scorecardresearch

World Richest: दुनिया के अमीरों की लिस्ट में गौतम अडानी तीसरे नंबर पर फिसले, मुकेश अंबानी टॉप 10 से बाहर

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, इस साल गौतम अदानी की कुल संपत्ति में 58.5 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है.

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, इस साल गौतम अदानी की कुल संपत्ति में 58.5 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
ambani Adani

गौतम अडानी इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं और मुकेश अंबानी टॉप 10 से बाहर हो गए.

World Richest: गौतम अडानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में एक बार फिर खिसक गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaire Index) में गौतम अडानी तीसरे पायदान पर आ गए हैं. आमीरों की इस लिस्ट में पहले पायदान पर टेस्ला के चीफ एलोन मस्क (Tesla chief Elon Musk) और दूसरे पर अमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस (Amazon founder Jeff Bezos)  का नाम है. सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के चलते अडानी ग्रुप शेयरों में गिरावट रही जिसके चलते गौतम अडानी की दौलत में कमी आई है. वहीं दूसरी ओर मुकेश अंबानी इस लिस्ट में टॉप 10 से बाहर हो गए हैं.

कंपनियों की शेयर वैल्यू घटने से तीसरे पायदान पर पहुंचे अडानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani) का नाम ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स की टॉप 10 लिस्ट से बाहर है. सोमवार को शेयर मार्केट में गिरावट के बीच गौतम अडानी की कंपनियों के शेयर वैल्यू गिरे थे. शेयर की कीमत में गिरावट से अडानी की कुल संपत्ति 6.91 अरब डॉलर घटकर 135 अरब डॉलर रह गई. इस बीच, बेजोस (Jeff Bezos) अडानी को पीछे करने में कामयाब हुए. क्योंकि उनकी संपत्ति बढ़कर 138 बिलियन डॉलर हो गई थी.

Advertisment

एनर्जी सेक्टर में 100 अरब डॉलर का निवेश करेगा अडानी ग्रुप, Forbes Global सम्मेलन में किया बड़ा ऐलान

मार्केट में गिरावट के कारण टॉप10 से बाहर हुए मुकेश अंबानी

इस महीने की शुरुआत में, अडानी  Jeff Bezos को पीछे छोड़कर दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए थे. बता दें भारत और एशिया के सबसे दौलतमंद कारोबारी हैं. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, अडानी की दौलत इस साल अब तक कुल संपत्ति में 58.5 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. इस बीच, Elon Musk और Jeff Bezos की कुल संपत्ति में क्रमशः 25.1 बिलियन डॉलर और 54.3 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है. RIL चीफ मुकेश अंबानी फिसलकर 11वें स्थान पर आ गए हैं क्योंकि उनकी कुल संपत्ति 82.4 अरब डॉलर पर आ गई है.

Gautam Adani Mukesh Ambani