/financial-express-hindi/media/post_banners/1lIoslhuuRisZaihh82A.jpg)
ईरान और अर्जेंटीना ने ब्रिक्स में शामिल होने की इच्छा जाहिर की है. (Image- Pixabay)
विकासशील देशों के समूह ब्रिक्स (BRICS) में अभी भारत समेत पांच देश हैं और अब इसमें अन्य देश भी शामिल होना चाहते हैं. ईरान ने ब्रिक्स में शामिल होने के लिए आवेदन किया है. ईरान के एक ऑफिशियल ने यह जानकारी दी है. ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि ब्रिक्स देशों के समूह में ईरान की सदस्यता से दोनों पक्षों को फायदा मिलेगा. अभी इस समूह में अभी ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका हैं.
अर्जेंटीना ने भी किया था आवेदन
वहीं दूसरी तरफ रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा का कहना है कि इस ग्रुप में शामिल होने के लिए अर्जेंटीना ने भी आवेदन किया था. अर्जेंटीना के ऑफिशियल्स से इसकी पुष्टि तो नहीं हो सकी लेकिन अर्जेंटीना के प्रेसिडेंट अल्बर्टो फर्नांडीज ने हाल ही में ब्रिक्स देशों के समूह में शामिल होने की इच्छा जाहिर की थी.
शुरुआत में चार ही देश थे इस ग्रुप में
ब्रिक्स पहले सिर्फ चार देशों का समूह था यानी कि ब्रिक. इसमें पहले ब्राजील, रूस, भारत और चीन ही थे. वर्ष 2010 में इससे दक्षिण अफ्रीका जुड़ा और यह ब्रिक्स बना. इन देशों में दुनिया की करीब 41.5 फीसदी जनसंख्या निवास करती है और इनके पास दुनिया का करीब 26.7 फीसदी जमीन है. दक्षिण अफ्रीका के अलावा ब्रिक्स के अन्य सदस्य जनसंख्या, क्षेत्रफल और जीडीपी के मामले में दुनिया के टॉप 10 देशों में शुमार है जबकि दक्षिण अफ्रीका 23वें स्थान पर है.
(Image- Reuters)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us