/financial-express-hindi/media/post_banners/BHVzCfxW0b5ZMLmyuiub.webp)
टेस्ला के CEO एलन मस्क (Elon Musk) को शुक्रवार दोपहर 2.30 बजे तक ट्विटर अधिग्रहण डील पूरा करना होगा.
Twitter: टेस्ला के CEO एलन मस्क (Elon Musk) को शुक्रवार दोपहर 2.30 बजे तक ट्विटर अधिग्रहण डील पूरा करना होगा. वरना उन्हें अदालत में मुकदमे का सामना करना पड़ेगा. Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क ने सोमवार को एक वीडियो कॉन्फ्रेंस कॉल में ट्विटर इंक के अधिग्रहण को बंद करने का वादा किया. 44 अरब डॉलर के इस सौदे को पूरा करने के लिए मस्क के पास 27 अक्टूबर को शाम 5 बजे यानी भारतीय समयानुसार 28 अक्टूबर को दोपहर 2:30 बजे तक का समय है.
Diwali Balipratipada: आज बंद रहेंगे शेयर बाजार, कमोडिटी और फॉरेक्स मार्केट भी रहेंगे क्लोज
अंतिम चरण में है डील
बैंक 13 अरब डॉलर का डेट फाइनेंसिंग प्रदान कर रहे हैं. बैंकों ने फाइनल क्रेडिट एग्रीमेंट को एक साथ पूरा कर लिया है और डॉक्यूमेंट्स पर हस्ताक्षर करने की प्रक्रिया चल रही है. यह असल में मस्क को फंड ट्रांसफर करने से पहले के अंतिम चरणों में से एक है.
Govardhan Puja 2022: गोवर्धन पूजन आज, ये हैं शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व
डील के संबंध में US फेडरल अथॉरिटी कर रही जांच
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म द्वारा अदालत में फाइलिंग का हवाला देते हुए मीडिया सूत्रों ने बताया कि टेस्ला के सीईओ मस्क के ट्विटर के 44 अरब डॉलर के अधिग्रहण के संबंध में US फेडरल अथॉरिटी द्वारा जांच की जा रही है. टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क के पास डील या अदालत जाने के लिए शुक्रवार तक का समय है. ट्विटर ने अदालत के दस्तावेज़ में कहा कि वे लेनदेन के संबंध में मस्क के "व्यवहार" की जांच कर रहे हैं.
(इनपुट-ब्लूमबर्ग)