scorecardresearch

Adani vs Ambani: अडाणी ने दौलत कमाने की रफ्तार में सारी दुनिया को पीछे छोड़ा; अंबानी ही नहीं, दुनिया के टॉप 3 रईस भी रह गए बहुत पीछे

Adani vs Ambani: एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी पिछले साल दौलत कमाने की रफ्तार के मामले में दुनिया में 8वें नंबर पर रहे.

Adani vs Ambani: एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी पिछले साल दौलत कमाने की रफ्तार के मामले में दुनिया में 8वें नंबर पर रहे.

author-image
PTI
एडिट
New Update
gautam Adani adds more wealth than Jeff Bezos Elon Musk mukesh ambani

दिग्गज भारतीय कारोबारी और एशिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अडाणी की संपत्ति पिछले साल दुनिया के टॉप 3 अमीरों से अधिक बढ़ी. (Reuters)

Adani vs Ambani: दिग्गज भारतीय कारोबारी और एशिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अडाणी (Gautam Adani) की संपत्ति पिछले साल दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ी. यहां तक कि दुनिया के टॉप 3 अमीरों से भी ज्यादा तेज रफतार से. आज बुधवार (16 मार्च) को हुरून की वैश्विक अमीरों की सूची (Hurun Global Rich List) के मुताबिक अडाणी की संपत्ति पिछले साल यानी 2021 में 4900 करोड़ डॉलर (3.73 लाख करोड़ रुपये) बढ़ी. यह दुनिया के टॉप 3 अमीरों एलन मस्क (Elon Musk), जेफ बेजॉस (Jeff Bezos) और बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) की संपत्ति में हुई बढ़ोतरी से भी अधिक रही.

एशिया के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी की संपत्ति पिछले साल 24 फीसदी बढ़ी. अंबानी की दौलत 10.3 हजार करोड़ डॉलर यानी करीब 7.84 लाख करोड़ रुपये आंकी गई. जबकि इसी दौरान अडाणी की नेटवर्थ 153 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 8100 करोड़ डॉलर यानी करीब 6.17 लाख करोड़ रुपये रही.

Advertisment

हुरून की सूची के मुताबिक अडाणी के बाद पिछले साल गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज व सर्जी बिन और लग्जरी गुड्स कांग्लोमेरेट एलवीएमएच के सीईओ बर्नार्ड अर्नाल्ट की संपत्ति सबसे अधिक 3900 करोड़ डॉलर बढ़ी. संपत्ति में बढ़ोतरी के मामले में अंबानी दुनिया भर में आठवें स्थान पर रहे.

चुनाव के बाद तेल के दाम बढ़ने की आशंका, लोगों ने खरीद लिए 24 फीसदी अधिक पेट्रोल-डीजल

पिछले दस साल में अंबानी से ज्यादा तेज अमीर हुए अडाणी

अडाणी ग्रुप के मालिक गौतम अडाणी की संपत्ति पिछले 10 वर्षों में मुकेश अंबानी से भी अधिक तेजी से बढ़ी. इन वर्षों में अंबानी की संपत्ति 400 फीसदी बढ़ी लेकिन अडाणी की संपत्ति 1830 फीसदी बढ़ गई. रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी की लिस्टिंग के बाद अडाणी की संपत्ति करीब पांच गुना बढ़ गई और वर्ष 2020 में 1700 करोड़ डॉलर (1.29 लाख करोड़ रुपये) से बढ़कर 8100 करोड़ डॉलर (6.17 लाख करोड़ रुपये) हो गई. वहीं अंबानी की संपत्ति पिछले साल 2 हजार करोड़ डॉलर (1.52 लाख करोड़ रुपये) बढ़ी. पांच साल पहले अंबानी की संपत्ति 4500 करोड़ डॉलर थी और 10 साल पहले 2050 करोड़ डॉलर जबकि अडाणी की संपत्ति दस साल पहले 880 करोड़ डॉलर की थी और पांच साल पहले 1400 करोड़ डॉलर.

Crypto Tax India vs US: भारत और अमेरिका में क्रिप्टो कमाई पर टैक्स के तय हैं नियम, जानिए क्या है अंतर

भारत में अमीरों की संख्या में उछाल

हुरून की इस सूची में 69 देशों के 2557 कंपनियों के 3,381 अमीरों को रखा गया है. हुरून के मुताबिक भारत न सिर्फ अबरपतियों के मामले में बल्कि अपनी संपत्ति में कम से कम 100 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी करने वाले अमीरों के मामले में दुनिया में तीसरे स्थान पर है. पिछले 10 साल में भारतीय अरबपतियों ने करीब 70 हजार करोड़ डॉलर की संपत्ति जोड़ी जो स्विटरलैंड की जीडीपी के बराबर है और यूएई की जीडीपी से दोगुनी है. भारत में दुनिया की 18 फीसदी जनसंख्या रहती है और अरबपति 8 फीसदी. पांच साल पहले भारत में दुनिया के 4.9 फीसदी अरबपति थे. भारत में 215 अरबपति हैं, जबकि चीन में 1133 और अमेरिका में 716.

Elon Musk Jeff Bezos Gautam Adani Mukesh Ambani