/financial-express-hindi/media/post_banners/fQaTCEbiZM6WzWLPNoc9.jpg)
सोशल मीडिया कंपनी Twitter के साथ डील पर फैसले के एक दिन पहले एलन मस्क कंपनी के हेडक्वार्टर पहुंचे.
Elon Musk & Twitter Deal: सोशल मीडिया कंपनी Twitter के साथ डील पर फैसले के एक दिन पहले एलन मस्क कंपनी के हेडक्वार्टर पहुंचे. इस दौरान मस्क के हाथ में एक सिंक या वॉशबेसिन भी दिख रहा था. मस्क ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो शेयर किया है. साथ में लिखा है- 'Entering Twitter HQ – let that sink in!'. वहीं इसके पहले उन्होंने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने अपने प्रोफाइल का बायो बदलकर ‘चीफ ट्वीट’ लिखा है. इससे साफ है कि अब वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को खरीदने का मन बना चुके हैं.
मस्क ने एक वीडियो ट्वीट किया जिसे उन्होंने अपनी यात्रा को एक अनुभव के रूप में दिखाना चाहा है कि वह इस डील को पूरी तरह महसूस करने की कोशिश कर रहे हैं. असल में इस डील पर फैसला करने के लिए मस्क के पास आज 27 अक्तूबर तक का समय है. अगर उन्होंने डील पर हामी नहीं जताई तो उन्हें कोर्ट ट्रायल का सामना करना पड़ेगा.
Entering Twitter HQ – let that sink in! pic.twitter.com/D68z4K2wq7
— Elon Musk (@elonmusk) October 26, 2022
क्या कहा मस्क ने
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर हेडक्वार्टर पहुंचने के बाद एलन मस्क ने ट्वीट किया, इस ऑफिस में आज कई लोगों से मुलाकात हुई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसके पहले Twitter के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर लेसली बरलैंड ने एक ई-मेल के जरिए स्टाफ को यह संकेत दिए थे कि मस्क कंपनी के हेडक्वार्टर पर विजिट करना चाहते हैं. हालांकि, Twitter ने एलन मस्क के आने को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है.
डील को लेकर लगातार आई हैं अड़चनें
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, मस्क के साथ ट्विटर की डील में शामिल सिकोया कैपिटल, बाइनेंस, कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी व अन्य इक्विटी इन्वेस्टर्स को भी सभी जरूरी दस्तावेज मस्क के वकील की ओर से उपलब्ध करा दिए गए हैं. बीते छह महीने में इस डील में कई मोड़ आए. पहले तो ट्विटर ने ऑफर को ठुकरा दिया. फिर इसे स्वीकार किया तो मस्क ने स्पैम अकाउंट का आरोप लगाकार डील रद्द की. जिसके बाद ट्विटर ने कोर्ट का रुख किया.
इससे पहले अदालती कार्यवाही के दौरान मस्क से कहा गया था कि उन्हें पुराने ऑफर पर ही डील को क्लोज करने का विकल्प दिया जा रहा है, जो 44 अरब डॉलर का है. टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के साथ अन्य खरीदारों को यह जानकारी दी जा चुकी है कि डील 28 अक्तूबर तक पूरी हो जाएगी. वॉल स्ट्रीट जर्नल में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, बैंकों ने भी एलन मस्क को डील पूरी करने के लिए 13 अरब डॉलर का फंड भेजना शुरू कर दिया है.