/financial-express-hindi/media/post_banners/oN6gdOLA30lKLCHUAdtS.jpg)
Israel Palestine Tensio: इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने "जंग" की घोषणा करते हुए कहा कि उनका देश अपने दुश्मन से "अभूतपूर्व कीमत" वसूल करेगा. (AP Photo)
Israel-Palestine Conflict Updates: इजराइल में फिलीस्तीन की आतंकी संगठन हमास के हमले में अबतक 250 लोगों की मौत हो चुकी है. हमास आंतकी हमले में 900 से अधिक इजराइली लोग घायल हुए हैं. इजराइल की विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (पहले ट्विटर) पर दी है. फिलीस्तीन और इजराइल के बीच अभी भी जंग जारी है. इजराइल के अस्पतालों में सैकड़ों घायलों का इलाज किया जा रहा है, जिनमें कई की हालत गंभीर है. गाजा पट्टी पर नियंत्रण रखने वाले इस्लामिक गुट हमास के हमले के बाद इजराइल ने जवाबी कार्रवाई की.
रॉयटर्स ने फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया कि इजराइल की जवाबी कार्रवाई पर गाजा में अबतक 230 लोगों की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि 1,610 लोग घायल भी हैं. इज़राइल-फिलिस्तीन जंग को लेकर विश्व के कई देश चिंतित हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले पर दुख जताते हुए कहा कि भारत तेल अवीव (Tel Aviv) के साथ एकजुटता से खड़ा है. बता दें कि तेल अवीव या तेल अवीव-याफो यरूशलेम के बाद इज़राइल का दूसरा सबसे अधिक आबादी वाला शहर है. यह मध्य-पश्चिम इज़राइल में भूमध्यसागरीय तट पर, इज़राइल के सबसे बड़े महानगरीय क्षेत्र गश डैन के भीतर स्थित है, जिसमें इज़राइल की 42% आबादी रहती है.
Also Read: भारत ने क्रिकेट, कबड्डी, बैडमिंटन में जीता गोल्ड, झोली में अबतक आए 107 पदक, पूरी लिस्ट चेक करें
गाजा पट्टी पर नियंत्रण रखने वाले इस्लामिक गुट हमास ने शनिवार की सुबह इज़राइल पर कुछ ही मिनट में हजारों रॉकेट दागे. दर्जनों लड़ाकों ने जमीन, आसमान और समुद्र के माध्यम से कई जगहों पर घुसपैठ की और देश पर कब्ज़ा कर लिया. इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने "जंग" की घोषणा करते हुए कहा कि उनका देश अपने दुश्मन से "अभूतपूर्व कीमत" वसूल करेगा.
मुश्किल वक्त में भारत इजराइल के साथ: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमास उग्रवादियों के हमले के मद्देनजर शनिवार को इजराइल के प्रति एकजुटता व्यक्त की. पीएम मोदी ने इज़राइल पर हुए हमास के हमले को "आतंकवादी हमला" करार देते हुए इसकी निंदा की. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्थिति को लेकर कहा कि उनका देश युद्धरत है. पीएम मोदी ने कहा, "इजराइल में आतंकवादी हमलों की खबर से स्तब्ध हूं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ित परिवारों के साथ हैं. इस कठिन घड़ी में हम इजराइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं."
इजराइल में रह रहे 18,000 भारतीयों से सतर्क रहने की अपील
इजराइल के दक्षिण में अभूतपूर्व जंग जैसे हालात को देखते हुए शनिवार को भारतीय दूतावास ने सभी भारतीय नागरिकों को “सतर्क रहने” और “सुरक्षा नियमों का पालन” करने की सलाह दी है. इजराइल पर आतंकवादी संगठन हमास के हमले में अबतक 100 लोगों की मौत हो चुकी है और इस आतंकी हमले में 900 से अधिक लोग घायल हुए हैं. दूतावास ने अपनी गाइडलाइन में कहा, “इजराइल में वर्तमान स्थिति को देखते हुए, इजराइल में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध किया जाता है कि वे सतर्क रहें और स्थानीय अधिकारियों की सलाह के अनुसार सुरक्षा नियमों का पालन करें. कृपया सावधानी बरतें, अनावश्यक आवाजाही से बचें और सुरक्षित स्थलों के करीब रहें.” यह नसीहत अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगु, मलयाली और कन्नड़ भाषाओं में जारी किया गया है. दूतावास की वेबसाइट पर दिए गए विवरण के अनुसार, इजराइल में लगभग 18,000 भारतीय नागरिक हैं, जिनमें मुख्य रूप से इजराइली बुजुर्गों, हीरा व्यापारियों, आईटी पेशेवरों और छात्रों की देखभाल करने के लिए नियुक्त लोग शामिल हैं. इजराइल में भारतीय मूल के लगभग 85,000 यहूदी भी हैं जो पचास और साठ के दशक में भारत से इजराइल गए थे.
इजराइल फिलीस्तीन जंग के कारण दिल्ली से तेल अवीव की उड़ानें रद्द
इजराइल के तेल अवीव पर शनिवार को हमास आतंकवादियों के हमला करने के बाद एयर इंडिया ने नयी दिल्ली से वहां जाने वाली उड़ान रद्द कर दी. एयरलाइन तेल अवीव के लिए 5 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करती है. ये उड़ानें- सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार और रविवार को होती हैं. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शनिवार को नयी दिल्ली से तेल अवीव के लिए उड़ान संख्या एआई 139 और वापसी की उड़ान एआई 140 को रद्द कर दिया गया है. उड़ान एआई 139 भारतीय समय अनुसार शनिवार दोपहर 3.35 बजे रवाना होनी थी और तेल अवीव से वापसी की उड़ान इजराइल के समय अनुसार रात 10.10 बजे थी. दिल्ली और तेल अवीव में लगभग 2.30 घंटे का अंतर है. एयर इंडिया के प्रवक्ता के अनुसार, यात्रियों को उनकी जरूरत के अनुसार पूरा सहयोग किया जा रहा है.