/financial-express-hindi/media/post_banners/Di46ipGB4jQH8XvjnDBl.jpg)
UK PM Rishi Sunak in Israel: येरूशलम में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू से मुलाकात करते ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक. (PTI Photo)
UK PM Rishi Sunak visits Israel amidst ongoing attacks on Gaza: फिलिस्तीन के गाजा इलाके पर जारी हमलों के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने तेल अवीव पहुंचकर इजरायल के साथ अपनी एकजुटता का इजहार किया. सुनक ने इजरायल में कदम रखने के साथ ही कहा कि ब्रिटेन ''इस बुरे वक्त'' में पूरी ताकत से इजरायल के साथ खड़ा है और आगे भी खड़ा रहेगा. इसके साथ ही सुनक ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात के दौरान गाजा में मानवीय सहायता जारी रखने पर भी जोर दिया. ब्रिटिश पीएम ने कहा कि वे गाजा में मानवीय सहायता मुहैया कराने की छूट देने के इजरायल के फैसले का स्वागत करते हैं. सुनक ने यह भी कहा कि इजरायल गाजा में अपनी कार्रवाई के दौरान आम नागरिकों की मौत को कम से कम रखने की पूरी कोशिश कर रहा है.
मैं इजराइल के दुख में शामिल हूं : सुनक
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पश्चिम एशिया की दो दिन की यात्रा पर आज यानी गुरुवार को ही इजरायल पहुंचे. इजरायल की राजधानी तेल अवीव पहुंचने के फौरन बाद सुनक ने मीडिया से कहा, “मैं यहां इजरायली लोगों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करने के लिए आया हूं. आपने आतंकवाद के भयावह रूप का सामना किया है और मैं आपको बताना चाहता हूं कि ब्रिटेन और मैं आपके साथ खड़े हैं.” ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर लिखा, 'मैं इजराइल में हूं, जो इस वक्त दुख में डूबा हुआ है. इस दुख में मैं भी शामिल हूं और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हमेशा आपके साथ खड़ा हूं.”
I am in Israel, a nation in grief.
— Rishi Sunak (@RishiSunak) October 19, 2023
I grieve with you and stand with you against the evil that is terrorism.
Today, and always.
סוֹלִידָרִיוּת pic.twitter.com/DTcvkkLqdT
नागरिकों को बचाने की पूरी कोशिश कर रहा है इजरायल : सुनक
ऋषि सुनक ने यरुशलम में नेतन्याहू के साथ मुलाकात के दौरान कहा, 'मैं जानता हूं कि आप नागरिकों को नुकसान से बचाने के लिए हर सावधानी बरत रहे हैं, जबकि इसके ठीक उलट हमास के आतंकवादी आम नागरिकों को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं." सुनक का यह बयान गाजा के एक अस्पताल में हुए धमाके में 500 से ज्यादा फिलिस्तीनी लोगों के मारे जाने के बाद आया है. उनसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी कह चुके हैं कि उन्हें लगता है, गाजा के अस्पताल पर हुए हमले में इजरायल का हाथ नहीं है. इजरायल भी यही दावा कर रहा है कि इस हमले में उसका हाथ नहीं है, बल्कि अस्पताल के तबाह होने की वजह एक फिलिस्तीनी रॉकेट का मिस-फायर होना है. हालांकि संयुक्त राष्ट्र (United Nations) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठनों के बयानों से तो यही संकेत मिलता है कि वे अस्पताल पर हुए हमले के लिए कहीं न कहीं इजरायल को जिम्मेदार मान रहे हैं.
Also read :Google for India 2023 Event Live Updates: गूगल का बड़ा एलान, भारत में बनाए जाएंगे Pixel स्मार्टफोन
फिलस्तीन के आम नागरिक भी हमास के शिकार : सुनक
ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के अलावा इजरायल के राष्ट्रपति इसाक हर्जोग से भी मुलाकात की और हमास के हमले में इजरायली नागरिकों की मौत पर संवेदना जाहिर की. उन्होंने राष्ट्रपति हर्जोग से कहा कि गाजा में रहने वाले आम नागरिकों को मानवीय सहायता मुहैया कराना महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि 'फिलस्तीन के आम नागरिक भी हमास के शिकार हैं. इसलिए यह जरूरी है कि हम उन तक मानवीय सहायता पहुंचाना जारी रखें." सुनक ने जंग के दौरान इजरायल के रुख की तारीफ करते हुए कहा, 'मैं गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए रास्ते खोलने के आपके फैसले का स्वागत करता हूं. मुझे आपके साथ यहां खड़े होने पर गर्व है. हम इजरायल के सबसे बुरे वक्त में दोस्त के तौर पर पूरी ताकत से आपके साथ खड़े रहेंगे. हम इजरायल की जनता के साथ हैं और यह भी चाहते हैं कि इस लड़ाई में आपकी जीत हो.”