/financial-express-hindi/media/post_banners/sngZfT5FCy28GUPh9g7c.jpg)
Israel Hamas war News Latest: गाजा सिटी पर इजरायल के एयर स्ट्राइल के बाद घायल फिलिस्तीनी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. (AP Photo)
US expands its effort to cut off funding for Hamas: अमेरिका ने फिर एक बार हमास पर कड़ी कार्रवाई की. फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास को सपोर्ट करने और फंड देने वाले लोगों और संगठनों के खिलाफ शुक्रवार प्रतिबंध लगाने का एलान किया. अमेरिका ने हमास के खिलाफ इजरायल पर हमला करने की वजह से यह कदम उठाया है. बता दें कि हमास की ओर इजराइल पर किए गए हमले से अबतक 1,400 से अधिक इलराइली लोगों की मौत हो चुकी है.
अमेरिका ने इस पर लगाया प्रतिबंध
अमेरिकी वित्त विभाग ने अपने एक बयान में कहा कि फिलिस्तीनी आतंकी संगठन पर फिर एक बार कार्रवाई करने का मकसद हमास को फंडिंग करने, साजो-सामान और ऑपरेशनल सपोर्ट देने में ईरान की भूमिका को उजागर करना है. अमेरिका ने जिन लोगों और संगठनों के खिलाफ प्रतिबंध लगाने का एलान किया है उनमें ईरान में रह रहे हमास के प्रतिनिधि और ईरानी सेना की एक शाखा इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कार्प्स (Islamic Revolutionary Guard Corps) के मेंबर शामिल हैं.
इससे पहले अमेरिका के लड़ाकू विमानों ने पूर्वी सीरिया में ईरान की रेवोल्यूशनरी गार्ड कोर (आईआरजीसी) से जुड़े दो ठिकानों पर शुक्रवार को तड़के हवाई हमले किए. समाचार एजेंसी एपी ने पेंटागन के हवाले से यह जानकारी दी. ये हवाई हमले क्षेत्र में बीते हफ्ते अमेरिकी सैन्य अड्डों और कर्मियों पर किए ड्रोन और मिसाइल हमलों के जवाब में किए गए. अमेरिका के हवाई हमले, क्षेत्र में नाजुक संतुलन बनाए रखने के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन के दृढ़ संकल्प को दर्शाते हैं. अमेरिका, उस पर हमला करने वाले ईरान समर्थित संदिग्ध समूहों को निशाना बनाना चाहता था ताकि भविष्य में ऐसे हमलों को रोका जा सके. ये हमले ऐसे वक्त में किए गए जब इजराइल ने हमास के खिलाफ जंग छेड़ रखा है.
वहीं हमास-शासित क्षेत्र में संभावित जमीनी आक्रमण की तैयारी कर रहे इजराइली बलों ने गाजा में दो दिन में दूसरी बार जमीनी हमले किये और शहर के बाहरी इलाकों को निशाना बनाया. इजराइली सेना ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इस दौरान अमेरिका के लड़ाकू विमानों ने भी पूर्वी सीरिया में कुछ स्थानों पर हमले किए. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के कार्यालय पेंटागन ने बताया कि ईरान की रेवोल्यूशनरी गार्ड कोर (आईआरजीसी) से जुड़े ठिकानों पर शुक्रवार तड़के हवाई हमले किए गए. ये हवाई हमले क्षेत्र में गत सप्ताह अमेरिकी सैन्य अड्डों और कर्मियों पर किए ड्रोन तथा मिसाइल हमलों के जवाब में किए गए. इन हमलों से गाजा युद्ध को लेकर क्षेत्रीय तनाव और बढ़ गया है.
इजराइल हमास जंग में अबतक 8400 से अधिक लोगों को हो चुकी है मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हमास-शासित गाजा में इजराइली हमलों में 2,900 से अधिक नाबालिगों और 1,500 से अधिक महिलाओं समेत 7,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं. हमास ने सात अक्टूबर को दक्षिणी इजराइल में अप्रत्याशित हमला किया था, जिसके जवाब में इजराइल ने कई विनाशकारी हवाई हमले किए. इजराइल और हमास के बीच पूर्व में हुए सभी चार हमलों में करीब 4,000 लोगों की मौत हुई थी. इजराइली सरकार के अनुसार, हमास द्वारा शुरुआत में किए गए हमले के दौरान इजराइल में 1,400 से अधिक लोग मारे गए, जिनमें अधिकतर आम नागरिक थे. हमास ने गाजा में कम से कम 229 लोगों को बंदी बना रखा है.
इजराइली सेना ने गाजा में हमास के कई ठिकानों को बनाया निशाना
इस महीने की शुरुआत में दक्षिणी इजराइल में हमास के हमले के बाद गाजा में भीषण घेराबंदी की गई है और वहां भोजन, पानी तथा दवाएं खत्म हो रही हैं. इजराइली सेना ने बताया कि जमीनी बलों ने पिछले 24 घंटे में गाजा के भीतर हमला कर दर्जनों उग्रवादी ठिकानों को निशाना बनाया. उसने बताया कि इस दौरान विमानों और तोपों से गाजा शहर के बाहरी इलाके शिजैयाह में बमबारी की गई. सेना ने बताया कि सैन्यकर्मी हमलों को अंजाम देने के बाद इलाके से बिना किसी नुकसान के बाहर आ गए. इससे पहले सेना ने बृहस्पतिवार को बताया था कि जमीनी हमलों के दौरान सैनिकों ने हमास के लड़ाकों, ठिकानों और टैंक विध्वंसक मिसाइल स्थलों पर हमले किए. इजराइली सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हैगारी ने कहा कि हमलों ने ‘दुश्मन को बेनकाब’ किया और इस दौरान उग्रवादियों को निशाना बनाया गया. उन्होंने कहा कि इन हमलों का उद्देश्य ‘युद्ध के अगले चरण के लिए जमीन तैयार करना’ है.