/financial-express-hindi/media/post_banners/Be3u04K9VTdYSAxba8y5.jpg)
एलन मस्क (Elon Musk) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) की 9.2 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है.
दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला (Tesla) के CEO एलन मस्क (Elon Musk) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) की 9.2 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है. सोमवार को यूएस सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन की एक रेगुलेटरी फाइलिंग से यह जानकारी मिली है. मस्क ने ट्विटर के लगभग 7.35 करोड़ शेयर खरीदे हैं और इसके साथ ही वे फर्म में सबसे बड़े शेयरधारक बन गए हैं. इस खबर से ट्विटर के शेयरों में भारी उछाल देखने को मिला है. प्रीमार्केट ट्रेडिंग में ट्विटर के शेयर 26 फीसदी तक चढ़ गए. ट्विटर के लास्ट क्लोज से की गई गणना के आधार पर यह हिस्सेदारी 280 करोड़ डॉलर की है.
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही एलन मस्क ने ट्विटर पर एक पोल आयोजित किया था, जिसमें उन्होंने यूजर्स से पूछा था कि क्या उनका मानना है कि ट्विटर बोलने की आजादी के सिद्धांतों का पालन कर रहा है. उन्होंने इस पोल का कैप्शन देते हुए लिखा, “बोलने की आजादी किसी भी लोकतंत्र में जरूरी है. क्या आप मानते हैं कि ट्विटर इस सिद्धांत का सख्ती से पालन करता है?” लगभग 70% यूजर्स ने इसका जवाब ‘नहीं’ में दिया था. इसका मतलब है कि 70 फीसदी यूजर्स का मानना है कि ट्विटर इन सिद्धांतों का पालन नहीं कर रहा है.
नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च करेंगे मस्क?
इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा था कि वे एक नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाने पर गंभीरता के साथ विचार कर रहे हैं. एक यूज़र ने उनसे पूछा था कि क्या वे एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाने पर विचार करेंगे, जहां एक ओपन-सोर्स एल्गोरिथम हो और कम से कम प्रोपेगैंडा के साथ बोलने की आजादी को प्राथमिकता दी जाए. इस सवाल का जवाब देते हुए ही मस्क ने यह बात कही है.
फैक्ट्रियों पर भी महंगाई की मार! मैन्युफैक्चरिंग PMI मार्च में गिरकर 54.0 पर, फरवरी में 54.9 था लेवल
मस्क ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी ट्विटर की कई बार आलोचना की है. मस्क ने ट्विटर के लगभग 7.35 करोड़ शेयर खरीदे हैं और इसके साथ ही वे फर्म में सबसे बड़े शेयरधारक बन गए हैं. यह ट्विटर के फाउंडर जैक डोर्सी की हिस्सेदारी के चार गुना से अधिक है.