scorecardresearch

First time in history: भारत में पहली बार नेपाल से आया सीमेंट, नए बाजार से पड़ोसी देश के कारोबारी उत्साहित

First time in history: भारत के अब तक के इतिहास में पहली बार नेपाल से सीमेंट आया है.

First time in history: भारत के अब तक के इतिहास में पहली बार नेपाल से सीमेंट आया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
first time in history nepal exports cement to india read here in details

नेपाल के नवलपरासी जिले में पल्पा सीमेंट इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार 8 जुलाई को इतिहास में पहली बार सुनौली सीमा से सीमेंट की पहली खेप भारत भेजी है.

First time in history: भारत के अब तक के इतिहास में पहली बार नेपाल से सीमेंट आया है. पड़ोसी देश नेपाल से भारत को सीमेंट का निर्यात शुरू किया है और सीमेंट के 3 हजार बोरियों की पहली खेप उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे एक चेक पोस्ट के जरिए भारत में आ चुकी है. नेपाल के नवलपरासी जिले में पल्पा सीमेंट इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार 8 जुलाई को इतिहास में पहली बार सुनौली सीमा से सीमेंट की पहली खेप भारत भेजी है.

Without Visa Foreign Trip: बिना वीजा पूरा करें विदेश घूमने का शौक, चेक करें यह सुविधा देने वाले देशों की लिस्ट

भारतीय बाजार खुलने से नेपाली कारोबारी उत्साहित

Advertisment

पल्पा सीमेंट इंडस्ट्रीज तानसेन के ब्रांड नाम से सीमेंट का उत्पादन करती है. पल्पा ने गुणवत्ता मानकों की जांच सहित सभी सरकारी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद भारत को सीमेंट का निर्यात शुरू किया. भारत में पहली बार सीमेंट पहुंचने से नेपाल की पांच अन्य सीमेंट कंपनियों को निर्यात करने के लिए प्रोत्साहन मिला है. नेपाल सरकार ने बजट में सीमेंट निर्यात के लिए आठ फीसदी की सब्सिडी दी है जिसके चलते नेपाल के कारोबारी भारत को सीमेंट निर्यात करने को लेकर उत्साहित हैं.

Ambani vs Adani: टेलीकॉम सेक्टर में अडाणी की एंट्री? अंबानी के जियो और मित्तल के एयरटेल को मिलेगी टक्कर

बाजार की कमी के चलते नेपाल की सीमेंट इंडस्ट्री को दिक्कतें

नेपाल सीमेंट प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के अनुसार नेपाल में 15 हजार करोड़ नेपाली रुपया (9424.91 करोड़ रुपये) के सीमेंट निर्यात की क्षमता है. नेपाल के सीमेंट उद्योग को विशाल क्षमता के बावजूद बाजार की कमी के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है लेकिन पल्पा इंडस्ट्रीज लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक शेखर अग्रवाल के मुताबिक भारत को निर्यात के बाद अब नेपाली सीमेंट अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं. नवलपरासी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष केशव भंडारी का कहना है कि सरकारी सब्सिडी के साथ भारत को सीमेंट का निर्यात देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में मदद करेगा. जिस पल्पा इंडस्ट्रीज ने पहली बार भारत में सीमेंट भेजा है, उसके पीआर मैनेजर जीवन निरौला के अनुसार नवलपरासी संयंत्र में हर दिन 1800 टन क्लिंकर और 3 हजार टन सीमेंट का उत्पादन करने की क्षमता है.

(इनपुट: पीटीआई)

Nepal