scorecardresearch

Israel Hamas War Update: इजरायली हमले में अब तक 2750 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत, संयुक्त राष्ट्र ने कहा-गाज़ा खाली करने का आदेश अंतरराष्ट्रीय कानून के खिलाफ

Israel-Hamas War, Day 11 Update: इजरायल-हमास की लड़ाई में अब तक 1400 इजरायलियों समेत 4100 की मौत, ईरान ने कहा, गाज़ा में फौरन बंद हो फिलिस्तीनी नागरिकों का 'नरसंहार', अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन करेंगे इजरायल का दौरा,

Israel-Hamas War, Day 11 Update: इजरायल-हमास की लड़ाई में अब तक 1400 इजरायलियों समेत 4100 की मौत, ईरान ने कहा, गाज़ा में फौरन बंद हो फिलिस्तीनी नागरिकों का 'नरसंहार', अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन करेंगे इजरायल का दौरा,

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Israel-Hamas War, Israel, Hamas, Palastine News, UN says Gaza evacuation order breach international law, Biden to visit tel aviv, इजरायल, हमास, फिलिस्तीन, ईरान, Iran, संयुक्त राष्ट्र, United Nations, Genocide, नरसंहार

Israel continues attack on Gaza: दक्षिणी गाजा के राफा में इजरायली हमले में तबाह इमारत के मलबे से बच्चे के शव को निकालकर ले जाता एक फिलिस्तीनी नागरिक. (Photo : Reuters, 17 अक्टूबर 2023)

Israel-Hamas War Update: Over 4,100 dead, including 1,400 Israelis and 2,750 Palestinians; Biden to visit Tel Aviv: इजरायल पर हमास के बर्बर आतंकी हमलों के 11 दिन बाद भी गाज़ा पट्टी पर इजरायली सेना के हवाई हमले लगातार जारी हैं. इन हमलों में अब तक कुल मिलाकर हजारों फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है. ताजा खबरों के मुताबिक इजरायल ने गाज़ा के दक्षिणी इलाके पर भी हवाई हमले किए हैं, जबकि पहले खुद इजरायल ने ही फिलिस्तीनी नागरिकों को उत्तरी गाजा छोड़कर दक्षिणी इलाके में जाने का आदेश दिया था. इस बीच, संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि फिलिस्तीनी नागरिकों को उत्तरी गाजा खाली करने का इजरायल का आदेश अंतरराष्ट्रीय कानून के खिलाफ माना जा सकता है. उधर, ईरान ने मांग की है कि इजरायल में फिलिस्तीनी नागरिकों का नरसंहार फौरन बंद होना चाहिए.

अब तक 4,100 से अधिक लोग मारे गए

इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष में अब तक 4,100 से अधिक लोग मारे गए हैं और 10,000 से अधिक घायल हुए हैं. इनमें कम से कम 1,400 इजरायली शामिल हैं, जो 7 अक्टूबर को हमास के हमले में मारे गए थे. इसका बदला लेने के लिए इजरायल की तरफ से गाजा पर लगातार हवाई हमले किए जा रहे हैं, जिनमें अब तक कम से कम 2,750 लोगों के मारे जाने की खबर है. इसके अलावा इजरायल पिछले कई दिनों से लगातार यह चेतावनी भी दे रहा है सेंट्रल गाजा में रह रहे फिलिस्तीनी नागरिक अपने घरों को छोड़कर दक्षिणी गाजा की तरफ चले जाएं, क्योंकि वो बहुत जल्द जमीनी हमला भी करने वाला है. हालांकि बुधवार को आई खबरों और तस्वीरों से पता चलता है कि इजरायल अब दक्षिणी गाजा पर भी हमले कर रहा है. गाजा में स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि रात भर चले हमलों में कम से कम 71 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य ध्वस्त इमारतों के मलबे में फंसे हुए हैं.

दक्षिणी गाजा के रफाह और खान यूनिस पर हवाई हमले

Advertisment

इजरायल ने मंगलवार को दक्षिणी गाजा के उन इलाकों पर भारी बमबारी की, जहां उसने फिलिस्तीनियों को संभावित आक्रमण से पहले भागने के लिए कहा था. इजरायल के इन हमलों में दर्जनों लोग मारे गए थे. इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी एपी ने बताया कि दक्षिणी गाजा के रफाह और खान यूनिस शहरों पर हुए हवाई हमलों में के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है. एक फिलिस्तीनी अधिकारी के मुताबिक रफाह में 27 और खान यूनिस में 30 लोग मारे गए हैं. एसोसिएटेड प्रेस के एक रिपोर्टर ने खान यूनिस के नासिर अस्पताल में लगभग 50 शवों को देखने की जानकारी दी है.

उत्तरी गाजा खाली करने का आदेश गलत: संयुक्त राष्ट्र

इस बीच संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि गाजा पर इजरायल की घेराबंदी और एन्क्लेव के उत्तरी हिस्से को खाली करने के उसके आदेश का मतलब नागरिकों को जबरन हटाना (forcible transfer) हो सकता है, जो अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन है. आम नागरिकों को "जबरन हटाना" मानवता के खिलाफ अपराध (crime against humanity) है, जो अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय के तहत दंडनीय अपराध है. इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन बुधवार को इजरायल का दौरा करेंगे. इस दौरान वे इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बातचीत करेंगे. यह जानकारी अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने दी है. इजरायल की यात्रा के बाद बाइडन गाजा को मानवीय सहायता में तेजी लाने के बारे में बातचीत के लिए जॉर्डन भी जाएंगे.

Also read : सेम सेक्स मैरेज पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, समलैंगिक शादी को मान्यता देने से इनकार, विवाह मौलिक अधिकार नहीं

संघर्ष विराम का प्रस्ताव नामंजूर

इजरायल और हमास के बीच जारी जंग में मानवीय आधार पर संघर्ष विराम करने की मांग करने वाला रूस का प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने खारिज कर दिया. रूस ने गाजा में मानवीय आधार पर संघर्ष विराम की अपील करते हुए एक प्रस्ताव पेश किया था. रूस के इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के लिए कम से कम 9 वोट चाहिए थे. लेकिन सिर्फ 5 देशों - चीन, गैबॉन, मोजाम्बिक, संयुक्त अरब अमीरात और खुद रूस ने ही इसका समर्थन किया. चार देशों - ब्रिटेन, अमेरिका, फ्रांस और जापान ने प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया, जबकि छह देश - अल्बानिया, ब्राजील, इक्वाडोर, घाना, माल्टा और स्विट्जरलैंड इस प्रस्ताव पर मतदान में शामिल नहीं हुए.

Also read: Chhattisgarh Election 2023 : मोदी जी के लिए डालें वोट, विधायक या सरकार के लिए नहीं -छत्तीसगढ़ की जनता से अमित शाह की अपील

फिलस्तीनियों का 'नरसंहार' तत्काल बंद हो : ईरान

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनी ने मंगलवार को कहा कि इजरायल को गाजा पट्टी में फिलस्तीनियों का 'नरसंहार' तत्काल बंद करना चाहिए. ईरान के सरकारी टीवी के मुताबिक खामेनी ने कहा, "गाजा पर बमबारी तुरंत बंद होनी चाहिए और गाजा में फिलिस्तीनियों के खिलाफ किए जा रहे अपराधों के लिए इजरायली अधिकारियों पर मुकदमे चलाए जाने चाहिए.

iran United Nations Israel