scorecardresearch

Israel Iran Conflict : तेहरान की मिसाइलों के जवाब में इजराइल का पलटवार, ईरान की तेल और परमाणु साइट्स निशाने पर

Israel Iran Tension: ईरानी मीडिया के मुताबिक एक रिहायशी इलाके पर हमले में करीब 60 लोगों की मौत हुई, जिनमें 20 बच्चे शामिल हैं. इजराइल में भी मिसाइल हमलों में कम से कम 3 लोगों की जान गई और कई घायल हुए.

Israel Iran Tension: ईरानी मीडिया के मुताबिक एक रिहायशी इलाके पर हमले में करीब 60 लोगों की मौत हुई, जिनमें 20 बच्चे शामिल हैं. इजराइल में भी मिसाइल हमलों में कम से कम 3 लोगों की जान गई और कई घायल हुए.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Irans oil facility that was hit was israeli strikes

रविवार तड़के तेहरान में एक तेल भंडारण केंद्र पर इज़राइली हमले के बाद वहां आग की बड़ी लपटें उठती दिखाई दी. (AP Photo)

Israel Iran Conflict News: ईरान और इजराइल के बीच टकराव अब खतरनाक मोड़ पर है. एक ओर इजराइल ने तेहरान की तेल रिफाइनरी और सैन्य ठिकानों पर भीषण हमला बोला, तो दूसरी ओर ईरान की मिसाइलों ने इजराइल के कई शहरों को दहला दिया. दोनों देशों में भारी तबाही हुई है. अब तक दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. हालात बेहद चिंताजनक और गंभीर बने हुए हैं.

ईरान में क्या हालात हैं?

रविवार रात इजराइल के हमले के बाद ईरान के आसमान में धुआं और आग फैल गई. तेहरान के मुख्य तेल भंडार और रिफाइनरी को निशाना बनाया गया. शाहरान में 11 से ज्यादा तेल टैंकों में आग लग गई. शहर के दक्षिण हिस्से शाहर रे में बड़ी तेल रिफाइनरी पर भी हमला हुआ.

Advertisment

इजराइल के लगातार हमलों में ईरान के परमाणु ठिकाने, हवाई सुरक्षा और सैन्य ठिकानों को भी निशाना बनाया गया. इन हमलों में अब तक 78 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 6 बड़े सुरक्षा अधिकारी भी शामिल हैं. सीएनएन के मुताबिक, इजराइल ने ईरान के रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पर भी हमला किया है. ईरान की सेना ने चेतावनी दी है कि अगर हमले जारी रहे तो उनका जवाब और भी ज्यादा कड़ा होगा.

इजराइल में क्या हो रहा है?

ईरान की मिसाइलों के जवाबी हमले में इजराइल के कई इलाकों में धमाके सुने गए. गलील इलाके में एक अपार्टमेंट बिल्डिंग पर मिसाइल गिरने से चार लोगों की मौत हो गई. अब तक ईरान के हमले में इजराइल में 8 लोगों की मौत हुई है, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है. 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि उनका देश ईरान की हर ताकत और ठिकाने पर हमला करेगा.

Israel and Iran Tension