scorecardresearch

Iran-Israel War: इजरायल ने शुरू की बदले की कार्रवाई! ईरान में मिसाइल हमले की रिपोर्ट, सुनी गई धमाकों की आवाज

Missile Attack in Iran : ईरान और इजरायल के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. कुछ मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि इजरायल ने बदले की कार्रवाई की है और ईरान के इस्फहान शहर में मिसाइलें दागी हैं.

Missile Attack in Iran : ईरान और इजरायल के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. कुछ मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि इजरायल ने बदले की कार्रवाई की है और ईरान के इस्फहान शहर में मिसाइलें दागी हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Isreal missile attack news in Iran

Iran-Israel Tension : रिपोर्ट के अनुसार, इस्‍फहान के एयरपोर्ट पर धमाके की आवाज सुनी गई हैं. हालांकि धमाके के वजहों की पुष्टि नहीं हुई है. (Reuters)

Iran-Israel Missile Attack : ईरान और इजरायल के बीच तनाव (Israel and Iran Tension) लगातार बढ़ता जा रहा है. कुछ मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि इजरायल ने बदले की कार्रवाई की है और ईरान के इस्फहान शहर में मिसाइलें (Missile Attack in Iran) दागी हैं. इस बीच ईरान, सीरिया और इराक में धमाकों की आवाज सुनी गई हैं. तीनों देशों हुए धमाकों से इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह हमला इजरायल ने किया है. बता दें कि ईरान की ओर से इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन से हमला (Missile Attack in Israel) किया गया था, जिसके बाद से ही दोनों देशों के बीच सैन्य टकराव की आशंका बनी हुई थी.  

कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इजरायली मिसाइल ने ईरान के परमाणु संयंत्रों को निशाना बनाया है. फिलहाल इन खबरों के बीच मिडिल ईस्ट में तनाव चरम पर पहुंच सकता है. वहीं अगर सीधा जंग शुरू हुआ तो इसमें और भी देशों की एंट्री हो सकती है. इसके पहले इजरायल और हमास के बीच लंबे समय से जंग जारी है. फिलहाल माना जा रहा है कि इजरायल को अमेरिका का समर्थन है. वहीं जंग हुआ तो ईरान के पक्ष में रूस और चीन जैसे देश आ सकते हैं. 

Advertisment

धमाके की आवाज सुनी गईं: ईरानी मीडिया

ईरानी मीडिया ने भी धमाके की आवाज सुने जाने की बात कही है. रिपोर्ट के अनुसार, इस्‍फहान के एयरपोर्ट पर धमाके की आवाज सुनी गई हैं. हालांकि, अभी इस धमाके के वजहों की पुष्टि नहीं हुई है. बता दें ईरान के कई परमाणु संयंत्र इस्‍फहान में स्थित हैं. नतांज परमाणु संयंत्र इस्‍फहान में ही स्थित है. ऐसे में इस्‍फहान एयरपोर्ट पर धमाके की आवाज सुना जाना काफी गंभीर है.

कॉमर्शियल उड़ानों ने बदला हवाई मार्ग

रिपोर्ट्स के अनुसार पश्चिमी ईरान में कॉमर्शियल उड़ानों ने शुक्रवार सुबह अपने मार्ग बदलना शुरू कर दिए, इसके पीछे की वजह इस्फहान में हुए विस्फोट बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक दुबई की एमिरेट्स और फ्लाईदुबई एयरलाइंस ने स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 4:30 बजे पश्चिमी ईरान के आसपास अपना रूट डायवर्ट करना शुरू कर दिया था. इसे लेकर फिलहाल एयरलाइंस ने कोई क्लेरिफिकेशन नहीं दिया है.

ईरान में रक्षा बैटरियां एक्टिव

इसी बीच ईरान की ओर से रक्षा बैटरियां एक्टिव करने की खबर है. ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी के हवाले से बताया गया है कि इस्फहान शहर के पास विस्फोटों की रिपोर्ट के बाद शुक्रवार सुबह हवाई रक्षा बैटरियां निकाल दी गई हैं. फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ईरान पर हमला हुआ था या नहीं, लेकिन इजराइल पर ईरान के हमले के बाद मध्य पूर्व में तनाव बना हुआ है.

Missile Attack in Israel Missile Attack in Iran Israel and Iran Tension