उन्होंने 54.20 डॉलर प्रति शेयर के भाव से ट्विटर को खरीदने का ऑफर दिया है. मस्क ने लेटर में कुछ शर्तों का भी जिक्र किया है. इन शर्तों में उनके खिलाफ कोर्ट में मुकदमे में कार्रवाई रोकने की शर्त शामिल है.

ट्विटर ने मांगा था आदेश

मालूम हो कि इससे पहले ट्विटर ने टेस्ला के सीईओ को 54.20 अमेरिकी डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से सौदा पूरा करने का निर्देश देने का आदेश मांगा था. हालांकि मस्क ने अपनी डील को रद्द करने और अपने खिलाफ मुकदमे को खारिज करने की मांग की थी.

Elon Musk Twitter