scorecardresearch

Israel-Hamas War Update: गाजा के अस्पताल में सैकड़ों लोगों की मौत के बाद बोले यूएन चीफ, हमास के हमले की सजा आम लोगों को देना जायज नहीं

Israel Palestine War Updates: गाजा के अस्पताल पर हुए हमले में कम से कम 500 लोगों की मौत, WHO ने कहा, इजरायली सेना ने इस अस्पताल को भी खाली करने का दिया था आदेश.

Israel Palestine War Updates: गाजा के अस्पताल पर हुए हमले में कम से कम 500 लोगों की मौत, WHO ने कहा, इजरायली सेना ने इस अस्पताल को भी खाली करने का दिया था आदेश.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Israel, Hamas, Gaza hospital attack, Gaza hospital Blast kills 500, UN chief, terror attack can not justify civilian killings, Joe Biden visit, Israel-Hamas War, Israel Palestine War, संयुक्त राष्ट्र महासचिव, अंतोनियो गुतरस, गाजा अस्पताल, जो बाइडेन, इजरायल, हमास, फिलिस्तीन, इजरायल-हमास जंग, अमेरिका, सीरिया, विश्व स्वास्थ्य संगठन, WHO

Israel-Hamas War : गाजा सिटी के अल-शिफा अस्पताल में इलाज का इंतजार करते फिलिस्तानी मरीज. गाजा पट्टी पर जारी इजरायली हमलों में बड़ी तादाद में महिलाओं-बच्चों समेत आम नागरिक मारे गए हैं या घायल हुए हैं. (Photo: AP/PTI)

Israel-Hamas War, Day 12 Updates: संयुक्त राष्ट्र के महासचिव अंतोनियो गुतरस ने गाजा के अस्पताल को पूरी तरह तबाह करके कम से कम 500 लोगों की जान लेने वाले हमले की कड़ी निंदा की है. यूएन चीफ ने कहा कि इजरायल पर हमास के आतंकी हमले के जवाब में सामूहिक रूप से आम लोगों को सजा देना कहीं से भी जायज नहीं ठहराया जा सकता. उन्होंने कहा कि गाजा के अस्पताल पर हुए हमले में जिस तरह सैकड़ों लोगों की जान गई है, उससे मुझे गहरा सदमा लगा है. इससे पहले संयुक्त राष्ट्र ने मंगलवार को कहा था कि इजरायल ने जिस तरह गाजा की घेराबंदी करके उत्तरी इलाकों में रहने वाले नागरिकों को इलाका खाली करने का आदेश दिया है, उसे नागरिकों को जबरन हटाने की कार्रवाई माना जा सकता है, जो अंतरराष्ट्रीय कानूनों के खिलाफ है.

गाजा में हुआ सबसे घातक हमला

फिलिस्तीनी अधिकारियों के मुताबिक गाजा के अल-अहली अरब अस्पताल (Al-Ahli Arab Hospital) पर बीती रात इजरायल ने हवाई हमला किया, जिसमें सैकड़ों लोगों की मौत हो गई. इसे गाजा पर पिछले कुछ दिनों के दौरान किए गए इजरायली हमलों में अब तक का सबसे घातक और जानलेवा हमला बताया जा रहा है. हालांकि इजरायली सेना ने दावा किया है कि अल-अहली अस्पताल पर उसने हमला नहीं किया, बल्कि वहां हुआ धमाका फिलिस्तीनी उग्रवादियों की तरफ से छोड़े गए रॉकेट के मिस-फायर होने का नतीजा है.

इजरायल ने अस्पताल खाली करने को कहा था : WHO

Advertisment

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अस्पताल पर हमले की कड़ी निंदा की है. WHO ने कहा है कि यह अस्पताल उत्तरी गाज़ा पट्टी के उन 20 अस्पतालों में शामिल था, जिन्हें इजरायली सेना ने खाली करने का आदेश दिया था, लेकिन मौजूदा हालात में अस्पताल को खाली करने के आदेश पर अमल करना संभव नहीं था, क्योंकि वहां भर्ती बहुत से मरीजों की हालत बेहद नाजुक थी. इसके अलावा अस्पताल के पास जरूरी एंबुलेंस और स्टाफ भी उपलब्ध नहीं थे. साथ ही असुरक्षा के मौजूदा माहौल में ऐसी कोई वैकल्पिक जगह भी उपलब्ध नहीं है, जहां अस्पताल से हटाने के बाद मरीजों को रखा जा सके. इन हालात में WHO अपील करता है कि अस्पताल खाली करने के ऐसे आदेश फौरन वापस लिए जाएं और आम नागरिकों व हेल्थ केयर में लगे लोगों को सुरक्षा दी जाए. अंतरराष्ट्रीय कानूनों के मुताबिक हेल्थ केयर सुविधाओं को पूरी सुरक्षा मिलनी चाहिए और उन्हें किसी भी हालत में निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए.

