scorecardresearch

Israel Palestine War: हमास के हमले और इजरायली पलटवार में अब तक 2200 से ज्यादा की मौत, हवाई हमलों से गाजा में भारी तबाही

Israel Palestine Conflict News: जंग में अब तक 2,200 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका, इनमें 1200 से ज्यादा इजरायली और करीब 1000 फिलिस्तीनी शामिल.

Israel Palestine Conflict News: जंग में अब तक 2,200 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका, इनमें 1200 से ज्यादा इजरायली और करीब 1000 फिलिस्तीनी शामिल.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Israel Palestine Conflict: हमास के हमले के बाद इजरायल, फिलिस्तीन की जंग

Israel Gaza Conflict News: इजरायल के हवाई हमले में तबाह गाजा पट्टी का जबालिया इलाका. शनिवार को हमास के आतंकी हमले के बाद से इजरायल ने फिलिस्तीनी इलाकों पर हवाई हमले तेज कर दिए हैं. (Photo: AP/PTI)

Israel-Palestine News: आतंकवादी संगठन हमास के हमले के जवाब में इजरायल का फिलिस्तीन पर पलटवार लगातार जारी है. इस लड़ाई में मारे गए लोगों की तादाद अब तक 2,200 से ज्यादा हो चुकी है. इनमे 1,200 से ज्यादा इजरायली और करीब 1000 फिलिस्तीनी शामिल हैं. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इजरायली हमले शुरू होने के बाद से 1055 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि 5184 लोग घायल हो चुके हैं. इजरायली रक्षा मंत्रालय गाज़ा पट्टी को चारों तरफ से घेर कर उसकी सारी सप्लाई काटने का एलान कर चुका है. इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा है कि वे हमास के हमले का ऐसा जवाब देंगे, जिससे पूरे इलाके का नक्शा बदल जाएगा.

लेबनान से दागी गई मिसाइल, इजरायली सेना ने दिया जवाब

इस बीच इजरायली सेना ने कहा है कि उसकी एक पोस्ट पर पड़ोसी देश लेबनान से एक एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल दागी गई, जिसके बाद उसने लेबनान पर भी हमला कर दिया है. गाजा पट्टी की सीमाओं को इजरायली सैनिकों ने चारों तरफ से घेर रखा है. इजरायल ने अपने एलान के मुताबिक गाज़ा में बिजली, पानी, खाने-पीने की चीजों से लेकर दवाओं तक सभी जरूरी चीजों की सप्लाई काट दी है. फिलिस्तीनी अधिकारियों के मुताबिक गाज़ा में पावर सप्लाई किसी भी वक्त बंद हो सकती है. साथ ही हमलों में घायल हुए लोगों के लिए इलाज का इंतजाम कर पाना भी लगातार मुश्किल होता जा रहा है.

Advertisment

Also read : Adani Ports: अडानी पोर्ट्स 1 साल के लो से 110% मजबूत, आगे भी रहेगी तेजी, ब्रोकरेज ने दिया है 1010 रुपये का टारगेट

150 इजरायली अब भी हमास के कब्जे में

यह भी बताया जा रहा है कि करीब 150 इजरायली अब भी हमास के कब्जे में हैं, जिन्हें उसने बंधक बना रखा है. हमास ने पहले धमकी दी थी कि अगर गाजा पट्टी में आम नागरिकों को निशाना बनाया गया तो वो बंधकों को मार डालेगा. लेकिन इजरायल ने इस धमकी के बावजूद गाजा में ताबड़तोड़ हवाई हमले करके दर्जनों इमारतों को जमींदोज़ कर दिया है. तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इजरायल अब गाज़ा पट्टी में किसी भी वक्त जमीनी हमला कर सकता है.

इजरायल के साथ खड़ा है भारत पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात करके कहा कि "भारत के लोग इस कठिन समय में इजरायल के साथ एकजुटता से खड़े हैं." पीएम मोदी ने कहा कि "भारत हर तरह के आतंकवाद की पूरी ताकत से कड़ी निंदा करता है."

भारतीय नागरिकों के लिए हेल्पलाइन

इस बीच रामल्ला में भारत के प्रतिनिधि कार्यालय ने भारतीय नागरिकों के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. रिप्रेजेंटेटिव ऑफिस ऑफ इंडिया की तरफ से सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में कहा गया है, "सुरक्षा से जुड़े मौजूदा हालात के मद्देनजर फिलिस्तीन में भारतीय नागरिक किसी भी आपात स्थिति या आवश्यक सहायता के लिए 24 घंटे जारी आपातकालीन हेल्पलाइन पर सीधे भारत के प्रतिनिधि कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं."

मिस्र ने फिलिस्तीनियों का पलायन रोकने के लिए कदम उठाया

गाजा के अधिकारियों और मिस्र के सुरक्षा सूत्रों ने कहा है कि मिस्र गाजा पट्टी से अपने सिनाई प्रायद्वीप में बड़े पैमाने पर पलायन को रोकने के लिए कदम उठा रहा है. क्योंकि मंगलवार को इजरायली बमबारी ने फिलिस्तीनी क्षेत्र से बाहर निकलने के मुख्य रास्तों को बंद कर दिया है. मिस्र ने इजरायल से यह अपील भी की है कि वो आम नागरिकों को जंग वाले इलाकों से बाहर निकलने के लिए सुरक्षित रास्ता मुहैया कराए. हालांकि अब तक ऐसी कोई खबर नहीं है कि इजरायल ऐसा करने वाला है.

Also read: India vs Afghanistan, World Cup 2023: विराट कोहली बनाम नवीन-उल-हक, IPL विवाद के बाद पहली बार आमने-सामने

अमेरिका कर रहा इजरायल की मदद

अमेरिका ने कहा है कि विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन जल्द ही इजरायल की यात्रा करेंगे. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने इस मुश्किल वक्त में इजरायल का पूरा समर्थन करने की जरूरत पर भी जोर दिया है. इस बीच, जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला ने कहा है कि फिलिस्तीनियों को जब तक उनका अलग देश हासिल नहीं हो जाता, तब तक इस इलाके में स्थिरता या शांति बहाल नहीं हो पाएगी.

Middle East Israel Narendra Modi