/financial-express-hindi/media/post_banners/UL2q6N11Xj3q4tzrcLjc.jpg)
अमेरिका में 6 फीसदी एशियाई हैं. (Image- Bloomberg)
अमेरिका में 6 फीसदी एशियाई हैं. (Image- Bloomberg)Google के ऑफिस में काम करने वाले वाले लोगों में श्वेत लोगों और पुरुषों की संख्या तेजी से कम हो रही है. इसकी तुलना में गूगल के ऑफिस में एशियाई और महिलाओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है. हालांकि नई भर्तियों में एशियाई, महिलाओं और लैटिन लोगों को प्राथमिकता देने के बावजूद अभी भी गूगल में श्वेत लोगों की मेजॉरिटी है. गूगल के ऑफिस में करीब 54.4 फीसदी श्वेत कर्मी हैं. इसकी तुलना में एशियन लोगों का स्टाफ कीब 39.8 फीसदी है. हालांकि एशियाई कर्मियों की संख्या 1.7 फीसदी की दर से बढ़ी है. यह आंकड़ा अल्फाबेट इंक ने जारी किया है.
अमेरिका में 6 फीसदी एशियाई हैं.अमेरिका में 6% एशियाई
अमेरिका में रहने वाले लोगों में करीब 6 फीसदी एशियाई है. इस साल कंपनी ने अपने शेयरधारकों समेत सभी को नस्ल और जेंडर में विविधिता लाने की बात कही थी. इसके अलावा कंपनी ने बोर्ड को एग्जेक्यूटिव बोनस के लिए भी इन मानकों पर विचार करने को कहा था.
इसके अलावा कंपनी ने पहली बार अपने कर्मियों को खास ग्रुप के रूप में खुद को डिफाइन करने को कहा था. गूगल ने पाया कि उसके कर्मियों में 8.5 फीसदी कर्मी एलजीबीटीक्यू, 7.5 फीसदी ने डिजेबिलिटी और 1 फीसदी से कम लोगों न खुद को नॉन-बायनरी के तौर पर चिंहित किया है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us