scorecardresearch

Gautam Adani फिर बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर, इस साल रोज 2173 करोड़ बढ़ी दौलत

ब्‍लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्‍स के मुताबिक गौतम अडानी की करंट और कुल नेटवर्थ 14800 करोड़ डॉलर यानी 11.76 लाख करोड़ हो गई है.

ब्‍लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्‍स के मुताबिक गौतम अडानी की करंट और कुल नेटवर्थ 14800 करोड़ डॉलर यानी 11.76 लाख करोड़ हो गई है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Gautam Adani फिर बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर, इस साल रोज 2173 करोड़ बढ़ी दौलत

भारत के सबसे अमीर शख्‍स गौतम अडानी एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्‍स बन गए हैं.

Gautam Adani 2nd WealthiestTotal Net Worth: भारत के सबसे अमीर शख्‍स गौतम अडानी एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्‍स बन गए हैं. इस मामले में उन्‍होंने फिर से जेफ बेजोस को पीछे छोड़ दिया है. ब्‍लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्‍स के मुताबिक गौतम अडानी की करंट और कुल नेटवर्थ 14800 करोड़ डॉलर यानी 11.76 लाख करोड़ हो गई है. दुनिया में सबसे अमीर कारोबारियों की लिसट में अब वह सिर्फ एलन मस्‍क से ही पीछे रह गए हैं. टॉप 10 अमीरों की इस लिस्‍ट में भारत के मुकेश अंबानी 10वें नंबर पर हैं. अडानी ग्रुप कंपनियों के शेयरों में इस साल आई तेजी का फायदा गौतम अडानी को मिला है.

2022: रोज बढ़ी 2173 करोड़ दौलत

गौतम अडानी की कुल नेटवर्थ 14800 करोड़ डॉलर यानी 11.76 लाख करोड़ हो गई है. वहीं इस साल उनकी दौलत में 7160 करोड़ डाॉलर यानी 569220 करोड़ का इजाफा हुआ है. अबतक इस साल के 262 दिन पूरे हुए हैं. इस लिहाज से अडानी की दौलत में रोज 2173 करोड़ का इजाफा हुआ है.

Advertisment

Tax Saving Scheme: LIC की टैक्‍स बचाने वाली जबरदस्‍त स्‍कीम, 1 लाख को बनाए 15 लाख, 20 साल से दे रही है हाई रिटर्न

लिस्‍ट में टॉप 10 अमीर

1 एलन मस्‍क: 268 अरब
2 गौतम अडानी: 148 अरब डॉलर
3 जेफ बेजोस: 148 अरब डॉलर
4 बर्नार्ड अरनॉल्‍ट: : 139 अरब डॉलर
5 बिल गेट्स: 112 अरब डॉलर
6 वॉरेन बफेट: 97.7 अरब डॉलर
7 लैरी पेज: 94.9 अरब डॉलर
8 सर्जेई ब्रिन: 90.8 अरब डॉलर
9 लैरी एलिसन: 89.6 अरब डॉलर
10 मुकेश अंबानी: 88.8 अरब डॉलर

publive-image
Source: Bloomberg

2022: टॉप 10 में सिर्फ अडानी ही फायदे में

इस साल की बात करें तो टॉप 10 मअीरों में सिर्फ गौतम अडानी ही ऐसे कारोबारी हैं, जिनकी नेट वर्थ में इजाफा हुआ है. 1 जनवरी से अबतक उनकी दौलत 7160 करोड़ बढ़ गई. उनके अलावा टॉप अमीरों में इस साल सबकी नेट वर्थ घटी है. जेफ बेजोस की संपत्ति में 4440 करोड़ डॉली की कमी आई है. बर्नार्ड अरनॉल्‍ट की दौलत 3870 करोड़ डॉलर घटी है. जबकि बिल गेट्स की दौलत में 2620 करोड़ डॉलर की कमी आई है. लैरी पेज की दौलत 3350 करोड़ डॉलर और सर्जेई ब्रिन की दौलत में 3270 करोड़ डॉलर कीर कमी आई है.

Elon Musk Jeff Bezos Gautam Adani Mukesh Ambani