/financial-express-hindi/media/post_banners/n2lzh9WMPUWNEr8Zdka0.jpg)
ज्यादातर वित्तीय संस्थाएं 40 लाख तक का ट्रैवेल लोन (travel loans) प्रतिवर्ष न्यूनतम 10.75% ब्याज दर पर पेश करते हैं और इसे चुकाने के लिए कर्ज लेने वाले शख्स को 6 साल तक का समय देते हैं.
विदेश यात्रा पर जाने की बहुत इच्छा है. मगर उसके लिए आपने पहले से कोई प्लानिंग नही की है. इस बीच आप अपनी छुट्टियों को यादगार बनाने की चाह रखते हैं लेकिन चिंता कर रहे हैं कि इसके लिए आपके पास पैसे कहां से आएंगे तो अब ये चिंता करना छोड़ दीजिए क्योंकि देश के कई बैंक और फिनटेक कंपनियां आपके इस सपने को साकार करने के लिए पर्सनल हॉलिडे लोन (Personal Holiday Loans) पेश कर रहे हैं. इस लोन की मदद से आप अपनी देश-विदेश की यात्रा आसानी से पूरा कर सकते हैं. हालांकि इस अनसेक्यूर लोन पर अलग-अलग बैंकों और कंपनियों का अलग ब्याज होता है. ज्यादातर वित्तीय संस्थाएं 40 लाख तक का ट्रैवेल लोन (travel loans) प्रतिवर्ष न्यूनतम 10.75% ब्याज दर पर पेश करते हैं और इसे चुकाने के लिए कर्ज लेने वाले शख्स को 6 साल तक का समय देते हैं. ऐसे में अगर आप देश-विदेश जाने के सपनों के साथ आगे बढ़ रहे हैं और उसके लिए हॉलिडे लोन या ट्रैवेल लोन के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो इन बातों को एक बार जरुर देख लें.
अपना बजट तय करके चलें
छुट्टियां शुरु होते ही ज्यादातर कर्ज देने वाली कंपनियां (money lenders) या बैंक लोन लेने वाले लोंगो को अपने हॉलिडे के खर्चों को पूरा करने के लिए बेहतर ट्रैवेल लोन स्कीम का ऑफर देकर आपको लुभाना चाहते हैं. कई तो हॉलिडे लोन के लिए वेबसाइट बनाए रहते हैं और उस प्लेटफार्म पर यात्रा से जुड़ी जानकारियां, रुट्स और यात्रा मजेदार बनाने के लिए कुछ एक्ट्रा पैसे ले जाने की नसीहत भी देते नजर आते हैं. उनके द्वारा बताई गई चीजें आपको कितना भी दिलचस्प लगे आपको हमेशा अपना एक फिक्स बजट तय करके ही चलना चाहिए. उससे ऊपर खर्च करने के बारे में बिल्कुल नहीं सोचना चाहिए. आप कम बजट में भी अपनी हॉलिडे टूर का आनंद ले सकते हैं. आपके यात्रा के लिए पर्सनल लोन भी लुभावना हो सकता है, फिर भी आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हॉलिडे दूर के लिए कितने पैसों की जरूरत है.
लोन चुकाने की अवधि देख लें
हॉलिडे लोन को चुकाने की अवधि कम होनी चाहिए. 12 से 60 महीने तक की अवधि वाले ट्रैवेल लोन को चुनना बेहतर होता है. जिसका मतलब ये है कि आप एक से 5 साल में लोन चुका देंगे. कई बार पांच साल की अवधि वाले लोन में आपको कम लागत वाली EMI बेहतर लग सकती है, लेकिन लोन पर लगने वाले ब्याज को कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. याद रहे जितना लंबे अवधि वाला लोन होगा आपको ब्याज भी उतना ही चुकाना होगा. समझदारी इसी में है कि कम अवधि वाले लोन स्कीम को चुना जाए ताकि उस पर आपको कम ब्याज देना पड़े.
अपना क्रेडिट स्कोर जरुर चेक कर लें
क्रेडिट स्कोर तीन अंक का होता है. लोन के लिए अप्लाई करने से पहले हर किसी को अपना क्रेडिट स्कोर जरुर चेक कर लेना चाहिए. दरअसल इस स्कोर से आपके कर्ज चुकाने की क्षमता को परखा जाता है. इस स्कोर से आपके लेनदेन की हिस्ट्री का पता चलता है. अगर आपने पहले ही अनसेक्यूर लोन ले रखी है और उसे अब तक आपने लौटाया नहीं है तो आपको सलाह दी जाती है कि दूसरे लोन के लिए अप्लाई न करें. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको इमरजेंसी लोन लेने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
हॉलिडे लोन या ट्रैवेल लोन के लिए अप्लाई करना या न करना आपकी पर्सनल च्वाइस है. लुभावने प्रचार में घिरने से पहले यह तय कर लें कि आप लोन की एक निश्चित राशि किसी खास मकसद के लिए ले रहे हैं.