/financial-express-hindi/media/post_banners/wUPA5RWHooEYmi6Xmtsg.jpg)
Elon Musk: X के मालिक एलन मस्क ने ऐलान किया है कि अब एक्स पर पोस्ट डालने के लिए भी पैसे देने पड़ेंगे. (Reuters)
X No More Free: अब एक्स यानी X जिसका पहले नाम ट्विटर था, शायद यूजर्स के लिए फ्री न रह जाए. X के मालिक एलन मस्क ने ऐलान किया है कि अब एक्स पर पोस्ट डालने के लिए भी पैसे देने पड़ेंगे. अगर आपको अपनी पोस्ट, फोटो या वीडियो डालनी है तो आपको पेड प्लान लेना ही पड़ेगा. बिना पैसे दिए अगर आप X प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं तो आप सिर्फ ट्वीट पढ़ पाएंगे. फिलहाल इसकी शुरुआत न्यूजीलैंड और फिलीपीन्स से की गई है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि जल्द है कि पूरी दुनिया में X का इस्तेमाल करने के लिए कंपनी को पेमेंट करना होगा. एलन मस्क ने कहा है कि ट्विटर का इस्तेमाल करने के लिए सालाना 1 डॉलर यानी लगभग 83 रुपये की फीस ली जाएगी. इस सबके पीछे एलन मस्क ने तर्क दिया है कि ऐसा करने से एक्स पर मौजूद फर्जी और स्वचालित बॉट अकाउंट पर रोक लेगी.
टेस्टिंग शुरू हो गई
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार एलन मस्क ने X पर नॉट ए बॉट फीचर की टेस्टिंग शुरू करा दी है. इसकी टेस्टिंग फिलहाल न्यूजीलैंड और फिलीपींस में शुरू की गई है. जहां नए एक्स यूजर्स सालाना फीस दिए बिना एक्स का यूज नहीं कर सकते. एक्स पर इस फीस के बिना आप पोस्ट, लाइक, कमेंट और बुकमार्क नहीं कर सकेंगे. ब्लॉग पोस्ट के अनुसार यह एक्स पर बॉट और स्पैमर से निपटने में हमारी मदद करने के लिए एक संभावित शक्तिशाली उपाय का मूल्यांकन करेगा, जबकि छोटी शुल्क राशि के साथ प्लेटफॉर्म पहुंच को संतुलित करेगा. इस परीक्षण के भीतर, मौजूदा यूजर्स प्रभावित नहीं होते हैं.
मोबाइल नंबर से वेरिफिकेशन
एलन मस्क ने कहा है कि यह प्लान कंपनी के 'नॉट ए बॉट' प्रोग्राम का हिस्सा है. मस्क का कहना है कि इस प्लान को लेने वाले यूजर्स ये साबित कर देंगे कि वे बॉट अकाउंट नहीं है. साथ ही, यह भी कहा गया है कि नए देशों में वेब यूजर्स को अपने X अकाउंट के लिए अपना फोन नंबर वेरिफाई करना जरूरी होगा. X ने एक पोस्ट में कहा है कि स्पैम और बॉट ऐक्टिविटी को कम करने के लिए यह बेहद जरूरी कदम है. एलन मस्क के ऐलान यह स्पष्ट है कि अगर आप सालाना 1 डॉलर की फीस नहीं देते हैं तो आप सिर्फ 'रीड ओनली' सेक्शन का इस्तेमाल कर पाएंगे. यानी इस प्रोग्राम में आप ट्वीट को पढ़ तो सकते हैं लेकिन अपना ट्वीट नहीं कर सकते.
रेवेन्यू के लिए उठा रहे हैं कदम
एलन मस्क ने X यानी ट्विटर का अधिग्रहण बीते साल किया था, तभी से मस्क 13 अरब डॉलर के कर्ज में डूबे एक्स प्लेटफॉर्म को उभारने की कोशिश कर रहे हैं. जिसके लिए वह रेवेन्यू आने के नए तरीके खोज रहे हैं. अधिग्रहण के बाद से एलन मस्क को एक्स के लिए प्रति वर्ष लगभग 1.2 बिलियन की ब्याज का भुगतान करना पड़ रहा है. ऐसे में रेवेन्यू के लिए X पर प्रीमियत सेवाएं शुरू की, जिसके लिए यूजर्स को प्रतिमाह 7.99 डॉलर का भुगतान करना होता है.