/financial-express-hindi/media/post_banners/vCn0LWw8OYonggujQ4o7.jpeg)
टिंगो मोबाइल की घाना की बिल्डिंग (Photo Shared by Hindenburg Research on Twitter)
Fintech firm Tingo's shares slump as Hindenburg Research calls it obvious scam: अडानी ग्रुप की कंपनियों पर चार महीने पहले गंभीर इल्जाम लगाने वाली शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने अब अपनी ताजा रिपोर्ट में एक फिनटेक कंपनी पर धांधली के आरोप लगाए हैं. हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि अफ्रीका, दक्षिणपूर्व एशिया और खाड़ी देशों में कारोबार करने वाली फिनटेक फर्म टिंगो ग्रुप (Tingo Group) ने न सिर्फ अपने वित्तीय आंकड़ों में हेराफेरी की है, बल्कि कानूनी तौर पर की जाने वाली फाइलिंग में भी बहुत सी गलत जानकारियां दी हैं. टिंगो ग्रुप ने सभी आरोपों को गलत बताते हुए बयान जारी किया है, लेकिन अब तक किसी भी आरोप का सटीक जवाब पेश नहीं किया है.
एयरटेल ने क्यों दी सफाई?
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टिंगो ग्रुप अपने आप में "एक असाधारण घोटाला" है. हिंडनबर्ग के मुताबिक टिंगो ग्रुप ने अपनी फाइलिंग में दावा किया है कि वो नाइजीरिया में एयरटेल के साथ मिलकर मोबाइल वर्चुअल नेटवर्क के जरिए मोबाइल वॉयस और डेटा सर्विस मुहैया कराती है, लेकिन एयरटेल अफ्रीका (Airtel Africa) ने साफ कर दिया है कि टिंगो मोबाइल (Tingo Mobile) के साथ उसका कोई भी कारोबारी रिश्ता नहीं है.
JUST IN: Airtel Africa responds, post-publication, that Airtel Nigeria has no relationship with Tingo Mobile.
— Hindenburg Research (@HindenburgRes) June 6, 2023
This runs contrary to Tingo's claims in filings that its mobile business is run through an agreement with Airtel.$TIOpic.twitter.com/LZ3Eb7cFTb
टिंगो ग्रुप संस्थापक डोजी के झूठे दावे : हिंडनबर्ग
हिंडनबर्ग ने टिंगो ग्रुप के संस्थापक डोज़ी मोबुओसी (Dozy Mmobuosi) के खिलाफ निजी तौर पर फर्जीवाड़ा करने के संगीन आरोप भी लगाए हैं. मिसाल के तौर पर डोज़ी ने अपने प्रोफाइल में नाइजीरिया का पहला मोबाइल पेमेंट ऐप डेवलप करने का दावा किया है, जबकि हिंडनबर्ग के मुताबिक यह ऐप किसी और ने बनाया है.
We’ve identified major red flags with Dozy’s background.
— Hindenburg Research (@HindenburgRes) June 6, 2023
He appears to have fabricated his biographical claim to have developed the first mobile payment app in Nigeria.
We contacted the app’s actual creator, who called Dozy’s claims “totally false” & a “pure lie”.
(5/n) pic.twitter.com/kWkY0dWEAN
टिंगो ग्रुप ने आरोपों का खंडन किया
टिंगो ग्रुप ने अपनी वेबसाइट पर जारी एक बयान में हिंडनबर्ग रिपोर्ट में लगाए गए तमाम आरोपों को बेबुनियाद और गलत इरादे से प्रेरित बताया है. लेकिन उसने किसी भी इल्जाम का सिलसिलेवार जवाब नहीं दिया है. टिंगो ग्रुप की वेबसाइट के मुताबिक यह एक ग्लोबल फिनटेक और एग्री-फिनटेक कंपनियों का समूह है, जिसका कारोबार अफ्रीका, दक्षिणपूर्व एशिया और खाड़ी देशों तक फैला है. वेबसाइट पर बताया गया है कि ग्रुप के पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी टिंगो मोबाइल अफ्रीका में कारोबार करने वाली प्रमुख एग्री-फिनटेक कंपनी है, जिसके पास कई इन्नोवेटिव प्रोडक्ट्स का भरा-पूरा पोर्टफोलियो मौजूद है.
टिंगो ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद से टिंगो ग्रुप की न्यू जर्सी आधारित होल्डिंग कंपनी के शेयर में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. नैस्डैक (NASDAQ) में कंपनी का शेयर एक ही दिन में 48.25 फीसदी गिरकर मंगलवार को 1.32 डॉलर पर बंद हुआ, जबकि महज एक दिन पहले यानी सोमवार को यह 2.55 डॉलर पर बंद हुआ था. 5 दिन पहले यानी 31 मई को यही शेयर 3.39 डॉलर पर बंद हुआ था. टिंगो ग्रुप 2023 में हिंडनबर्ग रिसर्च के निशाने पर आने वाली चौथी कंपनी है. इससे पहले अमेरिका की यह शॉर्ट सेलर फर्म भारत के अडानी ग्रुप, जैक डोर्सी (Jack Dorsey) के ब्लॉक इनकॉरपोरेटेड (Block Inc) और कार्ल आइकैन (Carl Icahn) के आइकैन एंटरप्राइजेज (Icahn Enterprises) के बारे में सनसनीखेज दावे कर चुकी है.