scorecardresearch

Russia Ukraine War Live Updates: यूक्रेन की राजधानी पर बड़े हमले की रूस की धमकी, कीव निवासियों को दी शहर छोड़ने की चेतावनी

Indians in War Zone: यूक्रेन से भारतीयों को लाने में अब वायुसेना भी करेगी मदद, एक छात्र की गोलाबारी में मौत, 12 हजार अब भी फंसे

Indians in War Zone: यूक्रेन से भारतीयों को लाने में अब वायुसेना भी करेगी मदद, एक छात्र की गोलाबारी में मौत, 12 हजार अब भी फंसे

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Russia Ukraine War Live Updates: यूक्रेन की राजधानी पर बड़े हमले की रूस की धमकी, कीव निवासियों को दी शहर छोड़ने की चेतावनी

यूक्रेन की राजधानी कीव के पास बुचा में रूसी हमले में तबाह एक सैन्य वाहन. (Image: Reuters)

Indians in War Zone: यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्कीव में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है. यह हादसा मंगलवार की सुबह हुआ और इसकी पुष्टि भारतीय विदेश मंत्रालय के सचिव अरिंदम बागची ने की है. इस बीच, सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि भारत सरकार ने आखिरकार यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए एयर फोर्स की मदद लेने का फैसला भी कर ही लिया है. हालांकि इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है. द इंडियन एक्सप्रेस ने यह जानकारी सूत्रों के हवाले से दी है. माना जा रहा है कि वायुसेना के ग्लोबमास्टर C-17 एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल इस काम के लिए किया जा सकता है. इस विमान को पिछले साल अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को लाने के लिए भी लगाया गया था.

यूक्रेन की राजधानी कीव में मौजूद भारतीय दूतावास ने मंगलवार को एडवायजरी जारी करके सभी भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द किसी भी तरीके से कीव छोड़ने को कहा है. इससे पहले भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मंगलवार को भारतीय छात्र नवीन की मृत्यु की पुष्टि करते हुए दुख जाहिर किया.

Advertisment

भारत सरकार ने यह भी कहा है कि वो अपने नागरिकों के अलावा पड़ोसी देशों व विकासशील देशों के बच्चों को भी वहां से निकालने में मदद करेगी. हालांकि खुद भारत के करीब 12 हजार नागरिक यूक्रेन में अब तक फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालना लगातार जारी युद्ध की वजह से मुश्किल होता जा रहा है. सरकार ने यूक्रेन के लिए मानवीय आधार पर मदद का ऐलान भी किया है.


  • 21:27 (IST) 01 Mar 2022
    रूस ने दी कीव पर बड़े हमले की चेतावनी

    रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर बड़े हमले की चेतावनी दी है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि वो कीव पर बेहद सटीक हमलों की तैयारी कर रहा है. उसने कीव में रहने वाले लोगों से शहर खाली कर देने को भी कहा है.


  • 21:03 (IST) 01 Mar 2022
    यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने में वायुसेना मदद करेगी : सूत्र

    यूक्रेन में लगातार बिगड़ते हालात के बीच फंसे भारतीयों को लाने के लिए सरकार ने अब वायुसेना की मदद लेने का फैसला किया है. यह खबर द इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से दी है. इस काम में वायुसेना के ग्लोबमास्टर C-17 एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल किए जाने की संभावना है.


  • 21:01 (IST) 01 Mar 2022
    भारतीयों को हर हाल में कीव छोड़ने की सलाह

    यूक्रेन में लगातार जारी युद्ध के कारण हालात बिगड़ते जा रहे हैं. इसी के साथ वहां फंसे करीब 12 हजार भारतीयों की सुरक्षा पर खतरा भी बढ़ता जा रहा है. इस मुश्किल हालात के बीच अब यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने एडवायजरी जारी करके कहा है कि राजधानी कीव में फंसे भारतीय आज किसी भी हालत में शहर छोड़ दें. इसके लिए उन्हें ट्रेन-बस या किसी भी साधन का इस्तेमाल करने को कहा गया है.


  • 19:52 (IST) 01 Mar 2022
    यूरोपीय संघ में शामिल होने के लिए यूक्रेन की याचिका मंजूर

    यूरोपीय संसद ने यूरोपीय संघ में शामिल होने के लिए यूक्रेन के आवेदन को स्वीकार कर लिया है. यूक्रेन को यूरोपीय संघ में प्रवेश देने के लिए एक विशेष प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है.


  • 19:48 (IST) 01 Mar 2022
    यूक्रेन की तरफ बढ़ रहा 64 किमी लंबा रूस का सैन्य काफिला

    यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जे के लिए रूस की सेना बड़े हमले की तैयारी में है. हालिया सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि रूसी सैनिकों और टैंकों का करीब 64 किमी लंबा काफिला यूक्रेन की राजधानी के उत्तर की तरफ से आगे बढ़ रहा है.

    https://hindi.financialexpress.com/international-news/russia-ukraine-crisis-satellite-images-show-64-km-long-russian-military-convey-nearing-kyiv/2447493/


  • 19:47 (IST) 01 Mar 2022
    यूरोपीय संघ में शामिल होने के लिए यूक्रेन की याचिका मंजूर

    यूरोपीय संसद ने यूरोपीय संघ में शामिल होने के लिए यूक्रेन के आवेदन को स्वीकार कर लिया है. यूक्रेन को यूरोपीय संघ में प्रवेश देने के लिए एक विशेष प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है.


