scorecardresearch

डेटा स्कैंडल: Facebook पर मुकदमा दर्ज, यूजर्स के निजी डेटा में सेंधमारी कराने का आरोप

फेसबुक पर अपने करोड़ों यूजर्स के निजी डेटा में सेंधमारी करने की अनुमति देने का आरोप है.

फेसबुक पर अपने करोड़ों यूजर्स के निजी डेटा में सेंधमारी करने की अनुमति देने का आरोप है.

author-image
IANS
New Update
Facebook sued over Cambridge Analytica data leak, Facebook, what is Cambridge Analytica data scandal, Facebook users personal data, Facebook users, mark zuckarberg

फेसबुक पर अपने करोड़ों यूजर्स के निजी डेटा में सेंधमारी करने की अनुमति देने का आरोप है. (Reuters)

Facebook sued over Cambridge Analytica data leak, Facebook, what is Cambridge Analytica data scandal, Facebook users personal data, Facebook users, mark zuckarberg फेसबुक पर अपने करोड़ों यूजर्स के निजी डेटा में सेंधमारी करने की अनुमति देने का आरोप है. (Reuters)

कैम्ब्रिज एनालिटिका स्कैंडल मामले में वाशिंगटन के टॉप प्रासीक्यूटर फेसबुक पर मुकदमा दायर कर रहा है. वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया के अटॉर्नी जनरल कार्ल रेसिन ने बुधवार को फेसबुक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. उन्होंने फेसबुक पर अपने करोड़ों यूजर्स के निजी डेटा में सेंधमारी करने की अनुमति देने का आरोप लगाया.

Advertisment

फेसबुक के प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया, "हम इस शिकायत की समीक्षा कर रहे हैं और वाशिंगटन और अन्य जगहों पर अटॉर्नी जनरल के साथ हमारी चर्चा आगे बढ़ाना जारी रखेंगे."

फेसबुक की सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमिशन, फेडरल ट्रेड कमिशन और न्याय विभाग भी जांच कर रहा है. ब्रिटेन में कंपनी पर कैम्ब्रिज एनालिटिका स्कैंडल मामले में 500,000 पाउंड का जुर्माना लगाया गया है.