scorecardresearch

Hindenburg Latest Report: हिंडनबर्ग ने इस कंपनी पर लगाए गंभीर आरोप, सफाई के बावजूद 50% गिरे शेयर, Airtel Africa को क्यों देना पड़ा बयान?

Hindenburg Research ने Tingo Group पर धांधली के आरोप लगाए हैं. फिनटेक कंपनी ने इन आरोपों का खंडन किया है, फिर भी उसके शेयरों की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिली है.

Hindenburg Research ने Tingo Group पर धांधली के आरोप लगाए हैं. फिनटेक कंपनी ने इन आरोपों का खंडन किया है, फिर भी उसके शेयरों की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिली है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Hindenburg Latest Report, Tingo Group, Airtel Africa

टिंगो मोबाइल की घाना की बिल्डिंग (Photo Shared by Hindenburg Research on Twitter)

Fintech firm Tingo's shares slump as Hindenburg Research calls it obvious scam: अडानी ग्रुप की कंपनियों पर चार महीने पहले गंभीर इल्जाम लगाने वाली शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने अब अपनी ताजा रिपोर्ट में एक फिनटेक कंपनी पर धांधली के आरोप लगाए हैं. हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि अफ्रीका, दक्षिणपूर्व एशिया और खाड़ी देशों में कारोबार करने वाली फिनटेक फर्म टिंगो ग्रुप (Tingo Group) ने न सिर्फ अपने वित्तीय आंकड़ों में हेराफेरी की है, बल्कि कानूनी तौर पर की जाने वाली फाइलिंग में भी बहुत सी गलत जानकारियां दी हैं. टिंगो ग्रुप ने सभी आरोपों को गलत बताते हुए बयान जारी किया है, लेकिन अब तक किसी भी आरोप का सटीक जवाब पेश नहीं किया है.

एयरटेल ने क्यों दी सफाई?

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टिंगो ग्रुप अपने आप में "एक असाधारण घोटाला" है. हिंडनबर्ग के मुताबिक टिंगो ग्रुप ने अपनी फाइलिंग में दावा किया है कि वो नाइजीरिया में एयरटेल के साथ मिलकर मोबाइल वर्चुअल नेटवर्क के जरिए मोबाइल वॉयस और डेटा सर्विस मुहैया कराती है, लेकिन एयरटेल अफ्रीका (Airtel Africa) ने साफ कर दिया है कि टिंगो मोबाइल (Tingo Mobile) के साथ उसका कोई भी कारोबारी रिश्ता नहीं है.

Advertisment

टिंगो ग्रुप संस्थापक डोजी के झूठे दावे : हिंडनबर्ग

हिंडनबर्ग ने टिंगो ग्रुप के संस्थापक डोज़ी मोबुओसी (Dozy Mmobuosi) के खिलाफ निजी तौर पर फर्जीवाड़ा करने के संगीन आरोप भी लगाए हैं. मिसाल के तौर पर डोज़ी ने अपने प्रोफाइल में नाइजीरिया का पहला मोबाइल पेमेंट ऐप डेवलप करने का दावा किया है, जबकि हिंडनबर्ग के मुताबिक यह ऐप किसी और ने बनाया है.

Also read : Best Stocks: कंपनियों का बढ़ा मुनाफा, अब शेयर कराएंगे कमाई, निवेश के लिए चुनें ये 14 लार्जकैप, मिडकैप और स्‍मॉलकैप

टिंगो ग्रुप ने आरोपों का खंडन किया

टिंगो ग्रुप ने अपनी वेबसाइट पर जारी एक बयान में हिंडनबर्ग रिपोर्ट में लगाए गए तमाम आरोपों को बेबुनियाद और गलत इरादे से प्रेरित बताया है. लेकिन उसने किसी भी इल्जाम का सिलसिलेवार जवाब नहीं दिया है. टिंगो ग्रुप की वेबसाइट के मुताबिक यह एक ग्लोबल फिनटेक और एग्री-फिनटेक कंपनियों का समूह है, जिसका कारोबार अफ्रीका, दक्षिणपूर्व एशिया और खाड़ी देशों तक फैला है. वेबसाइट पर बताया गया है कि ग्रुप के पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी टिंगो मोबाइल अफ्रीका में कारोबार करने वाली प्रमुख एग्री-फिनटेक कंपनी है, जिसके पास कई इन्नोवेटिव प्रोडक्ट्स का भरा-पूरा पोर्टफोलियो मौजूद है.

Also read : भारत की ओर तेजी से बढ़ रहा चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय’, इन राज्यों में मंडराया संकट, IMD ने जारी किया अलर्ट

टिंगो ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद से टिंगो ग्रुप की न्यू जर्सी आधारित होल्डिंग कंपनी के शेयर में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. नैस्डैक (NASDAQ) में कंपनी का शेयर एक ही दिन में 48.25 फीसदी गिरकर मंगलवार को 1.32 डॉलर पर बंद हुआ, जबकि महज एक दिन पहले यानी सोमवार को यह 2.55 डॉलर पर बंद हुआ था. 5 दिन पहले यानी 31 मई को यही शेयर 3.39 डॉलर पर बंद हुआ था. टिंगो ग्रुप 2023 में हिंडनबर्ग रिसर्च के निशाने पर आने वाली चौथी कंपनी है. इससे पहले अमेरिका की यह शॉर्ट सेलर फर्म भारत के अडानी ग्रुप, जैक डोर्सी (Jack Dorsey) के ब्लॉक इनकॉरपोरेटेड (Block Inc) और कार्ल आइकैन (Carl Icahn) के आइकैन एंटरप्राइजेज (Icahn Enterprises) के बारे में सनसनीखेज दावे कर चुकी है.

Airtel Bharti Airtel Hindenburg