scorecardresearch

Israel Hamas Ceasefire: हमास के साथ अस्थायी युद्धविराम को इजरायली कैबिनेट की मंजूरी, दोनों तरफ से रिहा किए जाएंगे लोग

Israel News Today Updates: अस्थायी युद्ध विराम समझौते के तहत हमास 50 बंधकों को छोड़ेगा. बदले में इजरायल 4 दिन तक हमले बंद रखेगा और अपनी जेलों में बंद फिलिस्तीनी महिलाओं और बच्चों को रिहा करेगा.

Israel News Today Updates: अस्थायी युद्ध विराम समझौते के तहत हमास 50 बंधकों को छोड़ेगा. बदले में इजरायल 4 दिन तक हमले बंद रखेगा और अपनी जेलों में बंद फिलिस्तीनी महिलाओं और बच्चों को रिहा करेगा.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Israel Palestine War

Hamas Israel War News Updates: फिलिस्तीन के गाजा पट्टी पर इजरायल के हवाई हमले के बाद निकलता धुआं, हमास और इजरायल के बीज जारी जंग में 11 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिक मारे जा चुके हैं, जिनमें बच्चों की बड़ी तादाद शामिल है. (Photo : Reuters)

Israel Hamas War Latest Updates: इजरायल और फिलिस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास के बीच हुए बेहद अहम युद्धविराम समझौते को इजरायल की कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. इस अस्थायी युद्धविराम पर सहमति बनने के बाद करीब डेढ़ महीने से जारी जंग कुछ दिन के रुकने की उम्मीद है. इस समझौते के तहत हमास गाज़ा पट्टी में बंधक बनाकर रखे गए इजरायली नागरिकों को रिहा करेगा, जिसके बदले में इजरायल 4 दिनों तक गाजा पट्टी पर हमला नहीं करेगा और अपनी जेलों में बंद फिलिस्तीनी महिलाओं और बच्चों को भी रिहा किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि हमास जिन बंधकों को रिहा करेगा उनमें कुछ विदेशी नागरिक भी शामिल होंगे. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सभी पक्षों द्वारा समझौते को मंजूरी मिलने के लगभग 24 घंटे बाद बंधकों की रिहाई शुरू हो जाएगी.  

कम से कम 50 बंधकों को रिहा करेगा हमास

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफिस ने बुधवार को बताया कि समझौते के तहत चार दिन के अस्थायी युद्ध विराम का फैसला किया गया है. इस दौरान इजरायल गाजा पट्टी में हमले रोक देगा, जबकि हमास बंधक बनाए गए 240 लोगों में से कम से कम 50 बंधकों को रिहा कर देगा. सबसे पहले बंधक महिलाओं और बच्चों को रिहा किया जाएगा. इजरायली पीएमओ ने एक बयान में कहा, “इजरायल सरकार सभी बंधकों को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार ने इस लक्ष्य को प्राप्त करने के पहले चरण की रूपरेखा को मंजूरी दे दी है.’’ 

Advertisment

IPO Action Today: Tata Tech ही नहीं आज खुले 4 कंपनियों के आईपीओ, कहां लगाना चाहिए पैसा, ग्रे मार्केट से क्या संकेत

10 अतिरिक्त बंधकों की रिहाई पर और एक दिन बढ़ाएंगे संघर्ष विराम : इजरायल

बुधवार की सुबह इजरायल की कैबिनेट में मतदान से पहले प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि युद्ध विराम समाप्त होने के बाद इजरायल हमास पर हमले फिर से शुरू कर देगा. उन्होंने कहा, ‘‘हम युद्ध कर रहे हैं और युद्ध जारी रखेंगे. अपना लक्ष्य हासिल करने तक हम रुकेंगे नहीं.’’ एक सरकारी बयान में कहा गया कि हमास द्वारा रिहा किए गए हर अतिरिक्त 10 बंधकों के लिए संघर्ष विराम को एक और दिन बढ़ाया जाएगा. इजरायल ने कहा है कि वह जब तक हमास के सैन्य प्रतिष्ठानों को नष्ट नहीं कर देता और सभी बंधकों रिहा नहीं करा लेता, तब तक युद्ध जारी रखेगा. नेतन्याहू ने कहा कि युद्धविराम के दौरान खुफिया प्रयास जारी रहेंगे जिससे सेना को अगले चरण की लड़ाई के लिए तैयार होने का मौका मिलेगा. फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इजरायल के हवाई और जमीनी हमलों में अब तक 11 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 2,700 से अधिक लोग लापता हैं. मारे गए लोगों में करीब आधी संख्या बच्चों की बताई जा रही है. 

टाटा ग्रुप का ये आईपीओ साबित होगा ब्‍लॉक बस्‍टर, ग्रे मार्केट से मिल रहे हैं ऐसे ही संकेत, वैल्‍युएशन देख ब्रोकरेज भी खुश

कतर ने इजरायल-हमास युद्धविराम की पुष्टि की

हमास के साथ मध्यस्थता करने वाले कतर ने भी बुधवार की सुबह जारी एक बयान में अस्थायी युद्धविराम की पुष्टि करते हुए कहा है कि इस समझौते के तहत “इजरायल की जेलों में बंद कई फिलिस्तीनी महिलाओं और बच्चों की रिहाई भी शामिल है. समझौता लागू करने के बाद के कई चरणों में रिहा किए जाने वाले लोगों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी.” बयान में कहा गया है कि समझौते के तहत इजरायल ने गाजा में अतिरिक्त मानवीय सहायता की अनुमति देने का वादा भी किया है. हालांकि, इजरायल की ओर से जारी बयान में इन बातों का जिक्र नहीं किया गया है. कतर के विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में मिस्र, अमेरिका और कतर की मध्यस्थता से ‘‘मानवीय विराम’’ के लिए समझौते का रास्ता बनाने वाली बातचीत का जिक्र भी किया गया है. 

Palestine Gaza Hamas Israel