scorecardresearch

चाइनीज कंपनी Huawei से Google ने तोड़ा रिश्ता, नहीं मिलेंगे एंड्रॉयड व दूसरे अपडेट

अमेरिका और चीन के बीच चल रही ट्रेड वॉर से Huawei यूजर्स को नुकसान होने वाला है.

अमेरिका और चीन के बीच चल रही ट्रेड वॉर से Huawei यूजर्स को नुकसान होने वाला है.

author-image
FE Online
New Update
Google and Android system start to cut ties with Huawei

Image: Reuters

Google and Android system start to cut ties with Huawei Image: Reuters

अमेरिका और चीन के बीच चल रही ट्रेड वॉर से हुवावे (Huawei) यूजर्स को नुकसान होने वाला है. अमेरिकी कंपनी गूगल ने घोषणा की है कि वह चीन की कंपनी हुवावे से टाईअप खत्म कर रही है. इसके चलते अब हुवावे के नए स्मार्टफोन्स को Google ऐप्स का एक्सेस नहीं मिलेगा. साथ ही हुवावे के मौजूदा स्मार्टफोन पर एंड्रॉयड अपडेट्स गूगल के जरिए नहीं मिलेंगे. गूगल के इस कदम के पीछे नेशनल सिक्योरिटी का हवाला दिया गया है.

अमेरिकी कंपनियों के लिए क्या है ट्रंप का नया फरमान

बता दें कि अमेरिका और चीन के बीच पिछले एक साल से ज्यादा वक्त से ट्रेड वॉर चल रहा है. इस बीच हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी कंपनियों पर विदेशी कंपनियों के साथ टेलिकम्युनिकेशन ट्रेड करने पर रोक लगा दी है. इसकी वजह राष्ट्रीय सुरक्षा को बताया गया है. Gmail पर शेड्यूल भी होती है E-mail, भेजने के लिए चुन सकते हैं मनचाहा वक्त

Advertisment

Huawei को कर दिया है ब्लैक लिस्ट

हाल ही में अमेरिकी सरकार ने हुवावे को उन कंपनियों की लिस्ट में डाल दिया है, जो बिना लाइसेंस के अमेरिकी ट्रेड कंपनियों के साथ व्यापार नहीं कर सकती हैं. गूगल ने हुवावे डिवाइसेज को अपडेट ना देने का फैसला इसी आधार पर किया है. गूगल ने एक बयान जारी कर कहा कि हम सरकार के नियमों का पालन करने के साथ ही इस मामले के सभी पहलुओं पर गौर कर रहे हैं.

एंड्रॉयड के ओपन सोर्स वर्जन ही इस्तेमाल कर सकेगी Huawei

एक सूत्र के मुताबिक, नई घोषणा के तहत गूगल, हुवावे के साथ जो बिजनेस एक्टिविटीज बंद करेगी उनमें हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर का ट्रांसफर और टेक्निकल सर्विसेज शामिल हैं, जो सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध नहीं हैं. इसका अर्थ है कि हुवावे अब एंड्रॉयड के ओपन सोर्स वर्जन का इस्तेमाल ही कर पाएगी. कंपनी के पास गूगल के प्रोपराइटरी ऐप्स और सर्विसेज जैसे जीमेल की एक्सेस नहीं रहेगी.