/financial-express-hindi/media/post_banners/Ln0Edbyd9Udi7zleaXxO.jpg)
यूरोप की अर्थव्यवस्था साल के पहले तीन महीनों में 0.6 फीसदी घट गई है.
यूरोप की अर्थव्यवस्था साल के पहले तीन महीनों में 0.6 फीसदी घट गई है. टीकाकरण की धीमी शुरुआत और लॉकडाउन के बढ़ने से रिकवरी की उम्मीद में देरी हो गई है और इससे दिख रहा है कि कैसे क्षेत्र दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के मुकाबले रिकवरी में पीछे रह रहा है. आउटपुट में गिरावट अर्थशास्त्रियों द्वारा उम्मीद की जा रही 1 फीसदी गिरावट से कम थी, लेकिन वैश्विक अर्थव्यवस्था के दूसरे दो स्तंभों अमेरिका और चीन में जारी रिकवरी से अभी भी कम है.
अमेरिका की ग्रोथ के आंकड़े गुरुवार को सामने आए, जिनमें दिखता है कि अमेरिका में पहली तिमाही के दौरान 1.6 फीसदी की ग्रोथ हुई, जिसमें मजबूत उपभोक्ता डिमांड का समर्थन था. सालाना आधार पर, अमेरिका में 6.4 फीसदी की ग्रोथ हुई.
यूरोप में लगातार दूसरी तिमाही आटपुट गिरा
यूरोप में लगातार दूसरी तिमाही आटपुट गिरा है. वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में गिरावट के बाद यूरोप में तीसरी तिमाही में रिकवरी के बाद महामारी की मंदी सुनिश्चित हुई है. दो तिमाही आटपुट में गिरावट होना मंदी की एक परिभाषा है. महाद्वीप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था जर्मनी की अर्थव्यवस्था में उम्मीद के मुकाबले ज्यादा 1.7 फीसदी गिरावट आई. क्योंकि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को पार्ट्स की सप्लाई में रूकावट से झटका लगा है. इसके साथ महामारी से संबंधित पाबंदियों से सेवाओं और सफर पर भी असर पड़ा है.
अर्थशास्त्रियों ने कहा कि उन्हें आने वाले हफ्तों में टीकाकरण में तेजी आने पर इसमें बढ़ोतरी की उम्मीद है. फ्रांस में उम्मीद के मुताबिक से अलग पिछली तिमाही के मुकाबले 0.4 फीसदी की ग्रोथ रही. फ्रंच अथॉरिटीज को उम्मीद है कि अगले महीने देश में कोविड-19 का आउटलुक बेहतर होगा, जब आबादी के ज्यादा बड़े हिस्से को टीका लग जाएगा. सरकार धीरे-धीरे आंशिक लॉकडाउन को हटा रही है. हालांकि, वहा कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़ रही है और काफी कोविड-19 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं.