scorecardresearch

Independence Day 2020: न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर पहली बार लहराएगा तिरंगा

74th Independence Day: अमेरिका में प्रवासियों के एक समूह ने एलान किया कि टाइम्स स्क्वायर पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा.

74th Independence Day: अमेरिका में प्रवासियों के एक समूह ने एलान किया कि टाइम्स स्क्वायर पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Independence Day 2020 tricolour to be hosted at times square in new york USA for the first time

एक प्रवासी समूह भारतीय तिरंगा फहराएगा. इससे पहले राम मंदिर का डिजिटल बिलबोर्ड टाइम्स स्क्वायर पर दिखाई दिया था.(Representational)

Independence Day 2020 tricolour to be hosted at times square in new york USA for the first time एक प्रवासी समूह भारतीय तिरंगा फहराएगा. इससे पहले राम मंदिर का डिजिटल बिलबोर्ड टाइम्स स्क्वायर पर दिखाई दिया था.(Representational)

Independence Day- Indian Flag to be Hoisted at US' Times Square: 15 अगस्त को देश के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पर झंडा फहराएंगे. लेकिन केवल भारत में ही नहीं, हमारे देश की स्वतंत्रता का जश्न अमेरिका के न्यूयॉर्क में भी देखने को मिलेगा. अमेरिका में प्रवासियों के एक समूह ने एलान किया कि टाइम्स स्क्वायर पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा. ऐसा पहली बार होगा जब तिरंगा न्यूयॉर्क की प्रतिष्ठित जगह पर लहराएगा. न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी और Connecticut के फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशंस (FIA) ने एक बयान में कहा कि वह 15 अगस्त 2020 को भारत के स्वतंत्रता दिवस को मनाने के लिए टाइम्स स्क्वायर पर पहली बार ध्वजारोहण कार्यक्रम करके इतिहास बनाने जा रहा है.

एंपायर स्टेट बिल्डिंग तिरंगे के रंग में रोशन होगी

Advertisment

संगठन ने कहा कि यह पहली बार होगा कि भारत का तिरंगा अपनी पूरी शोभा के साथ इस प्रतिष्ठित जगह पर फहराया जाएगा. इसके साथ कहा गया है कि न्यूयॉर्क में भारत के काउंसल जनरल रणधीर जयसवाल कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर होंगे. FIA ने कहा कि इस साल के स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में ध्वजारोहण के साथ एंपायर स्टेट बिल्डिंग को तिरंगे के रंग (नारंगी, हरा और सफेद) में रोशन करने की सालाना परंपरा भी होगी. एंपायर स्टेट बिल्डिंग को रोशन करने का कार्यक्रम 14 अगस्त को होगा.

संगठन ने कहा कि टाइम्स स्क्वायर का ध्वजारोहण कार्यक्रम भारतीय-अमेरिकी समाज की बढ़ती देशभक्ति को दिखाता है और यह FIA को सही सम्मान है जो अपने स्वर्ण जयंती साल को मना रहा है.

Independence Day 2020: चीन को 500 करोड़ का झटका! इस साल नहीं हुआ चीनी मांझे का आयात

1970 में बनी थी FIA

1970 में स्थापित हुई, FIA सबसे बड़े प्रवासी संगठनों के समूह में से एक है. जुलाई में अंकुर वैद्य को FIA का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. उन्होंने भारत-अमेरिकी समाज के प्रमुख नेता रमेश पटेल की जगह ली थी जिनकी कोरोना वायरस से मौत हो गई थी. 40 साल के वैद्य काफी लंबे समय से FIA के साथ जुड़े हैं और साल 2014 के लिए प्रवासी संगठनों के समूह के अध्यक्ष रह चुके हैं. वे बोर्ड के सबसे युवा सदस्य हैं और चेयरमैन चुने जाने वाले भी सबसे युवा हैं.

Independence Day 2020: इस बार अलग होगा लाल किले का नजारा, खास लोगों की ही रहेगी एंट्री

टाइम्स स्क्वायर पर दिखा था राम मंदिर का मॉडल

इससे पहले, बीते 5 अगस्त को अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर राम मंदिर का मॉडल और श्री राम की तस्वीर हाई रिजोल्यूशन वाली एलईडी स्क्रीन पर दिखाई गई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त को ही अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन किया था. इस ऐतिहासिक दिन को यादगार बनाने के लिए न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में यह कार्यक्रम किया गया. टाइम्स स्क्वायर के बिलबोर्ड पर भगवान राम और मंदिर के मॉडल के अलावा भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भी डिस्प्ले हो रहा था.

New York Independence Day