/financial-express-hindi/media/post_banners/K8elr29Hb6ouhaX79J61.jpg)
टेस्ला इंक के CEO एलन मस्क (Elon Musk) ने नवंबर में एक चैरिटी के लिए टेस्ला के लगभग 5.7 अरब डॉलर मूल्य के शेयर दान किए हैं.
दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला (Tesla) के CEO एलन मस्क (Elon Musk) ने नवंबर में एक चैरिटी के लिए टेस्ला के लगभग 5.7 अरब डॉलर मूल्य के शेयर दान किए हैं. यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को दी गई जानकारी में यह खुलासा हुआ है. मस्क ने पिछले साल 19 नवंबर से 29 नवंबर के बीच एक चैरिटी को कुल 50.4 लाख शेयर दान किए है. पिछले साल के अंत में मस्क ने टेस्ला के 16.4 अरब डॉलर के शेयर या 10 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी थी. उन्होंने ट्विटर पोल पर जनता से राय मांगी थी कि उन्हें टेस्ला स्टॉक का 10% बेचना चाहिए या नहीं, जिसका अधिकांश लोगों ने 'हां' में जवाब दिया था. मस्क ने पोल के कुछ दिनों बाद अपना स्टॉक चैरिटी को दे दिया. मस्क ने पहले कहा था कि वह अपने शेयरों को बेचकर ही टैक्स शेयरों का भुगतान कर पाएंगे क्योंकि वह कहीं से नकद वेतन या बोनस नहीं लेते हैं.
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर मस्क टेस्ला के शेयर गिफ्ट करते हैं तो उन्हें टैक्स में इसका फायदा मिलेगा. ऐसा इसलिए है क्योंकि चैरिटी को दान किए गए शेयर कैपिटल गेन्स टैक्स के अधीन नहीं आते हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि मस्क ने ऐसा टैक्स बचाने के लिए किया है.
Kia Carens भारत में लॉन्च, 8.99 लाख रुपये है शुरुआती कीमत, जानें इस शानदार कार की खूबियां
अमेरिकी सांसद के साथ टैक्स को लेकर हुई थी नोंकझोंक
मस्क ट्विटर पर अपनी दिलचस्प प्रतिक्रिया के लिए जाने जाते हैं. अमेरिकी सांसद बर्नी सैंडर्स के साथ टैक्स को लेकर एलन मस्क की नोंकझोंक होती रही है. सैंडर्स ने अमीर अमेरिकियों पर कर लगाने की मांग करते हुए नवंबर में ट्वीट किया था कि अमीर लोगों को अपने हिस्से के टैक्स का भुगतान करना चाहिए. इस पर मस्क ने सांसद की उम्र पर कटाक्ष करते हुए कहा था, "मैं यह भूल जाता हूं कि आप अभी भी जीवित हैं.” इसके साथ ही उन्होंने कहा, “बर्नी, आप क्या चाहते हैं कि मैं अपने और शेयर बेचूं? इस पर कुछ कहिए.”
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, नैस्डैक लिस्टेड कंपनी के फाउंडर मस्क की कुल संपत्ति 227 अरब डॉलर है और वे इस मामले में अमेज़ॅन के जेफ बेजोस और माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स से आगे हैं. जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 180 अरब डॉलर है, जबकि बिल गेट्स की कुल संपत्ति 127 अरब डॉलर है.
मस्क ने लोगों की भलाई के लिए योगदान देने के लिए टेस्ला स्टॉक बेचने की अपनी इच्छा के बारे में ट्विटर पर भी बताया था. पिछले साल, संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (UNWFP) के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डेविड बेस्ली ने कहा था कि दुनिया से भूखमरी दूर करने के लिए एलन मस्क की 6 अरब डॉलर की संपत्ति ही काफी होगी. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कि मस्क ने कहा था कि वह फौरन ऐसा करने के लिए तैयार है, अगर बेस्ली उन्हें यह समझाए कि इससे भुखमरी की समस्या कैसे हल होगी.
(Article: Aakriti Bhalla)