scorecardresearch

Elon Musk Cancels Twitter Deal : ट्विटर को अब नहीं खरीदेंगे एलन मस्क, रद्द की 44 अरब डॉलर की डील, कंपनी का कोर्ट जाने का एलान

Elon Musk ने ट्विटर पर फर्जी एकाउंट्स के बारे में पूरी जानकारी न देने का आरोप लगाते हुए डील रद्द की है. ट्विटर ने कहा है कि वो डील को पूरा कराने के लिए कोर्ट जाएगी.

Elon Musk ने ट्विटर पर फर्जी एकाउंट्स के बारे में पूरी जानकारी न देने का आरोप लगाते हुए डील रद्द की है. ट्विटर ने कहा है कि वो डील को पूरा कराने के लिए कोर्ट जाएगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Elon Musk Cancels 44 Billion Dollar Twitter Deal

एलन मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने का सौदा रद्द करने का एलान कर दिया है.(Photo via Reuters)

Elon Musk Cancels 44 Billion Dollar Twitter Deal : टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने का सौदा अपनी तरफ से रद्द करने का एलान कर दिया है. एलन मस्क ने ये एलान ट्विटर पर अपने फर्जी (Bot) एकाउंट्स की सही संख्या छिपाने और इस बारे में मांगी गई पूरी जानकारी नहीं देने का आरोप लगाते हुए किया है. मस्क के इस फैसले को ट्विटर ने कानूनी तरीके से कोर्ट में चुनौती देने की बात कही है.

मस्क ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि ट्विटर कंपनी उन्हें फर्जी एकाउंट्स की संख्या के बारे पर्याप्त जानकारी देने में नाकाम रही है, लिहाजा वे 44 अरब डॉलर के अपने सौदे से पीछे हट रहे हैं. ट्विटर ने मस्क के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कंपनी टेस्ला के सीईओ के साथ हुए सौदे को लागू करवाने के लिए कानूनी कार्रवाई करेगी.

Advertisment

जानकारों के मुताबिक एलन मस्क के पास 1 अरब डॉलर की ब्रेक-अप फीस देकर सौदा रद्द करने का विकल्प भी मौजूद है. लेकिन ट्विटर के रुख से साफ है कि कंपनी इसके लिए तैयार नहीं है और मस्क को कानूनी तौर पर डील को पूरा करने के लिए मजबूर करना चाहती है. ट्विटर का बोर्ड एलन मस्क के साथ हुई डील को मंजूरी दे चुका है. कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल भी कह चुके हैं कि वे सौदे को पूरा करना चाहते हैं.

इससे एक दिन पहले यानी गुरुवार को ही ट्विटर ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा था कि वो हर दिन 1 मिलियन यानी 10 लाख फर्जी एकाउंट्स बंद करती है. कंपनी ने यह दावा भी किया था कि तिमाही आधार पर देखें तो उसके एक्टिव यूजर बेस में फर्जी एकाउंट्स का हिस्सा 5 फीसदी से काफी कम है. कंपनी ने यह भी बताया था कि स्पैम या फर्जी एकाउंट्स की पहचान करने के लिए उसकी टीम हजारों एकाउंट्स के रैंडम सैंपल की जांच करती है. कोई एकाउंट सही है या फर्जी इसका फैसला करने के लिए आईपी एड्रेस, फोन नंबर, लोकेशन और एकाउंट बिहेवियर जैसी बातों का इस्तेमाल किया जाता है.

शुक्रवार को ट्विटर के शेयरों के दाम 5 फीसदी की गिरावट के साथ 36.81 डॉलर पर आ गए, जबकि एलन मस्क के साथ हुए सौदे में एक शेयर की कीमत 54.20 डॉलर तय की गई थी. दूसरी तरफ मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयर 2.5 फीसदी की तेजी के साथ 752.29 डॉलर पर जा पहुंचे.

एलन मस्क और ट्विटर के बीच हुआ यह चर्चित सौदा पिछले कई महीनों से खटाई में पड़ता नजर आ रहा था. एलन मस्क ने सौदा होने के कुछ ही दिनों बाद फर्जी एकाउंट्स का मसला उठाना शुरू कर दिया था. ट्विटर की तरफ से इस बारे में दी गई जानकारी के नाकाफी होने का आरोप भी वे बार-बार लगा रहे थे. उनके इस रुख की वजह से सौदे के खतरे में पड़ने की आशंकाएं लगातार जाहिर की जा रही थीं. आखिरकार ये आशंकाएं सही साबित हुई हैं.

Elon Musk Twitter Tesla