/financial-express-hindi/media/post_banners/FTxkBRmSl4diBVDqsLYz.webp)
लांसेट ने कोविड की वजह से हुई अधिकतर मौतों के लिए लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है
पिछले दो सालों में दुनिया में कहर बरपाने वाले कोविड 19 वायरस को लेकर हेल्थ मैगजीन लांसेट ने अपनी नई रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट में लांसेट ने कोविड की वजह से हुई अधिकतर मौतों के लिए लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है. लांसेट ने दावा किया है कि कोविड की वजह से मरने वाले में से लाखों लोगों को बचाया जा सकता था. रिपोर्ट में लांसेट ने कहा कि दुनियाभर में कोविड-19 से निपटने में कई स्तरों पर भारी लापरवाही व बदइंतजामी बरती गई, जिसकी वजह से ऐसे लाखों लोगों की मौत हुई, जिनकी जान बचाई जा सकती थी.
दुबई में चांद जैसा रिजॉर्ट बनाने की तैयारी, स्पेस ट्रैवलिंग का सस्ते में उठा सकेंगे मज़ा
कोविड 19 से 1 करोड़ 77 लाख लोगों की मौतों का अनुमान
रिपोर्ट के लिए लांसेट ने दुनियाभर में कोविड-19 से निपटने के लिए पिछले दो सालों में उठाए गए कदमों की गहन समीक्षा की है. रिपोर्ट में कोविड 19 की रोकथाम के उपायों, पारदर्शिता, जागरूकता, बुनियादी जन स्वास्थ्य व्यवस्थाओं, अभियानगत सहयोग और अंतरराष्ट्रीय एकजुटता में व्यापक नाकामी के बारे में खुलकर बताया गया है. कोविड 19 की वजह से करीब 1 करोड़ 77 लाख लोगों की मौत होने का अनुमान है.
अमीर बनना है तो इन 5 सेक्टर में लगा सकते हैं दांव, बेहतर रिटर्न की है पूरी उम्मीद
कोविड 19 के खतरे को लेकर तैयार नहीं थे कई देश
लांसेट ने रिपोर्ट में दावा किया है कि “कोविड 19 के खतरे से निपटने के लिए ज्यादातर देशों की सरकारें तैयार नही थीं. कोविड के खतरे को लेकर प्रतिक्रिया बहुत धीमी थी. इसके साथ ही समाज के सबसे संवेदनशील समूहों को अपेक्षाकृत बहुत ही कम तवज्जो दी गई. अंतरराष्ट्रीय सहयोग के अभाव और गलत जानकारियों की वजह से स्थिति और खराब हो गई.” लांसेट ने नए महामारी विज्ञान और वित्तीय विश्लेषणों का इस्तेमाल करते हुए कुछ सिफारिशें की हैं. इन ,सिफारिशों को अपना कर कोविड-19 जैसे वायरसों से निपटने, भविष्य के सेहत पर होने वाले संभावित खतरों को कम करने और लॉन्ग टर्म में सतत विकास को हासिल करने में काफी मदद मिल सकती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इन लक्ष्यों को हासिल करने की संभावना एक मजबूत परस्पर सहयोग पर निर्भर करती है, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) में सुधार करने के साथ ही इसे और मजबूत बनाने पर केंद्रित हो.