scorecardresearch

Elon Musk ने खरीदा Twitter; CEO पराग अग्रवाल ने कहा- भविष्य अंधेरे में, जेफ बेजोस, जैक डोर्सी समेत किसका क्या है रिएक्शन?

इस डील के बाद कई जाने माने लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. यहां हमने बताया है कि एलन मस्क के टेकओवर पर CEO पराग अग्रवाल और जेफ बेजोस समेत किसने क्या कहा.

इस डील के बाद कई जाने माने लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. यहां हमने बताया है कि एलन मस्क के टेकओवर पर CEO पराग अग्रवाल और जेफ बेजोस समेत किसने क्या कहा.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Elon Musk buys Twitter

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) अब ट्विटर (Twitter) के नए मालिक हैं.

Twitter: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) अब ट्विटर (Twitter) के नए मालिक हैं. मस्क ने 44 अरब डॉलर (करीब 3.30 लाख करोड़ रुपये) में यह डील किया है. सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी ट्विटर को खरीदने के बाद अपने पहले ट्वीट में मस्क ने कहा, "फ्री स्पीच एक लोकतंत्र का आधार है, और ट्विटर डिजिटल टाउन स्क्वायर है जहां मानवता के भविष्य के लिए अहम मामलों पर बहस होती है." उन्होंने आगे कहा कि मैंने ट्विटर में निवेश इसीलिए किया है, क्‍योंकि इसमें दुनियाभर में फ्री स्‍पीच का प्लेटफॉर्म मुहैया कराने की क्षमता है. मेरा मानना है कि किसी भी लोकतांत्रिक समाज के लिए फ्री स्‍पीच का प्लेटफॉर्म होना बेहद जरूरी है. ट्विटर में असाधारण क्षमता है और मैं इसे अनलॉक करूंगा.

Advertisment

इस डील के बाद कई जाने माने लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. आइए जानते हैं कि एलन मस्क के टेकओवर पर ट्विटर CEO पराग अग्रवाल, Amazon के को-फाउंडर जेफ बेजोस समेत किसने क्या कहा.

Big Deal: एलन मस्क की हुई Twitter, टेस्ला चीफ ने 44 अरब डॉलर में खरीदी कंपनी, यूजर्स को हो सकते हैं ये फायदे

कम्पनी का भविष्य अंधेरे में: ट्विटर CEO

एलन मस्क द्वारा ट्विटर को खरीदने के बाद कंपनी के CEO पराग अग्रवाल ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि 44 अरब डॉलर के इस बड़े सौदे के बाद यह कंपनी किस दिशा में जाएगी. उन्होंने सोमवार दोपहर कंपनी के कर्मचारियों के साथ एक बैठक में कर्मचारियों को संदेश दिया कि कम्पनी का भविष्य अनिश्चितता में घिर गया है! अग्रवाल ने सिर्फ पांच महीने पहले ट्विटर की कमान संभाली थी. यह सौदा इस साल पूरा होने की उम्मीद है, लेकिन इसके लिए अभी शेयरधारकों और अमेरिकी नियामकों की मंजूरी ली जानी है. रिपोर्ट के मुताबिक कर्मचारियों की बैठक में अग्रवाल ने आगे की अनिश्चितता को स्वीकार किया. उन्होंने कहा, ‘‘सौदा पूरा होने के बाद हमें नहीं पता कि यह कंपनी किस दिशा में जाएगी.’’

जेफ बेजोस ने क्या कहा

डील की घोषणा के तुरंत बाद, Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) टिप्पणी करने वाले पहले लोगों में से थे. बेजोस ने सवाल करते हुए कहा कि मस्क के अधिग्रहण के बाद चीनी सरकार को अब लाभ हो सकता है या नहीं. बेजोस ने न्यूयॉर्क टाइम्स के रिपोर्टर माइक फोर्सिथ के पोस्ट को रीट्वीट किया, जिन्होंने मस्क के चीन में बड़े पैमाने पर बाजार और उसके चीनी आपूर्तिकर्ताओं पर निर्भरता की ओर इशारा किया है. बेजोस ने इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है, "दिलचस्प सवाल. क्या चीनी सरकार ने टाउन स्क्वायर पर बस थोड़ा सा लाभ उठाया?”

हालांकि जेफ बेजोस ने अपने इस सवाल का खुद ही जवाब देते हुए आगे लिखा है, "इस सवाल पर मेरा अपना जवाब शायद नहीं है. इस बारे में ज्यादा संभावित परिणाम यह है कि ट्विटर पर सेंसरशिप के बजाय टेस्ला के लिए चीन में जटिलता पैदा हो सकती है."

Devyani, Burger King, Jubilant Food में 43% तक मिल सकता है रिटर्न, QSR शेयरों पर ब्रोकरेज की Buy रेटिंग

मुझे मस्क के मिशन पर पूरा भरोसा है: जैक डोर्सी

इस डील पर ज्यादातर लोग नेगेटिव रिएक्शन दे रहे हैं, लेकिन ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने तहे दिल से इसका स्वागत किया है. डोर्सी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि वे मस्क के सौदे को मंजूरी देते हैं और दावा किया कि "इसे वॉल स्ट्रीट से वापस लेना" सही निर्णय था. डोर्सी ने कहा, “मस्क का एक ऐसा मंच बनाने का लक्ष्य है जो ज्यादा से ज्यादा विश्वसनीय और व्यापक रूप से समावेशी हो. यह सही है.” उन्होंने आगे कहा कि अगर कंपनी के सपने को कोई पूरा कर सकता है तो वे मस्क हैं. मुझे उनके मिशन पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कंपनी को इंपॉसिबल सिचुएशन से बाहर निकालने के लिए ट्विटर के मौजूदा सीईओ पराग अग्रवाल और मस्क को भी धन्यवाद दिया.

इसी तरह, Web3 टेक्नोलॉजीज पर फोकस करने वाले आंद्रेसेन होरोविट्ज़ (Andreessen Horowitz) के एक पार्टनर श्रीराम कृष्णन ने मस्क के ट्विटर खरीदने को कंपनी के लिए "नए युग" के रूप में करार दिया है.

Elon Musk Twitter Jack Dorsey Jeff Bezos