scorecardresearch

Twitter, Meta और amazon के बाद अब Google में भी छंटनी, 10 हजार कर्मचारियों को दिखाया जा सकता है बाहर का रास्ता

रिपोर्ट के मुताबिक, Google 2023 की शुरुआत में 'कम प्रदर्शन करने वाले' कर्मचारियों की छंटनी करेगी.

रिपोर्ट के मुताबिक, Google 2023 की शुरुआत में 'कम प्रदर्शन करने वाले' कर्मचारियों की छंटनी करेगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Google

Here is a summary of everything that Google announced this year. (Photo Credits- Reuters)

Twitter, Meta और amazon के बाद अब Google भी अपने लगभग 10 हजार कर्मचारियों को निकालने की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल 2023 की शुरुआत में कम प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों की छंटनी करेगी. कंपनी ने इसके लिए एक नए परफॉर्मेंस मैनेजमेंट सिस्टम के ज़रिए 'कम प्रदर्शन करने वाले' कर्मचारियों को ढूंढना शुरू कर दिया है. हालांकि, कंपनी ने अब तक आधिकारिक तौर पर छंटनी की पुष्टि नहीं की है. कुछ महीने पहले CEO सुंदर पिचाई ने आगामी छंटनी के संकेत दिए थे.बता दें कि गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट से पहले ट्विटर, मेटा और माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनियां भी अपने हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का एलान कर चुके हैं.

मुकेश अंबानी का दावा, 2047 तक 40 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनेगा भारत, अनुमान लगाने में गौतम अडाणी को पीछे छोड़ा

काम में सुस्ती बरतने वालों पर गिरेगी गाज

Advertisment

अमेरिकी मीडिया फर्म द इंफॉर्मेशन की रिपोर्ट के अनुसार, वर्कर्स की प्रोडक्टिविटी में सुधार के लिए दबाव के बीच कंपनी एक नया परफॉर्मेंस मैनेजमेंट सिस्टम लेकर आई है. इसके ज़रिए कंपनी खराब प्रदर्शन करने वाले हजारों कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मैनेजर ऐसे कर्मचारियों को बोनस और स्टॉक ग्रांट देने से बचने के लिए रेटिंग का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि Google ने अपने मैनेजर्स से कहा है कि वे काम में सुस्त या खराब प्रदर्शन करने वाले 6 फीसदी कर्मचारियों (लगभग 10,000 लोगों) की पहचान करे, जबकि पिछली रिव्यू सिस्टम के अनुसार यह 2 प्रतिशत था.

Nykaa के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर अरविंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, कंपनी की ग्रोथ में रही है अहम भूमिका

Twitter, Meta और Amazon में भी छंटनी

दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी Amazon भी 10,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी में है. यह छंटनी कॉर्पोरेट और टेक्नोलॉजी जॉब में किए जाने की संभावना है. यह दावा न्यूयॉर्क टाइम्स ने किया था. रिपोर्ट के अनुसार, नौकरी में कटौती ई-कॉमर्स दिग्गज की डिवाइस यूनिट पर होगा, जिसमें वॉयस-असिस्टेंट एलेक्सा आता है. साथ ही इसके रिटेल डिवीजन और ह्यूमन रिसोर्सेज में भी छंटनी की संभावना है. हालांकि, कंपनी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स के सवालों का अब तक जवाब नहीं दिया. इसके अलावा, ट्विटर और मेटा भी छंटनी का एलान कर चुके हैं.

Google Twitter Meta