/financial-express-hindi/media/post_banners/uYvsnw1iJCCgJj6omSAm.jpg)
Elon Musk wants the public to decide if he should continue as Twitter CEO or not. (Photo Credits- Reuters)
Elon Musk Announcement for Blue Tick: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर खरीदे जाने के बाद कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं. इसी क्रम में एक बदलाव 'ब्लू टिक' सब्सक्रिप्शन के लिए भुगतान को लेकर है. ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने 'ब्लू टिक' के लिए कीमत का एलान किया है. अगर आप भी ट्विटर पर 'ब्लू टिक' चाहते हैं तो इसके बदले हर महीने 8 डॉलर (करीब 660 रुपये) प्रति माह देना होगा. हालांकि उनके इस फैसले से यूजर्स में नाराजगी है.
‘ब्लू टिक’ अब फ्री नहीं
ट्विटर पर वेरिफिकेशन के बाद जारी किए जाने वाले बैज ‘ब्लू टिक’ अब फ्री नहीं होगा. इसके लिए यूजर्स को अब महीने 8 डॉलर चार्ज देना होगा. बता दें कि दुनिया के सबसे अमीर शख्स मस्क ने लंबे विवाद के बाद 27 अक्टूबर को 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण पूरा किया था. उन्होंने कमान संभालते ही कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पराग अग्रवाल और कानूनी मामलों और नीति प्रमुख विजया गड्डे समेत 4 टॉप अधिकारियों को भी निकाल दिया था.
फर्जी अकाउंट की पहचान करने में जरूरी
मस्क ने ट्वीट किया कि लोगों को शक्ति! प्रति माह 8 डॉलर के लिए ब्लू टिक. उन्होंने यह घोषणा करते कहा कि इससे यूजर्स को जवाब देने और खोज करने में प्राथमिकता मिलेगी, जो फर्जी अकाउंट की पहचान करने में जरूरी है. मस्क ने कहा कि ब्लू टिक के जरिए यूजर्स से जुटाए जाने वाला मंथली भुगतान कंपनी को प्लेटफॉर्म पर सामग्री बनाने वाले (क्रिएटर्स) को प्रेरित करने के लिए रेवेन्यू का एक सोर्स भी प्रदान करेगी.
'Blue Tick' on Twitter to cost $8 per month, announces Elon Musk pic.twitter.com/M284cos81L
— ANI (@ANI) November 1, 2022
यूजर्स ने किया विरोध
ट्विटर जानीमानी हस्तियों के खातों को सत्यापित करने के लिए ब्लू टिक निशान का इस्तेमाल करता है, ताकि आम लोगों को खातों की वैधता के बारे में पता चल सके. हालांकि, ब्लू टिक के लिए शुल्क लेने का मस्क का निर्णय लेखक स्टीफन किंग समेत कई उपयोगकर्ताओं को रास नहीं आ रहा, जो लंबे समय से प्लेटफॉर्म पर है. स्टीफन के ट्विटर प्लेटफॉर्म पर लगभग 70 लाख ‘फॉलोवर्स’ हैं. एक अन्य उपयोगकर्ता कस्तूरी शंकर ने भी लिखा कि यह ब्लू टिक के वेरिफिकेशन को कमजोर करने का तरीका है.
मस्क ने कहा- 8 डॉलर देने ही होंगे
आलोचनाओं पर मस्क ने ट्वीट किया कि सभी शिकायतकर्ताओं…..कृपया शिकायत करना जारी रखें, लेकिन ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर देने होंगे.