scorecardresearch

Israel Palestine War: इजराइल का गाजा पर फिर हमला, ग्राउंड ऑपरेशन से पहले लेबनान के पास शहर खाली कराया, दो हफ्ते से जारी जंग में अबतक 5,100 से अधिक की मौत

Israel Hamas War: इजराइल के रक्षा मंत्री के मुताबिक हमास का सफाया करने के बाद गाजा पट्टी में लोगों के जीवन को नियंत्रित करने की सेना की कोई योजना नहीं.

Israel Hamas War: इजराइल के रक्षा मंत्री के मुताबिक हमास का सफाया करने के बाद गाजा पट्टी में लोगों के जीवन को नियंत्रित करने की सेना की कोई योजना नहीं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Israel Palestinians

समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक गाजा में फिलिस्तीनियों ने बताया कि दक्षिणी क्षेत्र में स्थित खान यूनिस पर भारी हवाई हमला किया गया है. (AP Photo)

Israel Palestine War: इजराइल ने शुक्रवार तड़के गाजा पर बमबारी की और दक्षिणी क्षेत्र में उन स्थानों पर हमला किया जहां फिलिस्तीनियों को सुरक्षा के मद्देनजर जाने के लिए कहा गया था. इसके साथ ही इजराइल उत्तरी सीमा पर लेबनान के पास अपने एक बड़े शहर को खाली करा रहा है, जिससे संकेत मिलता है कि वह गाजा में जमीनी हमला कर सकता है. समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक गाजा में फिलिस्तीनियों ने बताया कि दक्षिणी क्षेत्र में स्थित खान यूनिस पर भारी हवाई हमला किया गया है. घायल लोगों को एम्बुलेंस से नासिर अस्पताल ले जाया गया, जो पहले से ही मरीजों और आश्रय चाहने वाले लोगों से खचाखच भरा हुआ है.

नासिर अस्पताल गाजा का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल है. इजराइली सेना ने कहा कि उसने गाजा में हमास शासकों से जुड़े 100 से अधिक ठिकानों पर हमला किया है. इन ठिकानों में एक सुरंग और एक हथियार डिपो भी शामिल हैं. गाजा क्षेत्र में दस लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं, जिनमें से कई लोगों ने इजराइल के आदेशों का पालन करते हुए क्षेत्र को खाली कर दिया है.

Advertisment

संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों ने कहा कि पूरे गाजा क्षेत्र में हमलों के कारण कुछ फलस्तीनी वापस उत्तर की ओर लौट रहे हैं, जो वहां से चले गए थे. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय प्रवक्ता रवीना शामदासानी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि दक्षिणी क्षेत्र में जीवनयापन की विषम स्थिति के साथ हमलों ने लोगों को वापस उत्तर की ओर लौटने के लिए विवश कर दिया है.

गाजा के खचाखच भरे अस्पताल चिकित्सा आपूर्ति और जनरेटर के लिए ईंधन की ‘राशनिंग’ कर रहे हैं, क्योंकि मिस्र से आने वाली आवश्यक सहायता अभी तक नहीं पहुंच सकी है. गाजा के अस्पतालों में डॉक्टरों ने अंधेरे वार्ड में मोबाइल फोन की रोशनी में सर्जरी की और घावों के इलाज के लिए सिरके का इस्तेमाल किया. लगभग 3,000 टन सहायता सामग्री के साथ 200 से अधिक ट्रक रास्ते में फंसे हुए हैं क्योंकि हवाई हमलों में क्षतिग्रस्त हुई सड़क की मरम्मत अब तक नहीं हो सकी है. हालांकि शुक्रवार को सड़क की मरम्मत के लिए काम शुरू किया गया और मशीनों की मदद से गड्ढों को भरने के प्रयास किए जा रहे हैं.

इजराइल ने गाजा और लेबनान के पास अपने लोगों समुदायों को हटा लिया है और उन्हें देश में अन्य जगहों पर होटलों में रखा है. शुक्रवार को, रक्षा मंत्रालय ने लेबनान की सीमा के पास स्थित शहर किर्यत शमोना के लिए एक योजना की घोषणा की. इस योजना के तहत शहर के 20,000 से अधिक लोगों को वहां से हटाया जाएगा.

Also Read: Israel-Hamas war: ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने इजरायल के साथ जताई एकजुटता, गाजा के आम लोगों को मानवीय सहायता पहुंचाने पर भी दिया जोर

दो हफ्ते से जारी जंग में अबतक 5,100 से अधिक लोगों की मौत

इजराइल और हमास के बीच बीते 14 दिन से जंग जारी है. इजराइल हमास के बीच जारी जंग के करीब दो हफ्ते बाद अबतक 5,100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 12,000 से अधिक लोग जख्मी हुए हैं. इस जंग में अब तक गाजा में 3,700 फिलिस्तीनी और 1,400 इजरायली की जान जा चुकी हैं. इस बीच गाजा पर जमीनी हमले की प्लान वार बताई गई है.

