scorecardresearch

एलन मस्क फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्स, 2 दिन ही नंबर 1 पर रह पाए जेफ बेजोस

Elon Musk Reclaim World Richest Title: टेस्ला के CEO एलन मस्क ने एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्स होने का टाइटल अपने नाम कर लिया है.

Elon Musk Reclaim World Richest Title: टेस्ला के CEO एलन मस्क ने एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्स होने का टाइटल अपने नाम कर लिया है.

author-image
FE Online
New Update
Elon Musk Reclaim World Richest Title

On Tuesday, Musk had also urged “engineers, technicians, builders” etc., to move to Texas for jobs at SpaceX. (image: reuters)

Elon Musk Reclaim World Richest Title: टेस्ला के CEO एलन मस्क ने एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्स होने का टाइटल अपने नाम कर लिया है. 16 फरवरी को वह अमेजन के चीफ जेफ बेजोस से इस मामले में पीछे हो गए थे. हालांकि जेफ बेजोस यह टाइटल अपने नाम सिर्फ 2 ही दिन रख सके. अब बेजोस नंबर 2 पर खिसक गए हैं. बता दें कि हाल ही में एलन मस्क लंबे समय से नंबर 1 रहे जेफ बेजोस को पीछे कर नंबर 1 पर पहुंचे थे. मस्क की रॉकेट कंपनी ने अपना एक और फंडिंग राउंड पूरा किया है, जिसके बाद उनकी संपत्ति में इजाफा हुआ.

मस्क की 1 दिन में 920 करोड़ डॉलर बढ़ी दौलत

एलन मस्क की रॉकेट कंपनी SpaceX ने अपना एक और फंडिंग राउंड पूरा करते हुए ग्रुप आफ इन्वेस्टर्स से फंड जुटाए हैं. जिसके बाद एलन मस्क की संपत्ति में 1100 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक मस्क की संपत्ति बढ़कर 20,000 करोड़ डॉलर यानी 14.80 लाख करोड़ हो गई है. बीते 24 घंटों में उनकी संपत्ति 920 करोड़ डॉलर बढ़ गई है. वहीं इस साल अबतक उनकी दौलत में 3020 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ है.

बेजोस के पास 14.35 लाख करोड़

Advertisment

ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 19400 करोड़ डॉलर यानी करीब 14.35 लाख करोड़ रुपये है और इस मामले में वह अमीर अरबपतियों की लिस्ट में अब दूसरे नंबर पर है. बता दें कि पिछले साल मस्क से पिछड़ने के पहले जेफ बेजोस तीन सालों से लगातार नंबर वन पोजीशन पर थे. भारत के मुकेश अंबानी अब इस लिस्ट में टॉप 10 से बाहर नंबर 11 पर बने हुए हैं.

इस साल 2.23 लाख करोड़ बढ़ी मस्क की दौलत

इस साल की बात करें तो टेस्ला के मालिक एलन मस्क की संपत्ति में 3020 करोड़ डॉलर यानी 2.23 लाख करोड़ की बढ़ोत्तरी हुई है. जबकि जेफ बेजोस की संपत्ति महज 389 करोड़ डॉलर यानी 28786 करोड़ रुपये बढ़ी है. मस्क इस साल कुछ बड़े इवेंट की वजह से चर्चा में रहे हैं.

मुकेश अंबानी टॉप 10 से बाहर

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी अब अमीर अरबपतियों की लिस्ट में टॉप 10 से बाहर हो गए हैं. अंबानी की कुल संपत्ति 8040 करोड़ डॉलर है और वह लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं. इस साल की बात करें तो अंबानी की दौलत में 366 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ है. हालांकि पिछले साल आरआईएल में जोरदार तेजी और जियो में भारी भरकम निवेश के चलते मुकेश अंबानी अमीरों की लिस्ट में टॉप 5 तक पहुंच गए थे. लेकिन बाद में आरआईएल के शेयरों पर दबाव देखने को मिला था.

टॉप 10 में ये हैं शामिल

जेफ बेजोस: 20000 करोड़ डॉलर

एलन मस्क: 19400 करोड़ डॉलर

बिल गेट्स: 13600 करोड़ डॉलर

बनॉर्ड अरनॉल्ट: 11500 करोड़ डॉलर

मार्क जुकरबर्ग: 10200 करोड़ डॉलर

लैरी पेज: 9700 करोड़ डॉलर

झांग शानशन: 9430 करोड़ डॉलर

सर्जेई बिन: 9390 करोड़ डॉलर

वॉरेन बफे: 9260 करोड़ डॉलर

स्टीव बाल्मर: 8770 करोड़ डॉलर

11. मुकेश अंबानी: 8040 करोड़ डॉलर

Elon Musk Jeff Bezos Mukesh Ambani