/financial-express-hindi/media/post_banners/RLK5woBjjtTgK0h6AFxR.jpg)
सौरभ डे पिछले छह साल से दुबई में रह रहे हैं. उन्होंने पहली बार लॉटरी का टिकट खरीदा था और पहली बार में ही उन्हें इनाम मिला. (Image: Khaleej Times)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/AxW9nnvRkhmhTwKAPQsK.jpg)
एक 45 वर्षीय भारतीय प्रवासी ने यहां 10 लाख डॉलर (36 लाख दिरहम या करीब 7.3 करोड़ रुपये) का जैकपॉट दुबई ड्यूटी फ्री मिलेनियम मिलियनेयर ड्रॉ में जीता. यह ड्रॉ मंगलवार को खेला गया. गल्फ न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया कि सौरभ डे पिछले छह साल से दुबई में रह रहे हैं और यहां एक बीमा कंपनी के विभाग प्रमुख के रूप में काम करते हैं. उन्होंने पहली बार लॉटरी का टिकट खरीदा था और पहली बार में ही उन्हें इनाम मिला.
सौरभ डे ने कहा, "मैं दुबई ड्यूटी फ्री को मुझे यह नया सौभाग्य देने के लिए आभारी हूं, जिसकी कद्र मेरा परिवार हमेशा करेगा."
एक और भारतीय ने जीती BMW मोटरबाइक
दो अन्य विजेताओं में भी एक भारतीय व्यक्ति शामिल है, जिन्होंने लक्जरी गाड़ियां जीतीं. 44 वर्षीय भारतीय व्यक्ति बाबू अजित बाबू ने बीएमडब्ल्यू मोटरबाइक जीती, जबकि 40 वर्षीय श्रीलंका के निवासी साजीवा निरंजन ने रेंज रोवर कार जीती.