/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/18/oUf6wq1kBQrbTFVq8ZBh.jpg)
तेल अवीव पर ईरानी को हवा में ही रोकने के लिए इजराइल की एयर डिफेंस सिस्टम ने जवाबी एक्शन लिये. (AP Photo)
Israel-Iran News LIVE Updates: इजराइल और ईरान के बीच के बीच छठे दिन भी संघर्ष जारी है. एक मानवाधिकार संगठन का दावा है कि ईरान पर इजराइली हमलों में अब तक 585 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,326 लोग घायल हुए हैं. समाचार एजेंसी एपी ने यह जानकारी दी है. अमेरिका और इजराइल की कड़ी चेतावनियों के बीच ईरान के सुप्रीम लीड अयातुल्ला अली खामेनेई ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि महान हैदर के नाम पर अब जंग शुरू होती है.
इजराइल और अमेरिका का दावा है कि ईरान के हवाई क्षेत्र पर उनका पूरा कंट्रोल है. वहीं ईरान का कहना है कि उसने तेल अवीव में इसराइल के एक बड़े खुफिया सेंटर पर हमला किया है. इसराइली मीडिया ने भी ये स्वीकार किया है कि उनके कई मिलिटरी और आम नागरिक ठिकानों को निशाना बनाया गया है.
अब तक क्या हुआ
ईरान और इसराइल के बीच छठे दिन भी संघर्ष जारी रहीं. ईरान में कई जगह धमाके हुए और इसराइल पर मिसाइल हमले हुए. खबर है कि तेल अवीव में इसराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद के एक दफ्तर को निशाना बनाया गया, जबकि तेहरान में एक बड़ी हत्या को अंजाम दिया गया.
ईरान के अधिकारियों के मुताबिक, इसराइल के हमलों में अब तक 220 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें कम से कम 70 महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. वहीं, ईरान के हमलों में इसराइल में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. अमेरिका ने अब ईरान की ओर दो फाइटर जेट भेजे हैं और वहां की सरकार से बिना शर्त सरेंडर करने को कहा है.
G7 शिखर सम्मेलन का दबाव
दुनिया के बड़े नेता कनाडा में चल रहे G7 सम्मेलन में जुटे हैं, जहां इसराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव को खत्म करने पर चर्चा हो रही है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि ट्रंप ने G7 नेताओं को बताया कि वह दोनों देशों के बीच युद्धविराम (ceasefire) पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि “एक प्रस्ताव लाया गया है जिससे पहले युद्धविराम हो और फिर आगे की बातचीत शुरू हो सके.” जर्मनी की चांसलर मर्ट्ज़ ने कहा कि अमेरिका और इसराइल मिलकर चाहें तो ईरान के परमाणु ठिकानों को पूरी तरह खत्म कर सकते हैं. अब G7 देशों ने इसराइल को समर्थन देने की बात कही है और ईरान को मध्य पूर्व (Middle East) में अस्थिरता फैलाने वाला देश बताया है.
- Jun 18, 2025 14:11 IST
Israel-Iran Conflict LIVE: ईरान के परमाणु ठिकाने सुरक्षित
ईरान के न्यूक्लियर चीफ इस्लामी ने रॉयटर्स को बताया कि देश की परमाणु ठिकाने अच्छे हाल में है. यह बयान ऐसे समय में आया है जब इजराइल बीते कुछ दिनों से ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर एयर स्ट्राईक कर रहा है, जिनका उद्देश्य ईरान को परमाणु हथियार बनाने से रोकना बताया जा रहा है.
- Jun 18, 2025 13:05 IST
Israel-Iran Conflict LIVE: ईरान की परमाणु गतिविधियों पर ट्रंप ने खुफिया रिपोर्टों को नकारा
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के परमाणु हथियार के संबंध में इस साल की शुरुआत में संसद में दिए गए राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड के एक बयान को खारिज कर दिया. ट्रंप ने इजराइल और ईरान के मध्य तनातनी बढ़ने के बाद G7 सम्मेलन बीच में छोड़कर बीती रात वाशिंगटन लौटने पर कहा, “मुझे परवाह नहीं है कि उन्होंने (गबार्ड) क्या कहा था.” अमेरिकी राष्ट्रपति का मानना है कि ईरान परमाणु बम बनाने के 'बहुत करीब' है. इस बीच, गबार्ड ने मीडिया पर उनके बयान को गलत ढंग से पेश करने का आरोप लगाया और कहा कि “राष्ट्रपति ट्रंप वही बात कह रहे हैं जो मैंने कही थी.”
उन्होंने सीएनएन से कहा, “हमारा एक जैसा ही मानना है.” मार्च में सांसदों के समक्ष अपनी गवाही में गबार्ड ने कहा था कि खुफिया अधिकारियों ने पता लगाया है कि ईरान परमाणु हथियार नहीं बना रहा और सर्वोच्च नेता खामेनेई ने परमाणु हथियार कार्यक्रम को मंजूरी नहीं दी है जिसे उन्होंने 2003 में निलंबित कर दिया था. उन्होंने यह भी कहा था कि अमेरिका ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर बारीकी से नजर रख रहा है और देश का "संवर्धित यूरेनियम भंडार अपने उच्चतम स्तर पर है, जो परमाणु हथियार रहित किसी देश के हिसाब से अभूतपूर्व है.
- Jun 18, 2025 12:10 IST
Israel-Iran Conflict LIVE: ईरान की पुलिस ने पकड़े 14 ड्रोन इंटरसेप्ट
ईरान पुलिस ने 14 ड्रोन पकड़े और साथ ही उन्होंने कई प्रांतों में ड्रोन बनाने वाली वर्कशॉप्स और ड्रोन ले जाने वाले वाहनों की पहचान की. पुलिस को आशंका है कि दुश्मन ग्रुप के लिए ये ड्रोन तैयार कर रहे थे. ईरानी पुलिस प्रवक्ता सईद मोंतज़रोल महदी के हवाले से ईरानी लेबर न्यूज एजेंसी (Iranian Labour News Agency) ने यह जानकारी सामने आई है.
- Jun 18, 2025 11:48 IST
Israel-Iran Conflict LIVE: इजराइल का दावा, ईरान के परमाणु ठिकाने नष्ट होने के करीब
इजरायली सेना ने दावा किया है कि वह ईरान के परमाणु ठिकानों को नष्ट करने के करीब है. लेटेस्ट सैटेलाइट इमेज से पता चल रहा है कि इजराइली हवाई हमलों में ईरान के नतांज न्यूक्लियर साइट को निशाना बनाया गया है और वहां की कई मशीनें और उपकरण तबाह हो चुके हैं. हालांकि जर्मन न्यूज चैनल DW की एक रिपार्ट के मुताबिक कई डिवाइस जमीन के नीचे गहरे दबे हुए हैं, जिससे यह सवाल उठता है कि हवाई हमलों से उन्हें कितना नुकसान हो सकता है.
- Jun 18, 2025 10:30 IST
Israel-Iran Conflict LIVE: अमेरिका ने भेजे 30 सैन्य विमान, क्या ईरान पर बड़े एक्शन की तैयारी?
क्या ईरान पर बड़े एक्शन की तैयारी हो रही है? इजराइल ईरान संघर्ष के बीच पिछले तीन दिनों में अमेरिका से 30 मिलिटरी प्लेन्स यूरोप के लिए रवाना हुए. बीबीसी ने अपनी एक रिपोर्ट में यह बताया है. ये सभी विमान अमेरिकी सैन्य टैंकर विमान हैं, जिनका इस्तेमाल लड़ाकू विमानों और बम गिराने वाले विमानों को हवा में ईंधन भरने के लिए किया जाता है. Flightradar24 के मुताबिक, इन विमानों में से कम से कम सात जो सभी KC-135 मॉडल के हैं- स्पेन, स्कॉटलैंड और इंग्लैंड में मौजूद अमेरिकी एयरबेसों पर रुके. ये उड़ानें ऐसे समय में हो रही हैं जब इजराइल और ईरान एक-दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं.
- Jun 18, 2025 09:45 IST
Israel-Iran Conflict LIVE: खामेनेई ने जंग शुरू होने का किया ऐलान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इसराइली की कड़ी चेतावनियों के बीच ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा - महान हैदर के नाम पर अब जंग शुरू होती है. बता दें कि इसराइल और ईरान के बीच छठे दिन भी जंग जारी है. मानवाधिकार संगठन के हवाल से समाचार एजेंसी एपी ने बताया कि ईरान पर इसराइली हमलों में अबतक 585 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,326 लोग घायल हुए हैं.