scorecardresearch

विकासशील देशों के समूह BRICS ग्रुप का बढ़ेगा दायरा? ईरान और अर्जेंटीना ने किया आवेदन

उभरती अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों के समूह ब्रिक्स में अभी भारत समेत पांच देश हैं और अब इसमें अन्य देश भी शामिल होना चाहते हैं.

उभरती अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों के समूह ब्रिक्स में अभी भारत समेत पांच देश हैं और अब इसमें अन्य देश भी शामिल होना चाहते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Iran applies to join BRICS group of emerging countries

ईरान और अर्जेंटीना ने ब्रिक्स में शामिल होने की इच्छा जाहिर की है. (Image- Pixabay)

विकासशील देशों के समूह ब्रिक्स (BRICS) में अभी भारत समेत पांच देश हैं और अब इसमें अन्य देश भी शामिल होना चाहते हैं. ईरान ने ब्रिक्स में शामिल होने के लिए आवेदन किया है. ईरान के एक ऑफिशियल ने यह जानकारी दी है. ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि ब्रिक्स देशों के समूह में ईरान की सदस्यता से दोनों पक्षों को फायदा मिलेगा. अभी इस समूह में अभी ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका हैं.

Home Loan Top-Up: लोन से नहीं पूरी हो रही घर से जुड़े खर्च, टॉप-अप से पैसों का आसानी से कर सकते हैं जुगाड़

Advertisment

अर्जेंटीना ने भी किया था आवेदन

वहीं दूसरी तरफ रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा का कहना है कि इस ग्रुप में शामिल होने के लिए अर्जेंटीना ने भी आवेदन किया था. अर्जेंटीना के ऑफिशियल्स से इसकी पुष्टि तो नहीं हो सकी लेकिन अर्जेंटीना के प्रेसिडेंट अल्बर्टो फर्नांडीज ने हाल ही में ब्रिक्स देशों के समूह में शामिल होने की इच्छा जाहिर की थी.

शुरुआत में चार ही देश थे इस ग्रुप में

ब्रिक्स पहले सिर्फ चार देशों का समूह था यानी कि ब्रिक. इसमें पहले ब्राजील, रूस, भारत और चीन ही थे. वर्ष 2010 में इससे दक्षिण अफ्रीका जुड़ा और यह ब्रिक्स बना. इन देशों में दुनिया की करीब 41.5 फीसदी जनसंख्या निवास करती है और इनके पास दुनिया का करीब 26.7 फीसदी जमीन है. दक्षिण अफ्रीका के अलावा ब्रिक्स के अन्य सदस्य जनसंख्या, क्षेत्रफल और जीडीपी के मामले में दुनिया के टॉप 10 देशों में शुमार है जबकि दक्षिण अफ्रीका 23वें स्थान पर है.

(Image- Reuters)

Brics