scorecardresearch

2022 में भारत में होगा G20 Summit, PM मोदी ने किया एलान

पहले 2022 में G20 समिट की मेजबानी इटली करने वाला था.

पहले 2022 में G20 समिट की मेजबानी इटली करने वाला था.

author-image
PTI
New Update
India to host G20 summit in 2022

इस साल यह समिट अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में हुआ है. (Twitter/MEAIndia)

India to host G20 summit in 2022 इस साल यह समिट अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में हुआ है. (Twitter/MEAIndia)

भारत 2022 में वार्षिक G20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) की मेजबानी करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को खत्म हुए दो दिवसीय G20 समिट में यह घोषणा की. इस साल यह समिट अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में हुआ है. 2022 में भारत अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ भी मनाएगा.

Advertisment

बता दें कि 2022 में G20 समिट की मेजबानी इटली को करनी थी. PM मोदी ने भारत को इसकी मेजबानी मिलने के बाद इसके लिए इटली का शुक्रिया अदा किया. साथ ही, उन्होंने G20 समूह के नेताओं को 2022 में भारत आने का न्योता दिया.

घोषणा के बाद PM ने किया ट्वीट

प्रधानमंत्री ने घोषणा के बाद ट्वीट किया, ‘‘वर्ष 2022 में भारत की आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं. उस विशेष वर्ष में, भारत G20 शिखर सम्मेलन में विश्व का स्वागत करने की आशा करता है. विश्व की सबसे तेजी से उभरती सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत में आइए. भारत के समृद्ध इतिहास और विविधता को जानिए और भारत के गर्मजोशी भरे आतिथ्य का अनुभव लीजिए.’’

G20  प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं का समूह

G20 दुनिया की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं का समूह है. इसके सदस्यों में अर्जेंटीना, आॅस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, यूरोपीय संघ, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं.