/financial-express-hindi/media/post_banners/jZCZchDduks86EgzV5tk.jpg)
Israel-Palestine Conflict: गाजा पट्टी पर नियंत्रण रखने वाले इस्लामिक गुट हमास का कहना है कि उसने कई इसराइली लोगों को बंदी बना लिया है. (REUTERS Photo)
Israel-Palestine Tension: इजरायल और फिलीस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच दूसरे दिन भी जंग जारी है. गाजा पट्टी पर नियंत्रण रखने वाले इस्लामिक गुट हमास ने शनिवार 7 अक्टूबर की सुबह इजराइल पर कम से कम 3,500 रॉकेट दागे. जवाब में इजरायल ने हमास पर जोरदार पलटवार किया. दोनों देशों के बीच अभी भी जंग जारी है. इजरायल और फिलीस्तीन को अलग-अलग देशों का समर्थन मिल रहा है. इजराइल-हमास जंग में रविवार को लेबनान का आतंकी संगठन हिजबुल्ला भी कूद गया है. हिजबुल्ला ने सीरिया में इजराइल के कब्जे वाले गोलन हाइट्स से सटे देश की सीमा पर विवादित इलाके में इजराइल के ठिकानों पर रविवार को कई रॉकेट दागे और गोलाबारी की.
इज़राइल-फिलिस्तीन जंग में अबतक 900 से अधिक लोगों के मरने की खबर है और दोनों देशों में हजारों की संख्या में लोग जख्मी हुए हैं. गाजा पट्टी पर नियंत्रण रखने वाले इस्लामिक गुट हमास का कहना है कि उसने कई इसराइली लोगों को बंदी बना लिया है. इज़राइल-फिलिस्तीन जंग से जुड़े अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.
- 20:09 (IST) 08 Oct 2023इजराइल फिलीस्तीन जंग में 900 से अधिक लोगों की मौत
इजराइल फिलीस्तीन जंग में अबतक मरने वालों की संख्या बढ़कर 970 हो गई है. रॉयटर्स ने इज़रायली मीडिया के हवाले से बाताया की फिलीस्तीन की आंतकी संगठन हमास के हमले में अबतक इजराइल में मरने वालों की संख्या 600 हो गई है. फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल के जोरदार पलटवार पर गाजा में अब तक कम से कम 370 फिलिस्तीनियों की जान चली गई है.
इजराइल-फिलिस्तीन के बीच अभी भी जारी है. दोनों देशों के जंग में लेबनान का आतंकी संगठन हिजबुल्ला भी कूद गया है. हिजबुल्ला ने सीरिया में इजराइल के कब्जे वाले गोलन हाइट्स से सटे देश की सीमा पर विवादित इलाके में इजराइल के ठिकानों पर रविवार को कई रॉकेट दागे और गोलाबारी की. इस जंग में हजारों की संख्या में लोग घायल हुए हैं.
इजराइल के कई मीडिया संस्थानों ने खबरें दी हैं कि हमास के हमले में इजराइल में मृतकों की संख्या 600 हो गई है. इजराइल के एक अधिकारी ने बताया कि सेना ने 400 आतंकवादियों को मार गिराया है और कई आतंकियों को पकड़ लिया गया है.
- 20:00 (IST) 08 Oct 2023इजराइल फिलीस्तीन जंग में 900 से अधिक लोगों की मौत
इजराइल फिलीस्तीन जंग में अबतक मरने वालों की संख्या बढ़कर 970 हो गई है. रॉयटर्स ने इज़रायली मीडिया के हवाले से बाताया की फिलीस्तीन की आंतकी संगठन हमास के हमले में अबतक इजराइल में मरने वालों की संख्या 600 हो गई है. फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल के जोरदार पलटवार पर गाजा में अब तक कम से कम 370 फिलिस्तीनियों की जान चली गई है.
इजराइल-फिलिस्तीन के बीच अभी भी जारी है. दोनों देशों के जंग में लेबनान का आतंकी संगठन हिजबुल्ला भी कूट गया है. हिजबुल्ला ने सीरिया में इजराइल के कब्जे वाले गोलन हाइट्स से सटे देश की सीमा पर विवादित इलाके में इजराइल के ठिकानों पर रविवार को कई रॉकेट दागे और गोलाबारी की. इस जंग में हजारों की संख्या में लोग घायल हुए हैं.
इजराइल के कई मीडिया संस्थानों ने खबरें दी हैं कि हमास के हमले में इजराइल में मृतकों की संख्या 600 हो गई है. इजराइल के एक अधिकारी ने बताया कि सेना ने 400 आतंकवादियों को मार गिराया है और कई आतंकियों को पकड़ लिया गया है.
- 19:52 (IST) 08 Oct 2023इजराइल फिलीस्तीन जंग में 900 से अधिक लोगों की मौत
इजराइल फिलीस्तीन जंग में अबतक मरने वालों की संख्या बढ़कर 970 हो गई है. रॉयटर्स ने इज़रायली मीडिया के हवाले से बाताया की फिलीस्तीन की आंतकी संगठन हमास के हमले में अबतक इजराइल में मरने वालों की संख्या 600 हो गई है. फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल के जोरदार पलटवार पर गाजा में अब तक कम से कम 370 फिलिस्तीनियों की जान चली गई है.
इजराइल-फिलिस्तीन के बीच अभी भी जारी है. दोनों देशों के जंग में लेबनान का आतंकी संगठन हिजबुल्ला भी कूद गया है. हिजबुल्ला ने सीरिया में इजराइल के कब्जे वाले गोलन हाइट्स से सटे देश की सीमा पर विवादित इलाके में इजराइल के ठिकानों पर रविवार को कई रॉकेट दागे और गोलाबारी की. इस जंग में हजारों की संख्या में लोग घायल हुए हैं.
इजराइल के कई मीडिया संस्थानों ने खबरें दी हैं कि हमास के हमले में इजराइल में मृतकों की संख्या 600 हो गई है. इजराइल के एक अधिकारी ने बताया कि सेना ने 400 आतंकवादियों को मार गिराया है और कई आतंकियों को पकड़ लिया गया है.
- 18:32 (IST) 08 Oct 2023इजराइल पर हमास के हमले ने अमेरिकी राष्ट्रपति को संकट में डाला
इजराइल पर हमास चरमपंथियों के हमले और यरूशलम से बड़े पैमाने पर जवाबी कार्रवाई के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन पश्चिम एशिया मुद्दे पर संकट में फंसते नजर आ रहे हैं. हमले के बाद अब संघर्ष के और तेज होने की आशंका है और जो बाइडन को अब अपने प्रतिद्वंद्वियों की इन आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ सकता है कि उनके प्रशासन की नीतियों के कारण यह घटना हुई है.
- 18:29 (IST) 08 Oct 2023इजराइल और गाजा में रह रहे भारतीय सुरक्षित
इजराइल पर हमास के हमले के बाद भारतीय नागरिकों से जुड़ी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है और देश में फंसे लोगों ने अपनी सुरक्षित निकासी के लिए तेल अवीव में स्थित भारतीय दूतावास से अनुरोध किया है.
सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि लगभग 18 हजार भारतीय नागरिक इजराइल में रहते और काम करते हैं तथा अब तक उनसे जुड़ी किसी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है. देश में फंसे भारतीय पर्यटकों ने भारतीय दूतावास से उन्हें बाहर निकालने का अनुरोध किया है. अधिकतर पर्यटक समूहों में यात्रा कर रहे हैं. इजराइल का दौरा करने वाले कुछ व्यवसायी भी हैं जो तनाव में हैं और वहां से निकलने की कोशिश कर रहे हैं. तेल अवीव में भारतीय मिशन और फलस्तीन में भारत के प्रतिनिधि कार्यालय ने शनिवार को परामर्श जारी कर भारतीय नागरिकों से "सतर्क रहने" और आपात स्थिति में "सीधे कार्यालय से संपर्क करने" की अपील की थी.
- 18:26 (IST) 08 Oct 2023इजराइल फिलीस्तीन जंग पर बोलीं महबूबा मुफ्ती
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी कहा कि उन्हें इजराइल और फलस्तीनियों के बीच शत्रुता समाप्त होने की उम्मीद है. मुफ्ती ने कहा कि इजराइल-फलस्तीन संघर्ष के प्रति दुनिया को जगाने के लिए हमेशा मौत और विनाश की जरूरत पड़ जाती है. मुफ्ती ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “इजराइल और फलस्तीन के बीच रक्तपात समाप्त होने के लिए प्रार्थना करती हूं. शांति कायम हो.” बाद में एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा, “दुर्भाग्यपूर्ण है कि दुनिया को इजराइल-फलस्तीन संघर्ष के प्रति जगाने के लिए ऐसी मौत और विनाश की आवश्यकता होती है. साल-दर-साल निर्दोष फलस्तीनियों की हत्या की जाती है और उनके घरों को नष्ट कर दिया जाता है, तब चुप्पी साधे रखी जाती है.
- 18:26 (IST) 08 Oct 2023संयुक्त राष्ट्र फिलीस्तीन का मसला सुलझाने में विफल रहा: फारूक अब्दुल्ला
श्रीनगर से लोकसभा सदस्य अब्दुल्ला ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र दशकों पुराने फिलीस्तीन मुद्दे को सुलझाने में विफल रहा है. उन्होंने कहा, “अफसोस की बात यह है कि संयुक्त राष्ट्र विफल हो गया है. फलस्तीन मुद्दा इतने लंबे समय से अटका हुआ है और वे इसका समाधान नहीं कर रहे हैं. निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं.”
- 18:23 (IST) 08 Oct 2023इजराइल फिलीस्तीन जंग पर बोले फारूक अब्दुल्ला
नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र फलस्तीन के मुद्दे को सुलझाने में विफल रहा है. आतंकी समूह हमास के इजराइल पर हमला करने के बाद अब्दुल्ला ने यह बात कही है.
अब्दुल्ला ने पत्रकारों से कहा, “जंग हर तरह से बुरा है क्योंकि इससे लोगों का नुकसान होता है. इतने सारे निर्दोष इजराइली मारे गए, इतने सारे निर्दोष फिलीस्तीनी मारे गए. जंग किसी भी समस्या का समाधान नहीं है.”
- 18:19 (IST) 08 Oct 2023इजराइल पर हमले की कांग्रेस ने की निंदा
कांग्रेस ने इजराइल के लोगों पर हमले की निंदा करते हुए रविवार को कहा कि किसी भी तरह की हिंसा कभी कोई समाधान नहीं प्रदान करती और इस पर रोक लगनी चाहिए. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि उनकी पार्टी का हमेशा यह मानना रहा है कि फलस्तीन के लोगों की वैध आकांक्षाएं बातचीत के जरिए जरूर पूरी की जानी चाहिए, वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी इजराइली चिंताओं का भी समाधान सुनिश्चित किया जाना चाहिए.
The Indian National Congress condemns the brutal attacks on the people of Israel. The Indian National Congress has always believed that the legitimate aspirations of the Palestinian people for a life of self-respect, equality and dignity must be fulfilled only through a process…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) October 8, 2023उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इजराइल के लोगों पर नृशंस हमले की निंदा करती है.’’ रमेश ने कहा कि उनकी पार्टी का हमेशा मानना रहा है कि आत्मसम्मान, समानता और गरिमामय जिंदगी की फलस्तीनी लोगों की वैध आकांक्षाएं बातचीत की प्रक्रिया के माध्यम से जरूर पूरी की जानी चाहिए, साथ ही, इजराइल की वैध राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं का भी समाधान सुनिश्चित हो. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘ हिंसा से कभी भी किसी समस्या का समाधान नहीं होता और हिंसा पर रोक लगनी चाहिए.’’
- 18:12 (IST) 08 Oct 2023इजराइल में फंसी नुसरत भरूचा सुरक्षित भारत लौटीं
इजराइल पर हमास के चरमपंथियों के हमले के कारण वहां फंसी हुई अभिनेत्री नुसरत भरूचा रविवार को सुरक्षित भारत वापस आ गयीं. 38 साल की हो चुकी नुसरत दोपहर करीब 2.30 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बाहर निकलीं. भावुक नुसरत भरूचा ने हवाई अड्डे के बाहर बड़ी संख्या में एकत्र मीडियाकर्मियों से उन्हें 'कुछ समय' देने का अनुरोध किया.
नुसरत हाइफा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भाग लेने के लिए इजराइल गईं थीं. यह फिल्म महोत्सव 28 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चला. नुसरत भरूचा को 'प्यार का पंचनामा' सीरीज, 'सोनू के टीटू की स्वीटी' और 'छोरी' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.
- 18:11 (IST) 08 Oct 2023इजराइल में फंसी नुसरत भरूचा सुरक्षित भारत लौटीं
इजराइल पर हमास के चरमपंथियों के हमले के कारण वहां फंसी हुई अभिनेत्री नुसरत भरूचा रविवार को सुरक्षित भारत वापस आ गयीं. 38 साल की हो चुकी नुसरत दोपहर करीब 2.30 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बाहर निकलीं. भावुक नुसरत भरूचा ने हवाई अड्डे के बाहर बड़ी संख्या में एकत्र मीडियाकर्मियों से उन्हें 'कुछ समय' देने का अनुरोध किया.
नुसरत हाइफा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भाग लेने के लिए इजराइल गईं थीं. यह फिल्म महोत्सव 28 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चला. नुसरत भरूचा को 'प्यार का पंचनामा' सीरीज, 'सोनू के टीटू की स्वीटी' और 'छोरी' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.
- 18:08 (IST) 08 Oct 2023लंदन में ब्रिटिश पुलिस ने गश्त बढ़ाई
इजराइल में जारी संघर्ष से संबंधित संदेशों और तस्वीरों के सोशल मीडिया पर साझा करने समेत कई अन्य घटनाओं के बाद स्कॉटलैंड यार्ड ने लंदन में गश्त बढ़ा दी है. प्रतिबंधित संगठन हमास की आतंकवादी गतिविधियों का ‘महिमामंडन’ करने वालों की ब्रिटेन के मंत्री रॉबर्ट जेनरिक द्वारा निंदा किए जाने के बाद शनिवार रात मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने यह बयान दिया. लंदन के मेयर सादिक खान ने चेतावनी दी कि घृणा अपराध बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.
मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने शनिवार शाम को जारी एक बयान में कहा, ‘‘हम विभिन्न घटनाओं से अवगत हैं, जिनमें इजराइल में चल रहे संघर्ष के संबंध में सोशल मीडिया पर साझा किए गए पोस्ट भी शामिल हैं.’’ बयान में कहा गया, “मट्रोपॉलिटन पुलिस ने लंदन के विभिन्न हिस्सों में गश्त बढ़ा दी है... हम किसी भी चिंता को सुनने के लिए भागीदारों और समुदाय के नेताओं के संपर्क में हैं.’’ इसमें कहा गया है कि यदि कोई व्यक्ति अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है, तो उससे पुलिस से संपर्क करने का आग्रह किया गया है.
- 18:07 (IST) 08 Oct 2023लंदन में ब्रिटिश पुलिस ने गश्त बढ़ाई
इजराइल में जारी संघर्ष से संबंधित संदेशों और तस्वीरों के सोशल मीडिया पर साझा करने समेत कई अन्य घटनाओं के बाद स्कॉटलैंड यार्ड ने लंदन में गश्त बढ़ा दी है. प्रतिबंधित संगठन हमास की आतंकवादी गतिविधियों का ‘महिमामंडन’ करने वालों की ब्रिटेन के मंत्री रॉबर्ट जेनरिक द्वारा निंदा किए जाने के बाद शनिवार रात मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने यह बयान दिया. लंदन के मेयर सादिक खान ने चेतावनी दी कि घृणा अपराध बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.
मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने शनिवार शाम को जारी एक बयान में कहा, ‘‘हम विभिन्न घटनाओं से अवगत हैं, जिनमें इजराइल में चल रहे संघर्ष के संबंध में सोशल मीडिया पर साझा किए गए पोस्ट भी शामिल हैं.’’ बयान में कहा गया, “मट्रोपॉलिटन पुलिस ने लंदन के विभिन्न हिस्सों में गश्त बढ़ा दी है... हम किसी भी चिंता को सुनने के लिए भागीदारों और समुदाय के नेताओं के संपर्क में हैं.’’ इसमें कहा गया है कि यदि कोई व्यक्ति अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है, तो उससे पुलिस से संपर्क करने का आग्रह किया गया है.
- 18:02 (IST) 08 Oct 2023पुलिसकर्मी की गोलीबारी में 3 लोगों की मौत
मिस्र के अलेक्जेंड्रिया शहर में रविवार को एक पुलिसकर्मी ने एक पर्यटक स्थल पर इजराइली पर्यटकों को निशाना बनाकर गोलीबारी की, जिससे इजराइल के दो और मिस्र के एक नागरिक की मौत हो गई. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. ‘एक्स्ट्रा न्यूज’ चैनल ने सूत्रों के हवाले से कहा कि यह घटना शहर के ‘पोम्पी पिलर’ पर्यटन स्थल पर हुई. उन्होंने बताया कि घटना में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है. सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध हमलावर को हिरासत में लिया गया है. मिस्र में हुई यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब इजराइल और फलस्तीनी चरमपंथियों के बीच संघर्ष जारी है.
- 17:57 (IST) 08 Oct 2023हमास के बाद हिजबुल्ला ने इजराइल पर किया हमला
लेबनान की आतंकी गुट हिजबुल्ला ने सीरिया में इजराइल के कब्जे वाले गोलन हाइट्स से सटे देश की सीमा पर विवादित इलाके में इजराइल के ठिकानों पर रविवार को कई रॉकेट दागे और गोलाबारी की.
- 17:55 (IST) 08 Oct 2023इजराइल ने सैकड़ों आतंकी मार गिराए
इजराइल के रियर एडमिरल डेनियल हेगारी ने पत्रकारों को बताया कि ‘‘सैकड़ों आतंकवादी’’ मारे गए हैं और कई अन्य को बंधक बना लिया गया है. इजराइल की उत्तरी सीमा पर इस हमले से उसके एक कट्टर शत्रु के युद्ध में शामिल होने का खतरा पैदा हो गया है जिसे ईरान का समर्थन प्राप्त है और उसके पास हजारों रॉकेट होने का अनुमान है.
- 17:53 (IST) 08 Oct 2023इजराइल ने सैकड़ों आतंकी मार गिराए
इजराइल के रियर एडमिरल डेनियल हेगारी ने पत्रकारों को बताया कि ‘‘सैकड़ों आतंकवादी’’ मारे गए हैं और कई अन्य को बंधक बना लिया गया है. इजराइल की उत्तरी सीमा पर इस हमले से उसके एक कट्टर शत्रु के युद्ध में शामिल होने का खतरा पैदा हो गया है जिसे ईरान का समर्थन प्राप्त है और उसके पास हजारों रॉकेट होने का अनुमान है.
- 17:52 (IST) 08 Oct 2023इजराइल-फिलीस्तीन जंग: गाजा में घर छोड़कर भागे लोग
गाजा में सीमा के निकट इजराइली हमलों से बचने के लिए निवासी अपने घरों को छोड़कर भाग गए.
- 17:51 (IST) 08 Oct 2023इजराइल: करीबियों ने मदद की लगाई गुहार
इजराइली टेलीविजन ने बंधक या लापता इजराइलियों के रिश्तेदारों की कई वीडियो प्रसारित की जो अपने प्रियजनों की जान जोखिम में होने के बीच मदद की गुहार लगाते हुए दिखे.
- 17:48 (IST) 08 Oct 2023हमास-इजराइल जंग में हिजबुल्ला भी कूदा
इजराइल पर फिलीस्तीन की आतंकी संगठन हमास के हमले के एक दिन बाद रविवार को लेबनान का आतंकी संगठन हिजबुल्ला ने भी एक विवादित इलाके में इजराइल के तीन ठिकानों पर हमला कर दिया जिससे इस संघर्ष के व्यापक पैमाने पर फैलने की आशंका बढ़ गयी है. हमास के चरमपंथियों ने शनिवार को एक प्रमुख यहूदी अवकाश के दौरान इजराइल पर अप्रत्याशित हमला कर दिया, जिसमें 26 सैनिकों समेत कम से कम 300 लोगों की मौत हो गयी और कई लोगों को बंधक बना लिया गया. हमास पर इजराइल की जवाबी कार्रवाई के बाद गाजा में कम से कम 250 लोगों की मौत हो गयी.
- 17:43 (IST) 08 Oct 2023पुलिसकर्मी की गोलीबारी में 3 लोगों की मौत
मिस्र के अलेक्जेंड्रिया शहर में रविवार को एक पुलिसकर्मी ने एक पर्यटक स्थल पर इजराइली पर्यटकों को निशाना बनाकर गोलीबारी की, जिससे इजराइल के दो और मिस्र के एक नागरिक की मौत हो गई. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. ‘एक्स्ट्रा न्यूज’ चैनल ने सूत्रों के हवाले से कहा कि यह घटना शहर के ‘पोम्पी पिलर’ पर्यटन स्थल पर हुई. उन्होंने बताया कि घटना में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है. सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध हमलावर को हिरासत में लिया गया है. मिस्र में हुई यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब इजराइल और फलस्तीनी चरमपंथियों के बीच संघर्ष जारी है.
- 14:41 (IST) 08 Oct 202314 अक्टूबर तक के लिए इजराइल की सभी उड़ानें रद्द: एयर इंडिया
एयर इंडिया ने इजराइल के तेल अवीव से भारत आने-जाने वाली अपनी सभी उड़ानें 14 अक्टूबर तक के लिए रद्द कर दी है. एयर इंडिया ने रविवार को यह एलान कर किया. इजराइल पर शनिवार को गाजा पट्टी पर नियंत्रण रखने वाले फिलीस्तीन के इस्लामिक गुट (आतंकी संगठन) हमास ने हमला किया था. उसके बाद से इजराइल और फिलीस्तीन क बीच खूनी संघर्ष जारी. इस जंग में अब तक 500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
- 14:40 (IST) 08 Oct 202314 अक्टूबर तक के लिए इजराइल की सभी उड़ानें रद्द: एयर इंडिया
एयर इंडिया ने इजराइल के तेल अवीव से भारत आने-जाने वाली अपनी सभी उड़ानें 14 अक्टूबर तक के लिए रद्द कर दी हैं. एयर इंडिया ने रविवार को यह एलान कर किया. इजराइल पर शनिवार को गाजा पट्टी पर नियंत्रण रखने वाले फिलीस्तीन के इस्लामिक गुट (आतंकी संगठन) हमास ने हमला किया था. उसके बाद से इजराइल और फिलीस्तीन क बीच खूनी संघर्ष जारी. इस जंग में अब तक 500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
- 14:39 (IST) 08 Oct 202314 अक्टूबर तक के लिए इजराइल की सभी उड़ानें रद्द: एयर इंडिया
एयर इंडिया ने इजराइल के तेल अवीव से भारत आने-जाने वाली अपनी सभी उड़ानें 14 अक्टूबर तक के लिए रद्द कर दी है. एयर इंडिया ने रविवार को यह एलान कर किया. इजराइल पर शनिवार को गाजा पट्टी पर नियंत्रण रखने वाले फिलीस्तीन के इस्लामिक गुट (आतंकी संगठन) हमास ने हमला किया था. उसके बाद से इजराइल और फिलीस्तीन क बीच खूनी संघर्ष जारी. इस जंग में अब तक 500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
- 14:30 (IST) 08 Oct 2023गाजा में हमास के खुफिया ठिकानों पर इजराइल ने किया हमला
इजराइली वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने गाजा पट्टी में फिलीस्तीन के आतंकी संगठन हमास के प्रमुख खुफिया ठिकानों पर हमला किया. इजराइल के सेना ने इससे जुड़ा एक वीडियो X (ट्विटर) पर पोस्ट किया है. इजराइली सेना ने बताया कि गाजा पट्टी में आतंकी ठिकानों पर हमला जारी है.
A short while ago, IAF fighter jets struck a compound belonging to the head of the intelligence department in the Hamas terrorist organization.
— Israeli Air Force (@IAFsite) October 8, 2023
The IAF is currently continuing to strike terror targets in the Gaza Strip. pic.twitter.com/uSHsXGFNzz - 14:22 (IST) 08 Oct 2023दक्षिणी इजराइल में बज रहा सायरन, रक्षा बलों ने दी जानकारी
इजराइल रक्षा बलों ने रविवार को एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, "दक्षिणी इजराइल में सायरन बज रहा है"
🚨Sirens sounding in southern Israel🚨
— Israel Defense Forces (@IDF) October 8, 2023 - 14:22 (IST) 08 Oct 2023दक्षिणी इजराइल में बज रहा सायरन, रक्षा बलों ने दी जानकारी
इजराइल रक्षा बलों ने रविवार को एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, "दक्षिणी इजराइल में सायरन बज रहा है"
🚨Sirens sounding in southern Israel🚨
— Israel Defense Forces (@IDF) October 8, 2023 - 14:19 (IST) 08 Oct 2023चीन ने की इजराइल फिलिस्तीन जंग खत्म करने की अपील
इजरायल और फिलिस्तीनी के आतंकी गुट हमास के बीच चल रहे खूनी संघर्ष के कारण गाजा पट्टी में दोनों पक्षों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ. फिलीस्तीन और इजरायल के बीच मौजूदा तनाव और हिंसा में चिंता जाहित करते हुए चीन ने दोनों देशों से शांति बनाने की अपील की. चीन ने रविवार को फिलिस्तीन और इजराइल के बीच जारी जंग को फौरन रोकने, संयम बरतने और नागरिकों की रक्षा के लिए शांति बनाने की अपील की.
- 13:20 (IST) 08 Oct 2023इजरायल ने किया दावा- हमास जंग में 'सैकड़ों आतंकी' ढेर
एपी ने इज़रायल के सैन्य अधिकारी के हवाले से बताया कि गाजा और दक्षिणी इजरायल में हमास आतंकियों के साथ चल रहे मुठभेड़ में "सैकड़ों आतंकवादी" ढेर हो गए और दर्जनों आतंकी पकड़े गए हैं. रियर एडमिरल डेनियल हगारी ( Rear Adm. Daniel Hagari) ने रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि इज़राइल पर आतंकी गुट हमास के हमले के 24 घंटे से अधिक समय बाद सैकड़ों लोगों की मौत हो गई. बंदियों को अवरुद्ध गाजा में वापस ले जाया गया क्योंकि हमास ने 3500 से अधिक दागे थे.
- 13:11 (IST) 08 Oct 2023इजराइल ने 5 आतंकी पकड़े
इजरायली में छिपे 5 आतंकियों की पहचान की गई. इलराइल के डिफेंस फोर्स ने इन आतंकियों को निशाना बनाया और नागरिक इलाकों में उनकी घुसपैठ रोक दी. इजरायली डिफेंस फोर्स ने कहा -हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक हम घुसपैठ कर आए सभी आतंकियों को ढूंढ नहीं लेते और उन्हें जड़ से खत्म नहीं कर देते.
5 terrorists who were hidden in the Zikim Beach in Israeli territory were identified by IDF naval soldiers. They targeted the terrorists and prevented their infiltration into civilian areas.
— Israel Defense Forces (@IDF) October 8, 2023
We will not stop until we find all of the infiltrated terrorists and root them out. - 13:05 (IST) 08 Oct 2023इजराइल में भीषण झड़पों को अंजाम दे रही हमास की मिलिट्री विंग
हमास ने रविवार को कहा कि उसके लड़ाके अभी भी इजराइल के अंदर कई जगहों पर भीषण झड़पों में लगे हुए हैं. हमास की मिलिट्री विंग 'अल कस्माम ब्रिगेड' ने अपने एक बयान में कहा कि गाजा पट्टी की सीमा से सटे कई इलाकों में जंग जारी है.
- 12:54 (IST) 08 Oct 2023जानें क्यों लेबनान आतंकी संगठन हिजबुल्ला फिलीस्तीन के समर्थन में उतरा
इजराइल ने 1967 के पश्चिम एशिया युद्ध के दौरान सीरिया से शीबा फार्म्स का नियंत्रण छीन लिया था, लेकिन लेबनान इस इलाके पर और नजदीकी फार चौबा पर्वतीय क्षेत्र पर अपना दावा जताता है. इजराइल ने 1981 में गोलन हाइट्स पर कब्जा जमाया था.
- 12:52 (IST) 08 Oct 2023लेबनान आतंकी संगठन हिजबुल्ला पर इजराइल का जोरदार पलटवार
इजराइली सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए लेबनानी इलाकों में गोलाबारी की, लेकिन अभी हताहतों के बारे में कोई जानकारी नहीं है. इजराइली सेना ने बताया कि उसने उन इलाकों में गोलाबारी की, जहां लेबनानी सीमा की ओर से हमले किए गए थे.
- 12:51 (IST) 08 Oct 2023लेबनान आतंकी संगठन हिजबुल्ला पर इजराइल का जोरदार पलटवार
इजराइली सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए लेबनानी इलाकों में गोलाबारी की, लेकिन अभी हताहतों के बारे में कोई जानकारी नहीं है. इजराइली सेना ने बताया कि उसने उन इलाकों में गोलाबारी की, जहां लेबनानी सीमा की ओर से हमले किए गए थे.
- 12:49 (IST) 08 Oct 2023हिजबुल्ला ने इजराइली ठिकानों पर किया हमला
लेबनान के आतंकी गुट हिजबुल्ला ने सीरिया में इजराइल के कब्जे वाले गोलन हाइट्स से सटे देश की सीमा पर एक विवादित इलाके में इजराइल के तीन ठिकानों पर रविवार को कई रॉकेट दागे और गोलाबारी की. हिजबुल्ला ने एक बयान में कहा कि ‘‘फिलीस्तीनी विरोध’’ के साथ एकजुटता जताने के लिए ‘‘बड़ी संख्या में रॉकेट और विस्फोटकों’’ का इस्तेमाल कर यह हमला किया गया. उसने बताया कि इजराइली ठिकानों को सीधे निशाना बनाया गया.
- 12:45 (IST) 08 Oct 2023इजराइल को अमेरिका ने दिया समर्थन
मुश्किल वक्त में इजराइल के साथ मजबूती से खड़े होने की बात करते हुए अमेरिकी अधिकारी ने ‘‘हमारी इजराइल के साथ बहुत करीबी साझेदारी है. हम हमेशा इजराइल और अन्य साझेदारों के साथ क्षेत्र में खबरों के बारे में वक्त-वक्त पर खुफिया जानकारी साझा करते हैं. राष्ट्रपति ने अपने दल को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि इजराइल को जिस तरह के भी सहयोग की जरूरत हो, उसे वह मुहैया कराया जाए.’
- 12:44 (IST) 08 Oct 2023जो बाइडन ने इजराइल के प्रधानमंत्री से की बात
राष्ट्रपति बाइडन ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को फोन किया. प्रधानमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह इजराइल के लिए अभूतपूर्व दिन है. अधिकारी के मुताबिक, बाइडन ने इजराइल को पूरा समर्थन देने और सेना तथा खुफिया दलों के बीच करीबी समन्वय पर जोर दिया.
- 12:43 (IST) 08 Oct 2023अमेरिकी राष्ट्रपति ने की कई बैठकें
अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन, विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन समेत अपने राष्ट्रीय सुरक्षा दल के साथ कई बैठकें कीं.
- 12:41 (IST) 08 Oct 2023अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा - भयानक त्रासदी
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मैंने अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार दल दल को मिस्र, तुर्किये, कतर, सऊदी अरब, जॉर्डन, ओमान, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) समेत क्षेत्र के सभी देशों के नेताओं व हमारे यूरोपीय साझेदारों और फिलीस्तीनी प्राधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में रहने का भी निर्देश दिया है.’’ उन्होंने हमले में मारे गए लोगों के संदर्भ में कहा कि यह मानवीय स्तर पर भी एक भयानक त्रासदी है.
- 12:38 (IST) 08 Oct 2023जो बाइडन ने अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार दल को दिया ये निर्देश
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने शनिवार शाम को व्हाइट हाउस से कहा, ‘‘आतंकवादी हमलों के मद्देनजर इजराइल को अपनी और अपने लोगों की रक्षा करने का अधिकार है. यह इजराइल के किसी भी शत्रु के लिए इन हमलों का फायदा उठाने का वक्त नहीं है. दुनिया देख रही है.’’ उन्होंने कहा कि वह जॉर्डन के शाह के संपर्क में हैं और अमेरिकी संसद के कई सदस्यों से भी बात की है. बाइडन ने अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार दल को इजराइली समकक्षों से बातचीत करने का निर्देश दिया है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि इजराइल के पास सभी आवश्यक साधन उपलब्ध हैं.
- 12:35 (IST) 08 Oct 2023इजराइल को अमेरिका का मिला समर्थन
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि इजराइल को अपनी और अपने लोगों की रक्षा करने का अधिकार है. उन्होंने हमास के 'आतंकवादी हमलों’ के जवाब में इजराइल को ‘ठोस और अटूट’ समर्थन देने का आह्वान किया. दुनियां के कई देश इजरइाल के साथ खड़े होने की बात कर रहे हैं. अमेरिका ने इजरइाल के लिए समर्थन में जुटाने और हमास के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई शुरू करने के लिए एक बड़ा कूटनीतिक अभियान शुरू किया.
- 12:34 (IST) 08 Oct 2023इजराइल को अमेरिका का मिला समर्थन
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि इजराइल को अपनी और अपने लोगों की रक्षा करने का अधिकार है. उन्होंने हमास के 'आतंकवादी हमलों’ के जवाब में इजराइल को ‘ठोस और अटूट’ समर्थन देने का आह्वान किया. दुनियां के कई देश इजरइाल के साथ खड़े होने की बात कर रहे हैं. अमेरिका ने इजरइाल के लिए समर्थन में जुटाने और हमास के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई शुरू करने के लिए एक बड़ा कूटनीतिक अभियान शुरू किया.
- 12:32 (IST) 08 Oct 2023इजराइल पर हमास ने दागे 3,500 से अधिक रॉकेट
इजराइली सेना ने बताया कि हमास ने 3,500 से अधिक रॉकेट दागे. गाजा के राफाह शहर में शनिवार देर रात इजराइल के हवाई हमले में एक मकान ढह गया, जिससे वहां रह रहे एक परिवार के 12 सदस्यों की मौत हो गई. उत्तरी जेबालया शहर में एक अन्य हवाई हमले में एक परिवार के 10 सदस्यों की जान चली गई. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मकानों को क्यों निशाना बनाया गया है. गाजा और इजराइल में लड़ाई के बीच फिलीस्तीनियों ने शनिवार रात को वेस्ट बैंक के आसपास के शहरों में प्रदर्शन किया.
- 12:28 (IST) 08 Oct 2023इजराइल पर हमास ने दागे 3,500 से अधिक रॉकेट
इजराइली सेना ने बताया कि हमास ने 3,500 से अधिक रॉकेट दागे. गाजा के राफाह शहर में शनिवार देर रात इजराइल के हवाई हमले में एक मकान ढह गया, जिससे वहां रह रहे एक परिवार के 12 सदस्यों की मौत हो गई. उत्तरी जेबालया शहर में एक अन्य हवाई हमले में एक परिवार के 10 सदस्यों की जान चली गई. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मकानों को क्यों निशाना बनाया गया है. गाजा और इजराइल में लड़ाई के बीच फिलीस्तीनियों ने शनिवार रात को वेस्ट बैंक के आसपास के शहरों में प्रदर्शन किया.
- 12:25 (IST) 08 Oct 2023हमास की युद्ध क्षमताओं को खत्म करने में लगेगा वक्त: बेंजामिन नेतन्याहू
इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार रात को टेलीविजन पर दिए संबोधन में कहा कि इजराइली सेना हमास की युद्ध क्षमताओं को खत्म करने के लिए हरसंभव उपाय का इस्तेमाल करेगी और ‘‘इस काले दिन का बदला लेगी.’’ उन्होंने आगाह किया कि ‘‘इस जंग में वक्त लगेगा. यह मुश्किल होगा.’’ इज़राइली पीएम ने पहले घोषणा की थी कि इजराइल अभी युद्ध कर रहा है. रात होने के बाद गाजा में इजराइली हमले तेज हो गए. बड़े-बड़े विस्फोटों के जरिये कई रिहायशी इमारतें ढहा दी गईं.
