scorecardresearch

विजय माल्या की कंपनी के शेयर न खरीदें, इनकम टैक्स ​डिपार्टमेंट ने जारी की चेतावनी

कर्ज वसूली अथॉरिटी यूआरबीबीएल में माल्या के 41,52,272 शेयरों को 30 अक्टूबर को ई-नीलामी करने जा रही है. (Reuters)

कर्ज वसूली अथॉरिटी यूआरबीबीएल में माल्या के 41,52,272 शेयरों को 30 अक्टूबर को ई-नीलामी करने जा रही है. (Reuters)

author-image
IANS
New Update
IT department warns not to buy vijay mallya company shares, Vijay Mallya, Vijay Mallya's Company shares auctions, URBBL Stocks, Kingfisher Airlines, UBL

कर्ज वसूली अथॉरिटी यूआरबीबीएल में माल्या के 41,52,272 शेयरों को 30 अक्टूबर को ई-नीलामी करने जा रही है. (Reuters)

IT department warns not to buy vijay mallya company shares, Vijay Mallya, Vijay Mallya's Company shares auctions, URBBL Stocks, Kingfisher Airlines, UBL कर्ज वसूली अथॉरिटी यूआरबीबीएल में माल्या के 41,52,272 शेयरों को 30 अक्टूबर को ई-नीलामी करने जा रही है. (Reuters)

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लोगों को आगाह है कि वे भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या की कंपनी के 41 लाख शेयरों को ना खरीदें, जिसकी कर्ज वसूली अथॉरिटी-2 ई-नीलामी के लिए 30 अक्टूबर को बिक्री कर रही है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

Advertisment

आईटी अधिकारी एन. राठी ने बताया, "हम लोगों को माल्या की कंपनी यूनाइटेड रेसिंग एंड ब्लडस्टॉक ब्रीडर्स लि. (यूआरबीबीएल) के शेयरों को खरीदने के पहले सावधानी बरतने की सलाह देते हैं. साथ ही ई-नीलामी में इसकी खरीदारी वे खुद की जोखिम पर करें, क्योंकि ये (शेयर) टैक्स चोरी के मामले में हमारे पास (कस्टडी में) है."

अथॉरिटी यूआरबीबीएल में माल्या के 41,52,272 शेयरों को 30 अक्टूबर को ई-नीलामी करने जा रही है, ताकि उसके द्वारा 17 बैंकों के कंसोर्टियम से अपने बंद हुए किंगफिशर एयरलाइंस के लिए 2008 से 2012 के बीच लिए गए कर्ज की वसूली की जा सके.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के प्रधान मुख्य आयुक्त (कनार्टक और गोवा सर्किल) राठी ने कहा, "इन शेयरों की बिक्री या ट्रांसफर आयकर अधिनियम 1961 की धारा 281 का उल्लंघन है. इसलिए ऐसे शेयरों को जो भी व्यक्ति खरीदे वह इसे अपने जोखिम पर खरीदेगा."