scorecardresearch

First Republic Bank को बचाने की कोशिशें नाकाम, रेगुलेटर्स ने बैंक को किया जब्‍त, जेपी मॉर्गन ने खरीद लिया

First Republic Bank News: जेपी मॉर्गन चेस ने फर्स्ट रिपब्लिक बैंक को खरीद लिया है और बैंक के सभी डिपॉजिट और अधिकांश संपत्तियों को अपने कंट्रोल में ले लिया है.

First Republic Bank News: जेपी मॉर्गन चेस ने फर्स्ट रिपब्लिक बैंक को खरीद लिया है और बैंक के सभी डिपॉजिट और अधिकांश संपत्तियों को अपने कंट्रोल में ले लिया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
First Republic Bank

Banking Crisis: संकट में जूझ रहे फर्स्ट रिपब्लिक बैंक को बचाने की सभी कोशिशें नाकाम हो गई हैं.

JP Morgan Buys First Republic Bank: संकट में जूझ रहे फर्स्ट रिपब्लिक बैंक को बचाने की सभी कोशिशें नाकाम हो गई हैं. कैलिफोर्निया नियामक ने फर्स्ट रिपब्लिक बैंक को जब्त कर लिया है. वहीं, जेपी मॉर्गन चेस ने फर्स्ट रिपब्लिक बैंक को खरीद लिया है और बैंक के सभी डिपॉजिट और अधिकांश संपत्तियों को अपने कंट्रोल में ले लिया है. फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉर्प (FDIC) ने यह जानकारी दी. एफडीआईसी ने कहा कि कैलिफोर्निया के नियामकों ने फर्स्ट रिपब्लिक को बंद कर दिया है और इसे रिसीवर के रूप में नियुक्त किया है. फर्स्ट रिपब्लिक बैंक पिछले दो महीने में विफल होने वाला तीसरा प्रमुख अमेरिकी बैंक है.

Wipro Share Buyback: विप्रो का सबसे बड़ा बायबैक ऑफर, क्या कमजोर आउटलुक के बीच 19% प्रीमियम पर बेच दें शेयर

बैंक की कुल संपत्ति 229.1 बिलियन डॉलर

Advertisment

8 राज्यों में फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के 84 ऑफिस जेपी मॉर्गन चेस बैंक की ब्रॉन्‍च के रूप में फिर से खुलेंगे. फर्स्ट रिपब्लिक बैंक की कुल संपत्ति 13 अप्रैल तक 229.1 बिलियन डॉलर थी. वहीं कुल जमा राशि 103.9 बिलियन डॉलर थी. ऑल फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के डिपॉजिटर जेपी मॉर्गन चेस बैंक, नेशनल एसोसिएशन के डिपॉजिटर बन जाएंगे. डिपॉजिटर्स को उनके अकाउंट के पूरा एक्सेस भी मिलेगा. बता दें कि सैन फ्रांसिस्को स्थित फर्स्ट रिपब्लिक मार्च की शुरुआत से संकट का सामना कर रहा था और ऐसा माना जा रहा था कि बैंक ज्यादा वक्त तक एक स्वतंत्र संस्था के रूप में सस्‍टेन नहीं कर सकता है.

कैलिफोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल प्रोटेक्शन एंड इनोवेशन (डीएफपीआई) ने सोमवार को कहा कि उसने फर्स्ट रिपब्लिक बैंक को बंद कर दिया है और जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी और नेशनल एसोसिएशन को अपनी संपत्ति बेचने के लिए एक सौदे पर सहमति जता दी है. जेपी मॉर्गन बैंक पीएनसी फाइनेंशियल सर्विसेज ग्रुप और सिटिजंस फाइनेंशियल ग्रुप इंक सहित कई इच्छुक खरीदारों में से एक था, जिन्होंने अमेरिकी नियामकों द्वारा चलाई जा रही नीलामी में रविवार को अंतिम बोली लगाई थी.

TechM vs Wipro: आईटी सेक्‍टर का फ्लॉप शो जारी, किस शेयर में निवेश को लेकर कैसे बनाएं स्‍ट्रैटेजी

बैंक को बचाने की हुई थी कोशिशें

फर्स्ट रिपब्लिक बैंक को डूबने से बचाने के लिए 16 मार्च को अमेरिका के 11 बड़े बैंक आगे आए थे. इन बैंकों ने फर्स्ट रिपब्लिक में 30 बिलियन डॉलर (करीब 2.5 लाख करोड़ रुपए) के निवेश की बात कही थी, ताकि डिपॉजिटर्स को पैसे निकालने में दिक्कत न हो. 11 बैंकों में जेपी मॉर्गन, सिटीग्रुप, बैंक ऑफ अमेरिका, वेल्स फार्गो, मॉर्गन स्टेनली, US बैंकॉर्प, ट्रुइस्ट फाइनेंशियल, PNC फाइनेंशियल शामिल थे. सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक की विफलता के बाद 2 महीने से भी कम समय में बंद होने वाला तीसरा बैंक है.

फर्स्ट रिपब्लिक बैंक को पिछले कुछ सालों में कई बार खरीदा और बेचा गया है. मेरिल लिंच एंड कंपनी ने 2007 में 1.8 बिलियन डॉलर में फर्स्ट रिपब्लिक का अधिग्रहण किया था. 2009 में मेरिल लिंच को खरीदने के बाद ओनरशिप बैंक ऑफ अमेरिका के पास आ गई थी. 2010 में 1.86 बिलियन डॉलर में जनरल अटलांटिक और कॉलोनी कैपिटल समेत अन्य इन्वेस्टमेंट फर्म्स ने इसे खरीद लिया और इसे पब्लिक कर दिया.

Banking Sector Jp Morgan