- 12:21 (IST) 08 Oct 2023हमास-इजराइल जंग में पहले भी भारी संख्या में हो चुकी है मौतें
हमास-इजराइल के बीच पिछले संघर्षों में गाजा में बड़े पैमाने पर लोगों की मौत और विनाश हुआ था
- 12:19 (IST) 08 Oct 2023हमास हमले के बड़े संघर्ष में तब्दील होने का खतरा
हमास के लड़ाकों ने गाजा में इजराइल के कई नागरिकों और सैनिकों को बंदी बना लिया है. सोशल मीडिया पर इसकी खौफनाक तस्वीरें सामने आई हैं. इस हमले के एक बड़े संघर्ष में तब्दील होने का खतरा पैदा हो गया है.
- 12:18 (IST) 08 Oct 2023इजराइल की जवाबी कार्रवाई में 232 फिलीस्तीनियों की मौत
फिलीस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गाजा पट्टी में इजराइल के हमलों में कम से कम 232 लोग मारे गए हैं और 1,700 से अधिक अन्य घायल हो गए हैं.
- 12:18 (IST) 08 Oct 2023इजराइल की जवाबी कार्रवाई में 232 फिलीस्तीनियों की मौत
फिलीस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गाजा पट्टी में इजराइल के हमलों में कम से कम 232 लोग मारे गए हैं और 1,700 से अधिक अन्य घायल हो गए हैं.
- 12:15 (IST) 08 Oct 2023इजराइल और हमास के बीच खूनी संघर्ष जारी
हमास चरमपंथियों और इजराइली सुरक्षाबलों के बीच मध्यरात्रि के बाद भी मुठभेड़ जारी रही. चरमपंथियों ने दो कस्बों में लोगों को बंधक बना रखा है, जबकि एक अन्य कस्बे में एक पुलिस थाने पर कब्जा कर लिया है. इजराइली मीडिया ने बचाव सेवा अधिकारियों के हवाले से बताया कि हमास के हमले में कम से कम 250 लोगों की मौत हो गई और 1,500 से अधिक अन्य घायल हुए हैं. यह इजराइल में हाल के दशकों में हुए सबसे वीभत्स हमलों में से एक है.
- 12:13 (IST) 08 Oct 2023फिलीस्तीनी आतंकी गुट हमास ने इजराइल के सैकड़ों लोगों की ली जान
हमास के चरमपंथियों ने शनिवार को एक प्रमुख यहूदी अवकाश के दौरान इजराइल पर अप्रत्याशित हमला कर दिया. हमास ने गाजा पट्टी पर एक सीमा बाड़ को विस्फोटकों से उड़ा दिया और उसके बाहर 22 जगहों पर घुसकर हमला किया. कई जगहों पर हमास आतंकी घंटों तक घूमते रहे और इजराइली नागरिकों और सैनिकों की हत्या की. इस आंतकी हमले में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई और कई लोगों को बंधक बना लिया गया.
- 12:05 (IST) 08 Oct 2023इजराइल को भारत का मिला समर्थन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमास उग्रवादियों के हमले के मद्देनजर शनिवार को इजराइल के प्रति एकजुटता व्यक्त की. पीएम मोदी ने इज़राइल पर हुए हमास के हमले को "आतंकवादी हमला" करार देते हुए इसकी निंदा की. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्थिति को लेकर कहा कि उनका देश युद्धरत है. पीएम मोदी ने कहा, "इजराइल में आतंकवादी हमलों की खबर से स्तब्ध हूं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ित परिवारों के साथ हैं. इस कठिन घड़ी में हम इजराइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं."
- 12:04 (IST) 08 Oct 2023इजराइल को भारत का मिला समर्थन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमास उग्रवादियों के हमले के मद्देनजर शनिवार को इजराइल के प्रति एकजुटता व्यक्त की. पीएम मोदी ने इज़राइल पर हुए हमास के हमले को "आतंकवादी हमला" करार देते हुए इसकी निंदा की. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्थिति को लेकर कहा कि उनका देश युद्धरत है. पीएम मोदी ने कहा, "इजराइल में आतंकवादी हमलों की खबर से स्तब्ध हूं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ित परिवारों के साथ हैं. इस कठिन घड़ी में हम इजराइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं."
- 12:03 (IST) 08 Oct 2023इजराइल का हमास पर जोरदार पलटवार
हमास हमले के बाद इजराइल ने जोरदार पलटवार किया. जवाबी कार्रवाई करते हुए इजराइल ने भी गाजा पट्टी पर हवाई हमले किए, जिसमें 230 से अधिक लोग मारे गए. बताया जा रहा है कि भारी संख्या में फिलीस्तीनी घायल भी हुए हैं.
- 11:55 (IST) 08 Oct 2023'हमास' ने इजराइल पर बोला था हमला, हजारों रॉकेट दागे
फिलीस्तीन की आतंकी संगठन हमास ने शनिवार की सुबह इजराइल पर 5000 से ज्यादा रॉकेट दागे. इस आतंकी हमले में अबतक इजराइल के 250 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इजराइल में भारी संख्या में लोग जख्मी भी हुए हैं.