/financial-express-hindi/media/post_banners/z3tR8U28OxHe9k1rWXSR.jpg)
Gaza under attack: गाजा पट्टी पर जारी इजरायली हमले में घायल फिलिस्तीनी महिला और बच्चे. पूरे इलाके में बिजली सप्लाई बंद होने के बाद अस्पतालों में जेनरेटर का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिनका फ्यूल किसी भी वक्त खत्म हो सकता है. (AP Photo)
Israel, Hamas War News Update: what happened on Thursday : हमास के आतंकी हमले के बाद गाजा पट्टी समेत फिलीस्तीनी इलाकों पर जारी इजरायल के पलटवार की आग अब सीरिया तक जा पहुंची है. इलाके के स्थानीय समाचार माध्यमों ने बताया है कि इजरायली सेना ने सीरिया की राजधानी दमिश्क (Damascus) और अलेप्पो (Aleppo) के हवाईअड्डों पर हमला करके उन्हें भारी नुकसान पहुंचाया है. बताया जा रहा है कि इजरायली मिसाइलों ने जिस वक्त दमिश्क और अलेप्पो के हवाईअड्डों को निशाना बनाया ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर अब्दुल्लाहियान का विमान सीरिया आ रहा था. लेकिन हमलों की वजह से उनके विमान को तेहरान वापस लौटना पड़ा. इस बीच, भारत सरकार ने इजरायल में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन अजय शुरू कर दिया है.
इजरायल-फिलिस्तीन की जंग में अब तक क्या हुआ?
- हमास द्वारा शनिवार को इजरायल के भीतर घुसकर किए गए आतंकी हमलों के साथ शुरू हुई इस लड़ाई में अब तक दोनों पक्षों के 2,500 लोगों की जान जा चुकी है.
- भारत सरकार ने इजरायल में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन अजय शुरू कर दिया है. इस ऑपरेशन के तहत पहली चार्टर्ड उड़ान से शुक्रवार को करीब 230 लोगों को वापस लाए जाने की उम्मीद है.
- अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने गुरुवार को इजरायल पहुंचकर उसे अमेरिका की तरफ से पूरा समर्थन देने का एलान किया है. इजरायल की यात्रा पर पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा, 'मैं अपने साथ यह संदेश लेकर आया हूं कि आप अपने दम पर अपनी रक्षा करने में सक्षम हैं, लेकिन जब तक अमेरिका मौजूद है, आपको कभी ऐसा नहीं करना पड़ेगा. हम पूरी तरह से आपके साथ हैं.
- ब्लिंकन ने अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू समेत इजरायल के तमाम बड़े नेताओं से मुलाकात की. अमेरिकी विदेशमंत्री शुक्रवार को फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास और जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला से भी मुलाकात करेंगे.
- हमास के हमले के बाद इजरायल के पलटवार की गाजा पट्टी में रहने वाले आम फिलिस्तीनी नागरिकों को भारी कीमत चुकानी पड़ रही है. इजरायल ने पूरे गाजा पट्टी में बिजली, पानी, भोजन और दवाओं समेत हर तरह की जरूरी सप्लाई को बंद कर रखा है.
- संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि इजरायल की इस कार्रवाई की वजह से गाजा पट्टी में 6.50 लाख से ज्यादा लोगों को पानी के भयानक संकट का सामना करना पड़ रहा है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/1Z0E0ElH9xRa7ErHsbMi.jpg)
Also read :Bihar train accident : बिहार रेल हादसे की वजह से 10 ट्रेनें रद्द, 21 के रूट बदले गए, इन गाड़ियों पर पड़ा असर
जब तक बंधक रिहा नहीं होते सप्लाई बहाल नहीं होगी : इजरायल
- इजरायल ने गाजा में भोजन, ईंधन, बिजली और दवाओं की आपूर्ति बंद कर दी है. गाजा के एकमात्र बिजली स्टेशन में ईंधन बुधवार को ही खत्म हो गया था, जिसके बाद से इलाके में मौजूद तमाम लोग घुप्प अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. अस्पतालों में दवाएं और इमरजेंसी जेनरेटर के लिए ईंधन की सप्लाई भी जल्द ही खत्म होने का डर है.
- इजरायली सेना का कहना है कि वह गाजा में संभावित जमीनी अभियान की तैयारी कर रही है, लेकिन राजनीतिक नेतृत्व ने अभी तक इस बारे में कोई फैसला नहीं किया है.
- द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली डिफेंस फोर्सेस (IDF) के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हागरी ने कहा कि सेना ने अब तक ऐसे 97 बंधकों के परिवारों से संपर्क किया है, जिन्हें हमास ने गाजा पट्टी में बंधक बना रखा है.
- इजरायल ने गुरुवार को कहा कि जब तक हमास हमारे बंधकों को रिहा नहीं करता, तब तक गाजा पट्टी में रहने वालों को बिजली, पानी या ईंधन की सप्लाई बहाल नहीं होने दी जाएगी. इजरायल के बिजली मंत्री इजरायल काट्ज़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "गाजा को मानवीय सहायता? जब तक इजरायली बंधकों को घर नहीं लौटाया जाता, तब तक बिजली का कोई स्विच ऑन नहीं किया जाएगा, पानी की सप्लाई नहीं खोली जाएगी और ईंधन भी ले जाने नहीं दिया जाएगा.
- इस बीच, समाचार एजेंसी एपी ने बताया है कि फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने आरोप लगाया है कि इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में दो फिलिस्तीनी नागरिकों की हत्या कर दी गई है.