scorecardresearch

Gautam Adani in Top 3 Richest: गौतम अडानी टॉप 3 अमीरों में शामिल होने वाले पहले एशियन, 11 लाख करोड़ पहुंची नेटवर्थ

Gautam Adani Net Worth: गौतम अडानी न सिर्फ ऐसे भारतीय बल्कि पहले एशियाई हैं, जो दुनिया के टॉप 3 अमीरों में शामिल हो गए हैं. अडानी की कुल नेटवर्थ 137 अरब डॉलर हो गई है.

Gautam Adani Net Worth: गौतम अडानी न सिर्फ ऐसे भारतीय बल्कि पहले एशियाई हैं, जो दुनिया के टॉप 3 अमीरों में शामिल हो गए हैं. अडानी की कुल नेटवर्थ 137 अरब डॉलर हो गई है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Gautam Adani in Top 3 Richest: गौतम अडानी टॉप 3 अमीरों में शामिल होने वाले पहले एशियन, 11 लाख करोड़  पहुंची नेटवर्थ

Gautam Adani: भारत के सबसे दौलतमंद कारोबारी गौतम अडानी ने एक नया मुकाम हासिल कर लिया है.

Gautam Adani Net Worth: भारत के सबसे दौलतमंद कारोबारी गौतम अडानी ने एक नया मुकाम हासिल कर लिया है. गौतम अडानी न सिर्फ ऐसे भारतीय बल्कि पहले एशियाई हैं, जो दुनिया के टॉप 3 अमीरों में शामिल हो गए हैं. ब्‍लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्‍स के मुताबिक अडानी की कुल नेटवर्थ 137 अरब डॉलर यानी करीब 10.90 लाख करोड़ हो गई है. अमीरों की इस लिस्‍ट में उनसे पहले एलन मस्‍क और जेफ बेजोस ही रह गए हैं. वहीं भारत के मुकेश अंबानी लिस्‍ट में टॉप 10 से बाहर हैं.

इस साल 4.88 लाख करोड़ बढ़ी दौलत

दुनिया के ज्‍यादातर दौलतमंदों की दौलत इस साल यानी 2022 में घटी है या मामूली बढ़ी है, वहीं गौतम अडानी ने जमकर दौजत कमाई है. उनकी नेटवर्थ में साल 2022 में अबतक करीब 61 अरब डॉलर यानी करीब 4.88 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है. टॉप 10 अमीरों में एक मात्र अडानी ही ऐसे कारोबारी हैं, जिनकी नेटवर्थ 2022 में बढ़ी है. बाकियों को इस साल नुकसान हुआ है.

Advertisment

Stocks in News: Lupin, ICRA, KIMS, Ugro Capital जैसे शेयरों में रहेगी हलचल, इंट्राडे में करा सकते हैं मुनाफा

ये है टॉप 10 अमीरों की लिस्‍ट

1. एलन मस्‍क: 25100 करोड़ डॉलर, अमेरिका

2. जेफ बेजोस: 15300 करोड़ डॉलर, अमेरिका

3. गौतम अडानी: 13700 करोड़ डॉलर, भारत

4. बर्नार्ड अरनॉल्‍ट: 13600 करोड़ डॉलर, फ्रांस

5. बिल गेट्स: 11700 करोड़ डॉलर, अमेरिका

6. वॉरेन बफेट: 10000 करोड़ डॉलर, अमेरिका

7. लैरी पेज: 10000 करोड़ डॉलर, अमेरिका

8. सर्जेई बिन: 9580 करोड़ डॉलर, अमेरिका

9. स्‍टीव बाल्‍मर: 9370 करोड़ डॉलर, अमेरिका

10. लैरी एलिसन: 9330 करोड़ डॉलर, अमेरिका

मुकेश अंबानी की कितनी है दौलत

भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्‍स मुकेश अंबानी अभी दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्‍ट से बाहर हो गए हैं. वह इस लिस्‍ट में तीसरे नंबर पर हैं. मुकेश अंबानी की कुल दौलत 9190 करोड़ डॉलर यानी करीब 7.35 लाख करोड़ है. इस साल उनकी दौलत में 196 करोड़ डॉलर यानी करीब 1.57 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है.

Elon Musk Gautam Adani Jeff Bezos Mukesh Ambani Warren Buffett Adani Group