  • 19:45 (IST) 01 Mar 2022
    यूक्रेन की तरफ बढ़ रहा 64 किमी लंबा रूस का सैन्य काफिला

    यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जे के लिए रूस की सेना बड़े हमले की तैयारी में है. हालिया सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि रूसी सैनिकों और टैंकों का करीब 64 किमी लंबा काफिला यूक्रेन की राजधानी के उत्तर की तरफ से आगे बढ़ रहा है.

    https://hindi.financialexpress.com/international-news/russia-ukraine-crisis-satellite-images-show-64-km-long-russian-military-convey-nearing-kyiv/2447493/


  • 17:12 (IST) 01 Mar 2022
    यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर में गोलाबारी से एक भारतीय छात्र की मौत

    यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्कीव में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है. यह हादसा मंगलवार की सुबह हुआ और इसकी पुष्टि भारतीय विदेश मंत्रालय के सचिव अरिंदम बागची ने की है. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने भारतीय छात्र की मृत्यु की पुष्टि करते हुए दुख जाहिर किया है. यूक्रेन की राजधानी कीव में मौजूद भारतीय दूतावास ने मंगलवार को एक एडवायजरी जारी किया है जिसमें सभी स्टूडेंट्स को जल्द से जल्द किसी भी तरीके से कीव छोड़ने को कहा गया है. यह एडवाजरी रूसी सेना के कीव के जल्द करीब पहुंचने की संभावनाओं के बीच जारी किया है.

    https://twitter.com/MEAIndia/status/1498591112188989442


  • 17:11 (IST) 01 Mar 2022
    चार केंद्रीय मंत्री विशेष प्रतिनिधि के तौर पर जाएंगे यूक्रेन के पड़ोसी देशों में

    पीएम मोदी की अध्यक्षता में एक बैठक में चार केंद्रीय मंत्रियों को मौजूदा स्थिति की समीक्षा के लिए भेजा जा रहा है जो स्टूडेंट्स की सुरक्षित वापसी को सुनिश्चित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी हंगरी, किरेन रिजिजू स्लोवाकिया, ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया और जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह पोलैंड में स्टूडेंट्स को वॉरजोन से निकासी की निगरानी करेंगे. ये सभी केंद्रीय मंत्री इन देशों में विशेष प्रतिनिधि के तौर पर जाएंगे.


  • 17:07 (IST) 01 Mar 2022
    भारत समेत पड़ोसी देशों व विकासशील देशों के स्टूडेंट्स को निकालेगा भारत

    मोदी सरकार ने चार केंद्रीय मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजने का फैसला किया है. इसके अलावा सरकार ने छात्रों को वापस लाने के लिए उड़ानों की संख्या बढ़ाने का ऐलान किया है और इनमें न सिर्फ भारतीय विद्यार्थियों को बल्कि पड़ोसी व विकासशील देशों को भी स्टूडेंट्स को भी वापस लाया जाएगा. मोदी सरकार ने मानवीय मदद के तौर पर यूक्रेन को राहत आपूर्ति भेजने का भी ऐलान किया है.


  • 17:04 (IST) 01 Mar 2022
    छात्रों को यूक्रेन का बॉर्डर पार करने में हो रही हैं दिक्कतें

    यूक्रेन में भारतीय स्टूडेंट्स की दिक्कतें भी बढ़ती जा रही हैं. यूक्रेन में फंसे वडोदरा (गुजरात) के एक छात्र ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि शुक्रवार की शाम से वह जमा देने वाली ठंड में यहां बॉर्डर पार करने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन यूक्रेन के बॉर्डर गार्ड्स पोलैंड तक नहीं जाने दे रहे हैं. छात्र ने बताया कि लड़कियों व लड़कों को अलग कर दिया गया है और कुछ लड़कियों को 40 घंटे बाद जाने की मंजूरी दी गई लेकिन उसमें से एक भी भारतीय को मंजूरी नहीं दी गई. भारतीय छात्रों को परेशान किया जा रहा है, उन्हें पीटा जा रहा है और यूनिवर्सिटी में वापस लौटने के लिए कहा जा रहा है. वडोदरा के ज्ञानीश पटेल को मंजूरी मिलने के बाद भी अपनी मित्र के साथ शेहयनी चेक पोस्ट पार करने में 36 घंटे लग गए. सोशल मीडिया पर ऐसी कई वीडियोज सामने आई हैं जिसमें भारतीय स्टूडेंट्स यूक्रेन से पोलेंड और रोमानिया जाने के लिए सीमाओं पर पहुंच चुके हैं लेकिन उन्हें निकलने नहीं दिया जा रहा है और वे मदद की गुहार लगा रहे हैं.


  • 17:02 (IST) 01 Mar 2022
    यूक्रेन से स्टूडेंट्स को निकालने के लिए नए रास्तों की पहचान

    भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरविंद बागची ने कहा कि भारतीयों को वेस्टर्न यूक्रेन की तरफ बढ़ना चाहिए लेकिन उन्हें पहले सीमाओं की तरफ नहीं जाना चाहिए. सबसे पहले उन्हें सीमा के पास मौजूद शहरों में कोई ठिकाना देखना चाहिए. बागची ने कहा कि सरकार ने पश्चिमी यूक्रेन के Uzhhorod से बुडापेस्ट के लिए रेलमार्ग की पहचान की है. इसके अलावा मोल्डोवा से भी एक नए रास्ते की पहचान की गई है. कीव (यूक्रेन की राजधानी) में मौजूद भारतीय दूतावास का कहना कि यूक्रेन के नागरिक व अथॉरिटी भारतीय नागरिकों की मदद कर रहे हैं.


Russia Ukraine Conflict Indian Students In Ukrainw Ukraine Russia Ukraine Crisis