/financial-express-hindi/media/post_banners/FJHacxvB7kssJsNWJPTo.jpg)
Twitter character limit can go upto 1000 according to Musk's new tweet. (Photo credit- Reuters)
Twitter Job Cuts: टेस्ला मोटर्स के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने गुरूवार को 44 बिलियन डॉलर में माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी करने के अगले ही दिन कंटेंट मॉडरेशन काउंसिल बनाए जाने की बात कहीं. अब एक रिपोर्ट के हवाले से खबर आ रही है कि मस्क दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर के कर्मचारियों की छंटनी करने के तैयारी कर रहे हैं. द न्यूयार्क टाइम्स के मुताबिक एलन मस्क ने ट्विटर के कर्मचारियों की छंटनी करने की प्लानिंग की है. इस मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने अमेरिकी मीडिया से बताया है कि ट्विटर के कुछ मैनेजरों को छंटनी के लिए कर्मचारियों की लिस्ट तैयार करने को कहा गया है.
ट्विटर से जुड़े हैं करीब 7,500 कर्मचारी
अमेरिकी मीडिया में सूत्रों के हवाले से खबर है कि एलन मस्क ने ट्विटर कंपनी के लिए काम कर रहे कर्मचारियों की संख्या घटाने का आदेश दिया है. इसके लिए वह कंपनी के बाकी टीम के मुकाबले में कुछ टीम में भारी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी करने का फैसला लिया है. फिलहाल ट्विटर से कर्मचारियों की छंटनी के लिए मानक तय नहीं किए गए हैं. मौजूदा समय में ट्विटर के पास लगभग 7500 कर्मचारी हैं. इसी साल के अप्रैल महीने में एलन मस्क द्वारा ट्विटर को खरीदने की बात सामने आने के बाद से ही कंपनी के साथ जुड़े कर्मियों की संख्या घटाए जाने की खबरें आनी शुरू हो गई थी. बिलिनेयर मस्क इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला और रॉकेट कंपनी स्पेसएक्स की अगुवाई कर रहे हैं, उन्होंने निवेशकों से कहा है कि वह ट्विटर को प्राइवेट बनाएंगे और कर्मचारियों की संख्या को कम करेंगे. साथ ही मस्क ट्विटर के लिए बने कंटेंट मॉडरेशन रुल को रोलबैक करेंगे और कंपनी की रेवेन्यू के लिए नई योजनाओं को शामिल भी करेंगे.
Nokia G60 5G : नोकिया का पहला 5G स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, चेक करें कीमत, फीचर समेत तमाम डिटेल
इससे पहले हटाए गए थे ट्विटर के सीईओ
ट्विटर की खरीदारी प्रकिया पूरी करने के बाद एलन मस्क ने कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी थी. अपने हालिया फैसले से पहले एलन मस्क ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल (Twitter CEO Parag Agrawal), लीगल एग्जीक्यूटिव विजया गाड्डे (Vijaya Gadde), चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नेड सेगल (Ned Segal) और जनरल काउंसल सीन एडगेट (General Counsel Sean Edgett) को बाहर का रास्ता दिखा चुके हैं.