scorecardresearch

Israel-Palestine War: इजराइल और हमास के बीच तीसरे दिन जंग जारी, अबतक 1100 से अधिक लोगों की मौत, फुल अपडेट

Israel-Palestine Tension: इजराइल और फिलीस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच जंग लगातार तीसरे दिन भी जारी है. दोनों देशों के बीच जारी खूनी संघर्ष में अबतक 1100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है औऱ हजारों की संख्या में लोग जख्मी हुए हैं.

Israel-Palestine Tension: इजराइल और फिलीस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच जंग लगातार तीसरे दिन भी जारी है. दोनों देशों के बीच जारी खूनी संघर्ष में अबतक 1100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है औऱ हजारों की संख्या में लोग जख्मी हुए हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Israel Palestine Conflict | Israel Palestine Tension | Israel Palestine War | Israel Hamas Conflict | Israel Hamas Tension | Israel Hamas War | Israel Hamas Conflict at Gaza

Israel Palestine Conflict: इजराइल और फिलीस्तीन के आंतकी संगठन के बीच जंग जारी है. (AP Photo)

Israel-Palestine Conflict Updates: इजराइल और फिलीस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच जंग लगातार तीसरे दिन भी जारी है. दोनों देशों के बीच जारी खूनी संघर्ष में अबतक 1100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है औऱ हजारों की संख्या में लोग जख्मी हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस जंग में फिलीस्तीन के आंतकी संगठनों ने गाजा में 130 से अधिक इजराइलीयों बंधक बना रखा है. बंधकों में इजराइली सेना के जवान और लोग शामिल हैं. फिलीस्तीन के आंतकी गुट ने शर्त रखा है कि जब तक इजरायल में सभी इस्लामिक आतंकियों को छोड़ा नहीं जाता, तब तक बंधकों को भी नहीं छोड़ा जाएगा. गाजा में 7 से 8 जगहों पर इजराइल-हमास के बीच जंग जारी है.

इजराइल हमास जंग में एक भारतीय महिला घायल: परिजन का दावा

खबर है कि जंग में घायल हुए हजारों लोगों में एक भारतीय महिला भी शामिल है. भारतीय महिला के परिजन का दावा है कि जब यह हुआ तब वह अपने पति के साथ वीडियो कॉल पर थी.

Advertisment

Also Read: Titan Company: हर बिजनेस में मजबूत ग्रोथ जारी, निवेश का सही मौका, 3795 रुपये तक जा सकता है ये मल्टीबैगर शेयर

हमास ने कहा कि उसने इजराइल के कब्जे और गाजा की नाकाबंदी के कारण फलस्तीनियों की बढ़ती पीड़ा के जवाब में यह हमला किया है. हमास के बंदूकधारियों ने घंटों तक उत्पात मचाया, सड़कों पर लाशें बिछा दीं और एक संगीत महोत्सव में शामिल हुए लोगों पर भी कहर बरपाया. बचाव सेवा जाका ने बताया कि उसने संगीत महोत्सव से करीब 260 शव बरामद किए हैं और यह संख्या बढ़ने की आशंका है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इजराइल ने अपनी मृतक संख्या में इनमें से कितने शव शामिल किए हैं.

इस हमले के जवाब में इजराइल ने अभी तक गाजा में 800 से अधिक ठिकानों को निशाना बनाया और बेत हानून शहर में हवाई हमलों में ज्यादातर इमारतें जमींदोज कर दी. इजराइल के रियर एडमिरल डेनियल हेगारी ने पत्रकारों को बताया कि हमास हमलों के मंच के रूप में इस शहर का इस्तेमाल कर रहा था. अभी हताहतों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है और शहर के ज्यादातर लोगों के पहले ही भाग जाने की संभावना है. दोनों पक्ष के नागरिक इस संघर्ष की भारी कीमत अदा कर रहे हैं.

इजराइली सेना ने गाजा के समीप कम से कम पांच शहरों को खाली कराया है. इजराइल के एक केंद्रीय पुलिस थाने के बाहर डीएनए नमूने देने के लिए लोगों की लंबी कतार देखी गयी ताकि उनके परिवार के लापता सदस्यों की पहचान में मदद मिल सके. संयुक्त राष्ट्र ने बताया कि रविवार देर रात तक इजराइली हवाई हमलों में गाजा में 159 मकान नेस्तनाबूद कर दिए गए और 1,210 अन्य मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

गाजा के विस्थापित लोगों की संख्या 1,23,000 से ज्यादा पहुंच गयी है. संयुक्त राष्ट्र की फलस्तीनी शरणार्थियों की एक एजेंसी ने कहा कि एक स्कूल को सीधा निशाना बनाया गया जिसमें 225 से अधिक लोगों ने शरण ली हुई थी. कई इजराइली मीडिया संगठनों ने बचाव सेवा के अधिकारियों के हवाले से बताया कि इजराइल में 44 सैनिकों समेत कम से कम 700 लोगों की मौत हो गयी है.

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 78 बच्चों और 41 महिलाओं समेत 413 लोगों की मौत हो गयी है. दोनों पक्षों के करीब दो-दो हजार लोग घायल हुए हैं. इजराइल के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने 400 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है और कई अन्य को बंधक बना लिया है. उत्तरी इजराइल में लेबनान के हिजबुल्ला आतंकवादी समूह के साथ गोलाबारी से इस संघर्ष के व्यापक पैमाने पर फैलने की आशंका बढ़ गयी है.

हिजबुल्ला ने सीमा पर एक विवादित इलाके में रविवार को इजराइली ठिकानों पर रॉकेट दागे और बदले में इजराइल ने भी ड्रोन हमले किए. इजराइली सेना ने बताया कि मुठभेड़ के बाद स्थिति शांत है. इजराइल की सुरक्षा कैबिनेट ने ‘‘अहम सैन्य कदमों’’ को मंजूरी दे दी है. अभी इन कदमों को परिभाषित नहीं किया गया है लेकिन युद्ध की घोषणा सेना और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को व्यापक जनादेश देती प्रतीत होती है.

गाजा में बंधकों की उपस्थिति ने इजराइल की जवाबी कार्रवाई को जटिल बना दिया है, इजराइल ने पहले भी बंधक नागरिकों को वापस लाने के लिए भारी आदान-प्रदान किया है. मिस्र के एक अधिकारी ने बताया कि इजराइल ने बंधकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काहिरा से मदद मांगी है. मिस्र ने दोनों पक्षों से संभावित संघर्ष विराम के बारे में भी बात की है लेकिन इजराइल अभी ‘‘इस चरण पर’’ संघर्ष विराम के लिए तैयार नहीं है. वहीं, वेस्ट बैंक के आसपास रविवार को इजराइली सैनिकों के साथ झड़प में छह फलस्तीनी मारे गए.

Israel