scorecardresearch

Elon Musk देंगे इस साल 82,500 करोड़ रुपये से ज्यादा का टैक्स, एयरटेल के चीफ सुनील भारती मित्तल की नेटवर्थ के बराबर है ये रकम

पिछले कुछ समय से एलन मस्क इस बात को लेकर मीडिया में चर्चा में रहे हैं कि उन्हें कितना टैक्स देना चाहिए.

पिछले कुछ समय से एलन मस्क इस बात को लेकर मीडिया में चर्चा में रहे हैं कि उन्हें कितना टैक्स देना चाहिए.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Elon Musk देंगे इस साल 82,500 करोड़ रुपये से ज्यादा का टैक्स, एयरटेल के चीफ सुनील भारती मित्तल की नेटवर्थ के बराबर है ये रकम

एलन मस्क ने कहा, इस साल देंगे अमेरिका में सबसे ज्यादा टैक्स

टेस्ला चीफ एलन मस्क ( Elon Musk) ने कहा है कि वह इस साल 11 अरब डॉलर यानी लगभग 82,500 करोड़ रुपये से ज्यादा का टैक्स देंगे. मस्क ने डेढ़ करोड़ ऑप्शन्स का इस्तेमाल किया था. इसके बाद उन्होंने अपने पुराने लाखों शेयरों की बिक्री की ताकि वह इन ट्रांजेक्शन पर बन रहा टैक्स अदा कर सकें. हालांकि ऑप्शन की खरीद पर उन्हें कोई टैक्स नहीं देना पड़ता है. एलन मस्क की ओर से अदा किया जाने वाला टैक्स भारती एयरटेल के मालिक सुनील मित्तल के मौजूदा निजी नेटवर्थ के बराबर है. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक सुनील मित्तल की नेटवर्थ 82,500 करोड़ रुपये है.

एलन मस्क ने कहा, इस साल सबसे ज्यादा टैक्स देंगे

पिछले कुछ समय से एलन मस्क इस बात को लेकर मीडिया में चर्चा में रहे हैं कि उन्हें कितना टैक्स देना चाहिए. हाल में डेमोक्रेटिक पार्टी की सीनेटर एलिजाबेथ वारेन ने ट्वीट किया था कि एलन को अब टैक्स देने से बचने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. टाइम मैगजीन की ओर से मस्क को पर्सन ऑफ दि ईयर घोषित करने के बाद वारेन ने कहा था कि सेंध लग चुके पुराने टैक्स कोड को बदला जाए ताकि मस्क जैसे लोग टैक्स देने से न बच सकें. बाद में इस ट्वीट का जवाब देते हुए मस्क ने कहा कि इस साल वह सबसे ज्यादा टैक्स देंगे. इससे पहले अमेरिका के इतिहास में इतना टैक्स किसी ने नहीं दिया होगा.

Advertisment

Damani Stocks: ‘झुनझुनवाला के गुरु’ दमानी ने खरीदे इस कंपनी के शेयर, इंट्रा-डे में 9% की रफ्तार से उछल गए भाव

टेस्ला के शेयर खरीदने के लिए मस्क करते हैं स्टॉक ऑप्शन का इस्तेमाल

इस सप्ताह की शुरुआत में एलन मस्क ने टेस्ला के 583,611 शेयर 52.8 करोड़ डॉलर में बेच दिए थे. पिछले दिनों उन्होंने ट्विटर पर एक पोल कराया था, जिसमें पूछा गया था कि क्या उन्हें टेस्ला में अपनी दस फीसदी हिस्सेदारी बेच देनी चाहिए.इसके बाद से ही उन्होंने इसके शेयर बेचने शुरू कर दिए थे. इसके साथ ही मस्क टेस्ला के नए शेयर खरीदने के लिए स्टॉक ऑप्शन का इस्तेमाल करते रहे हैं . जब तक एलन मस्क इस ऑप्शन से शेयरों को खरीदते रहेंगे तब तक उन्हें इस पर कोई टैक्स नहीं देना होगा. ऑप्शन का यह ब्लॉक अगस्त 2022 में एक्सपायर हो जाएगा.

(Article : Harshita Tyagi)

Elon Musk Tesla Bharti Airtel Sunil Mittal