हमास के सफाए के लिए इजराइल का वार प्लान

इजराइल के रक्षा मंत्री ने अपने एक बयान में हमास की मिलिट्री केपेबिलिटी और सरकार चलाने की क्षमता को जड़ से उखाड़ देने और गाजा में नई सुरक्षा व्यवस्था बनाने की बात कही. इजराइल की ओर से पहले चरण में हमास के ठिकानों को तबाह किए जा रहे हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह तबाह करने के लिए जल्द जमीनी हमला भी करेंगे. दूसरे चरण में ग्राउंड ऑपरेशन जारी रखते हुए हमास के सीक्रेट एजेंट्स को भी खत्म कर देंगे. इसके बाद तीसरे चरण में गाजा में नई सुरक्षा व्यवस्था बनाएंगे. ग्राउंड ऑपरेशन कब से शुरू होगी इसके बारे में इजराइल की ओर से नहीं बताया गया है. लेकिन इजराइल के रक्षा मंत्री के हवाले से एपी ने बताया कि हमास का सफाया करने के बाद गाजा पट्टी में लोगों के जीवन को नियंत्रित करने की इजराइली सेना की कोई योजना नहीं है.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कल देर रात टेलीविजन पर अपने संबोधन में अमेरिका से कहा कि वह इस्राइल और यूक्रेन के लिए एक ही समय में बड़े पैमाने पर नए सहायता पैकेज के साथ 'दुनिया के लिए प्रकाशस्तंभ' बना रहे. पिछले दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बात की और गाजा सिटी के अल अहली अस्पताल में नागरिकों की मौत पर संवेदना व्यक्त की. प्रधानमंत्री ने इजरायल-फिलिस्तीन मुद्दे पर भारत के लंबे समय से चले आ रहे सैद्धांतिक रुख को दोहराया.

Also Read: PM Modi on Palestine : पीएम मोदी ने राष्ट्रपति महमूद अब्बास से फोन पर की बात, कहा- इजरायल-फिलिस्तीन के मुद्दे पर अपने पुराने रुख पर कायम है भारत

हमास का सफाया करने के बाद गाजा पर नियत्रण नहीं चाहती इजराइल

इजराइल के रक्षा मंत्री ने शुक्रवार को कहा कि गाजा में आतंकवादी समूह हमास का सफाया करने के बाद, सेना की गाजा पट्टी में लोगों के जीवन को नियंत्रित करने की कोई योजना नहीं है. रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने देश के सांसदों को जानकारी देते हुए यह टिप्पणी की. यह पहली बार है जब किसी इजराइली नेता ने गाजा के लिए अपनी दीर्घकालिक योजनाओं पर चर्चा की. गैलेंट ने कहा कि इजराइल को उम्मीद है कि हमास के साथ उसके युद्ध के तीन चरण होंगे. उन्होंने कहा कि इजराइली सेना पहले हवाई हमलों और जमीनी युद्ध के साथ गाजा में हमास के ठिकानों पर हमला करेगी, फिर प्रतिरोध के क्षेत्रों को हराने के बाद अंत में यह गाजा पट्टी में लोगों के जीवन की रक्षा की अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो जाएगी.

कब से शुरू होगा गाजा पर इजराइल का ग्राउंड ऑपरेशन?

करीब दो हफ्ते से जारी के बीच इजरायल ने लेबनान की सीमा के नजदीक स्थित उत्तरी शहर किरयात श्मोना (Kiryat Shmona) के निवासियों को निकालने का आदेश दिया है. इजराइल गाजा पर जमीनी हमले के प्लान कर रहा है. हालांकि ग्राउंड ऑपरेशन कब से शुरू होगी इसके बारे में इजराइल की ओर से नहीं बताया गया है. इजराइल से रिपोर्टिंग करते हुए, एक्सप्रेस के डिप्लोमैटिक एडिटर शुभजीत रॉय ने वेस्ट बैंक (West Bank) के फिलिस्तीनी क्षेत्र में भोजन के लिए चिंता और हाथापाई के बारे में लिखा है, और बताया है कि कैसे इजरायल के सीमावर्ती शहर अशकेलॉन (Ashkelon) में एक प्रमुख अस्पताल ने हमलों की चिंताओं के बीच अपने ईआर को दो मंजिल भूमिगत कर दिया.

Israel