Israel, Hamas, Gaza hospital attack, Gaza hospital Blast kills 500, UN chief, terror attack can not justify civilian killings, Joe Biden visit, Israel-Hamas War, Israel Palestine War, संयुक्त राष्ट्र महासचिव, अंतोनियो गुतरस, गाजा अस्पताल, जो बाइडेन, इजरायल, हमास, फिलिस्तीन, इजरायल-हमास जंग, अमेरिका, सीरिया, विश्व स्वास्थ्य संगठन, WHO
गाजा सिटी के अल-अहली अरब हॉस्पिटल पर हुए हमले में मारे गए फिलिस्तीनी नागरिकों के शव. (Photo: AP/PTI)

इजरायली सेना ने फिर दिया इलाका खाली करने का आदेश

इस बीच, इजरायली सेना ने बुधवार को फिलिस्तीनी नागरिकों के लिए एक नया आदेश जारी किया है, जिसमें उन्हें एक बार फिर से दक्षिण गाजा की तरफ चले जाने को कहा गया है. इस नई एडवाइजरी में इजरायल ने दावा किया है कि फिलिस्तीनी एनक्लेव के समुद्र तट से 28 किलोमीटर दूर अल-मवासी (Al-Mawasi) में एक 'मानवीय इलाका' (humanitarian zone) बनाया गया है, जहां नागरिकों को मदद दी जा रही है. हालांकि पिछले कुछ समय से इजरायल ने दक्षिणी गाजा में भी अपने हमले तेज कर दिए हैं. ऐसे में आम नागरिकों को दक्षिणी गाजा की तरफ चले जाने की एडवाइजरी वाकई हैरान करने वाली है.

Also read : फ्री नहीं रहेगा X! एलन मस्क का बड़ा एलान, कंपनी यूजर्स से लेगी 1 डॉलर सालाना मेंबरशिप फीस, इन देशों में टेस्टिंग शुरू

बाइडेन की यात्रा से ठीक पहले हुआ हमला

यह हमला अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की इजरायल यात्रा से ठीक पहले हुआ है. बाइडेन हमास के आतंकी हमले के जवाब में इजरायल की तरफ से फिलिस्तीन पर किए जा रहे हमलों के प्रति अमेरिका का समर्थन जाहिर करने के लिए तेल अवीव की यात्रा कर रहे हैं. हालांकि अस्पताल पर हुए हमले के बाद जॉर्डन के विदेश मंत्री अयमान सफादी ने अम्मान में जो बाइडेन के साथ होने वाले उस शिखर सम्मेलन को रद्द कर दिया है, जिसमें मिस्र और फिलिस्तीन के नेता भी शामिल होने वाले थे. अमेरिकी राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों ने बताया कि अब बाइडेन अपनी इस यात्रा के दौरान सिर्फ इजरायल ही जाएंगे.

अस्पताल पर हुए हमले पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया

गाजा के अस्पताल पर हुए हमले पर दुनिया भर के नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा है कि उन्हें अल-अहली अरब हॉस्पिटल में हुए धमाके में बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने की खबर से काफी दुख हुआ है. बाइडेन ने कहा कि यह खबर मिलते ही उन्होंने जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला और इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू से बात की और अपनी नेशनल सिक्योरिटी टीम को इस घटना के बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा करने का आदेश दिया है. बाइडेन ने कहा कि अमेरिका संघर्ष के दौरान आम नागरिकों के जीवन की सुरक्षा का पक्षधर है और मरीजों, मेडिकल स्टाफ और अन्य निर्दोष लोगों के मारे जाने और घायल होने से हमें दुख हुआ है.

Also read : इजरायली हमले में अब तक 2750 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत, संयुक्त राष्ट्र ने कहा-गाज़ा खाली करने का आदेश अंतरराष्ट्रीय कानून के खिलाफ

सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि इस नरसंहार समेत फिलिस्तीनियों पर हो रहे सभी हमलों के लिए सीरिया अमेरिका समेत पश्चिमी देशों को जिम्मेदार मानता है, क्योंकि वे सभी फिलिस्तीनियों को मारने के इजरायल के सभी संगठित अभियानों के पार्टनर हैं. तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि वे पूरी मानवता से अपील करते हैं कि गाजा में हो रही इस क्रूरता पर रोक लगाने के लिए कदम उठाएं. गाजा के अस्पताल पर हुए हमले के खिलाफ वेस्ट बैंक, इस्तांबुल और अम्मान समेत कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं.

Who United Nations United States Israel