/financial-express-hindi/media/post_banners/ekKX65vCbpObfBLwWeiw.jpg)
World Cup 2022: क्रिकेट प्रेमियों को वर्ल्ड कप का बेसब्री से इंतजार रहता है.
ICC Men’s T20 World Cup 2022: Schedule, Groups, Teams, Squads, Venue, Live Streaming, Time: क्रिकेट प्रेमियों को वर्ल्ड कप का बेसब्री से इंतजार रहता है. खासकर क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट यानी T20 वर्ल्ड कप को लेकर देश में सबसे ज्यादा जुनून देखने को मिलता है. इस बार ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. यह पुरुष टी20 विश्व कप का आठवां एडिशन होगा. पिछले T20 वर्ल्ड कप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर अपना पहला टी 20 विश्व कप खिताब जीता था. इस बार T20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लीग राउंड में टीम इंडिया को कुल 5 मैच खेलना होगा. दिलचस्प बात यह है कि वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में भी दिलचस्प और रोमांचक मुकाबले देखने को मिले थे.
लीग राउंड में भारत को खेलने होंगे 5 मैच
- टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 23 अक्टूबर को मेलबर्न के मैदान में होगा.
- इसके बाद टीम इंडिया का दूसरा मैच 27 अक्टूबर को ग्रुप-ए के रनर अप के साथ सिडनी में खेला जाएगा.
- अपने तीसरे मैच में भारतीय टीम 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान में उतरेगी.
- चौथे मैच में भारत का सामना 2 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ एडिलेड में होगा.
- अपने पांचवें लीग मुकाबले में टीम इंडिया 6 नवंबर को ग्रुप-बी की विजेता टीम के साथ मेलबर्न में भिड़ेगी.
कुल 16 टीमें लेंगी हिस्सा
टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया, स्कॉटलैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, यूएई, नीदरलैंड और जिम्बाब्वे खेलेंगी. इनमें से 10 टीमें आईसीसी रैंकिंग की टॉप 10 टीमें हैं, वहीं शेष 6 अन्य टीमों का चयन टी20 विश्व कप क्वालीफायर के माध्यम से किया जाता है. राउंड 1 में चार टीमें बाहर हो जाएंगी. भारत टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ग्रुप 2 का हिस्सा है. सुपर 12 राउंड में दो ग्रुप हैं- ग्रुप 1 और ग्रुप 2. भारत ग्रुप 2 में पाकिस्तान, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों के साथ है. बाद में दो और टीमें भी ग्रुप में शामिल होंगी. टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.
भारतीय टीम में होंगे ये खिलाड़ी
BCCI ने ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2022 की घोषणा कर दी है. इन खिलाड़ियों को जगह मिली है.
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल , अर्शदीप सिंह
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर
T20 World Cup: यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग
T20 World Cup 2022 मैचों का प्रसारण ICC.tv, स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, डीडी स्पोर्ट्स, हॉटस्टार+डिज्नी पर किया जाएगा. ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप, ट्वेंटी-20 क्रिकेट की अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप है. टूर्नामेंट का आयोजन इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा किया जाता है.