scorecardresearch

जेफ बेजोस 200 अरब डॉलर की संपत्ति वाले दुनिया के पहले शख्स, एलन मस्क की भी बढ़ी दौलत

अमेजन (Amazon) के फाउंडर व सीईओ जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की दौलत ने 200 अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है.

अमेजन (Amazon) के फाउंडर व सीईओ जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की दौलत ने 200 अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है.

author-image
Bloomberg
एडिट
New Update
jeff bezos becomes world's first person with 200 billion dollar net worth, elon musk wealth tops 100 billion dollar mark

Image: Reuters

jeff bezos becomes world's first person with 200 billion dollar net worth, elon musk wealth tops 100 billion dollar mark अमेजन के शेयरों के बुधवार को रिकॉर्ड हाई पर पहुंच जाने के कारण बेजोस की दौलत में भी इजाफा हुआ. Image: Reuters

अमेजन (Amazon) के फाउंडर व सीईओ जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की दौलत ने 200 अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है. भारतीय करेंसी में आंकें तो यह लगभग 14859.30 अरब रुपये होती है. ब्लूमबर्ग बिलियेनियर इंडेक्स के मुताबिक, अमेजन के शेयरों के बुधवार को रिकॉर्ड हाई पर पहुंच जाने के कारण बेजोस की दौलत में भी इजाफा हुआ और वह 200 अरब डॉलर संपत्ति वाले दुनिया के पहले शख्स बन गए.

Advertisment

इस बीच टेस्ला इंक के शेयरों में उछाल आने से कंपनी के फाउंडर एलन मस्क (Elon Musk) की दौलत 101 अरब डॉलर हो गई है. फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग अगस्त माह की शुरुआत में 100 अरब डॉलर के क्लब में शामिल हुए थे. बुधवार को उनकी दौलत में 8.5 अरब डॉलर का इजाफा हुआ.

809 अरब डॉलर बढ़ी टॉप 500 अमीरों की दौलत

बता दें कि इस साल दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों की संपत्ति 809 अरब डॉलर बढ़ी है. वैश्विक स्तर पर फैली कोरोनावायरस महामारी के कारण एक ओर जहां जीडीपी में रिकॉर्ड गिरावट आई और लाखों लोगों के रोजगार गए, वहीं 500 टॉप अमीरों की दौलत में जनवरी से अब तक 14 फीसदी का इजाफा हुआ है. Elon Musk की दौलत में इस साल 73.6 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. वहीं बेजोस की संपत्ति 87.1 अरब डॉलर बढ़ी है.

टूटा शकुंतला देवी का रिकॉर्ड, हैदराबाद का 20 साल का यह युवा बना सबसे तेज मानव कैलकुलेटर

मुकेश अंबानी की संपत्ति 22.5 अरब डॉलर बढ़ी

अकेले अमेरिका के ही टेक बिजनेसमैन ऐसे नहीं है, जिनकी संपत्ति में भारी वृद्धि हुई है. भारत के मुकेश अंबानी इस माह दुनिया के टॉप 5 अमीर लोगों में शामिल होने वाले पहले एशियाई बने. इस साल उनकी सपंत्ति 22.5 अरब डॉलर (लगभग 1671.67 अरब रु) बढ़ी. इसके पीछे उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के टेक कारोबार में फेसबुक व सिल्वर लेक जैसी कंपनियों की ओर से किया गया हालिया निवेश सबसे बड़ी वजह रहा. इस वक्त मुकेश अंबानी दुनिया के 7वें सबसे अमीर शख्स हैं और उनकी संपत्ति 81.1 अरब डॉलर है.

चीन के अरपबति भी नहीं पीछे

इस साल चीन के टेक बिलियेनियर्स की संपत्ति भी बढ़ी है. Tencent Holdings Ltd. के सीईओ पोनी मा की दौलत में इस साल 16.6 अरब डॉलर का बढ़ोत्तरी हुई और अब उनकी दौलत 55.2 अरब डॉलर है. वहीं अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड के जैक मा और NetEase Inc. के विलियम डिंग की दौलत 12 अरब डॉलर से ज्यादा बढ़ी. इसके बाद दोनों की कुल संपत्ति क्रमश: 58.9 अरब डॉलर और 30.8 अरब डॉलर हो गई है.

Elon Musk Jeff Bezos Amazon Mukesh Ambani